एक खबर जाम गांव (m) शराब दुकान हटाने और बन्द करने के लिए सांसद विजय बघेल जी और उनके समर्थक खेमलाल साहू ,लोकमनी चंद्राकर,लालेश्वर साहू ,(मोनू साहू जिला पंचायत सदस्य)हर्षा चंद्राकर, राजा पाठक बसन्त चंद्राकर पुरषोतम तिवारी ,आशीष शर्मा ,कुणाल वर्मा,रवि सेंगर,पोषण वर्मा ,रवि ठाकुर व अन्य सेंकडो भाजपाई कार्यकत्ता ,के साथ धरने पर बैठे। पूरे जिले लॉक डाउन चल राहा है जिसके कारण सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद है आस पास के इलाकों में शराब दुकाने बन्द होने के कारण जाम गांव m में शराब पीने वाले में भारी संख्या में आ रहे थे जिसके कारण इस छेत्र में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा हो गया है। भाजपाई धरने से पहले सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में रैली के साथ शराब दुकान बंद करो का नारा लगाते हुए पहुंचे। पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों को शनिदेव मंदिर के पास रोकने का प्रयास किया । लेकिन पुलिस द्वारा लगाए रस्सी को फाँदकर अंग्रेजी शराब दुकान के पास पहुंचे। इस दौरान कई लोगो ने मौके का फायदा उठाकर शराब लूटने का प्रयास भी किया। जिस पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। कुछ देर बाद दोनों शरा...