सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोहंदी पाट से पुल चोरी_पूर्व विधायक राजेंद्र राय

Vinod meghwaniएक खबर gundardih ( Vinod meghwani ) पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने 4पुल चोरी होने की शिकायत की पुल निर्माण के लिए राज्य शासन ने दो करोड़ अनिस लाख रुपए मंजूर हुआ था चार पुल बनने थे पर पुल नहीं बना ।पुल के रूपये कहां गए ये जांच का विषय है।गुंडरदेही । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् मोहंदीपाट से देवरी मार्ग में पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने अर्जुदा थाना में 4 नग पुल चोरी की रिपोर्ट लिखवाएं थे और निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई थी । शिकायत के आधार पर अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे जहां ग्रामीणों ने बताया कि 4 नग पुल की स्वीकृति हुई थी जिसको एसडीओ प्रभाकर गजभिए एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता बसंत पटेल के द्वारा पुल निर्माण नहीं कराया बल्कि केंद्र सरकार को राशि वापस भेज दिया था । जांच अधिकारी के समक्ष ग्रामीणों एवं शिकायतकर्ता ने बताया 6 मीटर का पुल 20 साल पहले बना है जिसके बाजू मुख्य मार्ग पर 6 मीटर पुल की अधिकारी आवश्यकता है । में की लापरवाही के चलते पुल निर्माण नहीं किया गया जबकि बरसात में लगभग 4 फीट पानी सड़क

जुमेटो की ड्रेस में लूट,,,

Vinod meghwaniसावधान,,,,सावधान,,,,जुमेटो,,की आड़,,,,में ,,,,लूट,,,,,, एक खबर ,,,विनोद मेघवानी नया तरीका लूटने का,,,आप के पास जुमेटों,,,का शर्ट,, पहने युवक आएगा ,,, कहेगा,,,,, सर आप का ऑडर लाया हु।,,,आप चौंक जाएंगे आप कहेंगे नही हमने कोई ऑडर नही किया,,,तो आपको,,,आप का ही फोन,,नंबर बताएगा,,,,आप बोलेंगे,,, नही हमने कोई,,, ऑडर नही,,,किया ,तो आप को बोलेगा,,,,ऑडर कैंसल कर राहा हु ,,,आपके मोबाइल पर ,,ओपीडी,,,आया हे बता दे,,, उस ऑडर कैंसल के,,,नाम पर आपके खाते से पैसा ,, उड़ जायेगा,,,सावधान रहे

पाकिस्तान में अल्पसख्यकों पर ज़ुल्म ओर ,,,सयुक्त संघ ,,खामोश,है

Vinod meghwani पाकिस्तान मे अल्पख्यों पे बहुत जुल्म होते है । क्या सयुक्त। संघ मानव अधिकार को ये दिखाई नहीं देता क्यो चुप है आयोग ,,, क्यों चूप इंडिया की स्कुयलर टीम भारत के उच्चायोग को सयुक्त संघ के सामने अपने विचार रखने होंगे

ईस्ट इंडिया कंपनी को अंग्रेजों ने नही ,, फ्रांसियों,, ने बनाया था _ एक खबर

Vinod meghwaniएक खबर (vinod Meghwani) ईस्ट इंडिया कंपनी को,,,,अग्रेजों ने नही,,,,, फ्रांसीसियों,,,ने बनाया था,,,भारत का इतिहास सामान्य अध्ययन फ्रांसीसियों ने पूर्व में व्यापार करने के लिए 1664 ई. में एक फ्रेंच ईस्ट इण्डिया कम्पनी का निर्माण किया। इसका नाम कम्पनी इन्डेसेओरियंतलेस था। इस कम्पनी के निर्माण में लुई-चौदहवें के मन्त्री कोलबर्ट ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी। सम्राट् लुई ने कम्पनी को एक चार्टर प्रदान किया। जिसके अनुसार 50 वर्ष तक कम्पनी को मेडागास्कर से पूर्व भारत तक व्यापार का एकाधिकार प्राप्त हो गया। कम्पनी को मेडागास्कर और समीपवर्ती टापू भी प्रदान किये गये। कम्पनी की स्थापना फ्राँस के मंत्री कोलबर्ट के प्रयास से हुई। प्रबन्धकारिणी के रूप में 21 संचालकों की एक समिति बनायी गई। कम्पनी की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए लुई ने कम्पनी को 30,00,000 लिवर ब्याज रहित प्रदान किये, जिसमें से कम्पनी को 10 वर्ष में जो भी हानि हो, काटी जा सकती थी। राज-परिवार के सदस्यों, मन्त्रियों और व्यापारियों को प्रोत्साहित किया गया था कि वे कम्पनी में धन लगाये। लुई ने कम्पनी को विस्तृत अधिकार प

मलिकार्जुन खड़गे के योग बन रहे है ,,प्रधानमंत्री ,,बनने के

Vinod meghwani किस्मत के धनी है मलिकार्जुन खड़गे इनके योग बन रहे है । प्रधानमंत्री बनने केएक खबर ( विनोद मेघवानी ) कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं मलिकार्जुन बुधवार को आए नतीजों में उन्होंने 6825 वोट से शशि थरूर को हराया। खड़गे को 7897 वोट मिले, वहीं थरूर को 1072 वोट ही मिल सके। 416 वोट रिजेक्ट कर दिए गए। नतीजों के साथ ही कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद गैर-गांधी अध्यक्ष मिल गया है। नए अध्यक्ष खड़गे 26 अक्टूबर को अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। आंकड़ों के हिसाब से देखें, तो 24 साल पहले चुनी गईं सोनिया गांधी के बाद खड़गे सबसे बड़े अंतर से पार्टी अध्यक्ष का चुनाव जीते हैं। कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए आखिरी बार 1998 में वोटिंग हुई थी। तब सोनिया गांधी के सामने जितेंद्र प्रसाद थे। सोनिया गांधी को करीब 7,448 वोट मिले, जबकि जितेंद्र प्रसाद 94 वोटों पर ही सिमट गए थे। कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने वाले खड़गे दूसरे दलित नेता हैं। इसके अलावा वे कर्नाटक से इस पद को संभालने वाले दूसरे नेता भी हैं। बिहार से आने वाले बाबू जगजीवन राम खड़गे से पहले कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर पहुंचने वाले पहले द

डिजिटल फ्राड से बचने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया ,, सुहिंडी सोच ने

Vinod meghwaniसूत्रों से मिली खबर *सुहिणी सोच का डिजिटल डिजिटल मार्केटिंग एवं डिजिटल फ्रॉड से बचने हेतु विशेष जागरुकता कार्यक्रम संपन्न।* *" महिला डिजिटल मार्केटिंग से अपने कारोबार को आगे बढ़ाएं और देश की जीडीपी विकास में सहयोग करें*- मनीषा तारवानी *" डिजिटल मार्केटिंग से 24 घंटा व्यापार कर अपने कारोबार को दें एक नई पहचान* -सिमरन धामेजा *"साइबर फ्रॉड से बचने हेतु जागरूकता ही बचाव है,और यदि किसी तरह के फ्रॉड में फंस गए तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें कॉल*- रोहित मालेकर *" जब भी आपको महसूस हो की कोई ऐसा कॉल आपके पास आ रहा है,जो आपको बिना मतलब के लाभ या लालच दे रहा वो साइबर फ्रॉड है,सतर्क हो जाएं*" -सीए दिनेश तारवानी आज के डिजीटल युग में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा है,और इसी सोशल मीडिया व्हाट्सएप,फेसबुक, इंस्ट्राग्राम के द्वारा अपने प्रोडक्टस को ऑनलाइन बेचना ही डिजिटल मार्केटिंग है। अपने स्मॉल बिजनेस को बड़े स्किल पर करने हेतु कैसे आप सोशल मीडिया के द्वारा अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते है,और लाखो लोगो तक अपने बिजनेस की जानकारी पहुंचा सकते हैं।

चंद्रा स्वामी ने मुझे,,चुनाव जीतने की ,विद्या,,दान दी थी ___विनोद मेघवानी

Vinod meghwaniएक खबर vinod meghewani,,,,, राजनीति और ज्योतिष का चोली दामन का साथ हे,,,नेता ही ज्योतिष पे सब ज्यादा विश्वास करते हे। चुनाव जीतने के लिए अनुष्ठान और मंत्री पद के लिए पूजा कराने मेरे स्व: वरिष्ट मित्र ,,तंत्रिक चंद्रा स्वामी को आज पूरी दुनिया जानती है। पर हम ,,, चंद्रा स्वामी ऊर्फ नेमी चंद जैन जी को तब से जानते हैं।जब उन्हें कोई नही जानता था । वो दुनिया के लिए अनजान थे वो चर्चित नही थे इतने। वो मेरे पिताजी के गुरु थे वो अक्सर मेरे पिताजी के साथ आते थे। मेरे पिताजी से स्नेह था उन्हें उनसे कुछ भी नही लेते थे । तब में किशोरावस्था में था। वो मुझे पसंद करते थे मुझे वीनू, कह के बुलाते थे मुझे मेरे पिताश्री भी वीनू कहते थे।,,गुरुजी चंद्रास्वामी की आंखों में ,,गजब की सम्मोहन शक्ति थी। वो अक्सर मुझे भी ज्योतिष विद्या का ज्ञान दिया करते थे । बहुत कुछ मेने उनसे सीखा,,जो आज भी याद है। मुझे आज भी याद है उनसे,,,अर्जुन सिंह, विद्याचरण , दिग्विजय ,और बाबूलाल गौर , जैसे नेताओं उनसे मिलने आते मेने देखा था मेने उनसे प्रश्न किया था की इतने बड़े नेता जी आपके पास क्यों आते है तो पहले उन्होंन

मोदी जी करेंगे उज्जैन में महाकाल कारीडोर का शुभारंभ _एक खबर

Vinod meghwaniएक खबर उज्जैन ( विनोद meghwani )11 अक्टूबर को होने वाले उज्जैन महाकाल लोक कारीडोर लोकार्पण के लिए पूरी तरह से सजकर तैयार है। प्रथम चरण के कार्यों ने इस नगरी को एक नई आभा से सराबोर कर दिया है। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन कल यानि मंगलवार 11 अक्टूबर को होने वाले महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए पूरी तरह से सजकर तैयार है। प्रथम चरण के कार्यों ने इस नगरी को एक नई आभा से सराबोर कर दिया है। काल की गणना जिस स्थान से होती है, उसका स्वरुप अब बदल गया है। नक्काशीदार मूर्तियां, रंग-बिरंगी रोशनियों की चकाचौंध महाकाल लोक के गौरवशाली वैभव को बढ़ा रही हैं। 350 करोड़ की लागत से तैयार हुए महाकाल लोक का लोकार्पण मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। महाकाल मंदिर में नरेंद्र मोदी 40 मिनट रुकेंगे। बाबा महाकाल की पूजा करने के बाद वह नंदी मंडप में ध्यान लगाएंगे। इसके बाद वह नवर्निमित परिसर में जाएंगे। जहां रक्षासूत्र से बने 15 फीट ऊंचे शिवलिंग का पूजन कर महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह देशभर से पधारे साधु संतों से मुलाकात करेंगे। उज्जैन में की जा रही भव्य तैयारियां।। रात में कुछ

मोदी जी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोका

Vinod meghwani PM मोदी जी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोका।,,,,

हरी ॐ उच्चारण करने से शांति का अनुभव होगा ___Vinod Meghwani

Vinod meghwani,,एक खबर विनोद mehhwani ) आप ये दोहराएंगे तो आपको शांति का अनुभव होगा। हरि ॐ हरि ॐ मेरा बोले रोम रोम हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ विष्णु नाम जाप मंत्र स्त्रोत और मंत्र में क्या अंतर होता है : स्त्रोत और मंत्र देवताओं को प्रशन्न करते के शक्तिशाली माध्यम हैं। आज हम जानेंगे की मन्त्र और स्त्रोत में क्या अंतर होता है। किसी भी देवता की पूजा करने से पहले उससे सबंधित मन्त्रों को गुरु की सहायता से सिद्ध किया जाना चाहिए। स्त्रोत : किसी भी देवी या देवता का गुणगान और महिमा का वर्णन किया जाता है। स्त्रोत का जाप करने से अलौकिक ऊर्जा का संचार होता है और दिव्य शब्दों के चयन से हम उस देवता को प्राप्त कर लेते हैं और इसे किसी भी राग में गाया जा सकता है। स्त्रोत के शब्दों का चयन ही महत्वपूर्ण होता है और ये गीतात्मक होता है। मन्त्र : मन्त्र को केवल शब्दों का समूह समझना उनके प्रभाव को कम करके आंकना है। मन्त्र तो शक्तिशाली लयबद्ध शब्दों की तरंगे हैं जो बहुत ही चमत्कारिक रूप से कार्य करती हैं। ये तरंगे भटकते हुए मन को केंद्र बिंदु में रखती हैं। शब्दों का संयोजन भी साधारण नहीं होता है, इन्हे ऋ

हिंदुत्व,,,,, राहा है,,,,,,देखे

Vinod meghwaniएक खबर विनोद meghwani,, हिंदी सिनेमा में अब लहराएगा ‘हिंदुत्व’ का परचम, अजय देवगन की सुपरहिट फिल्में ‘दिलवाले’ और ‘दिलजले’ के अलावा ‘त्रिमूर्ति’, ‘दुश्मनी’ और ‘लक्ष्मण रेखा’ जैसी फिल्में लिखने वाले अभिनेता करण राजदान बतौर निर्देशक छोटे परदे पर ‘रजनी’, ‘तहकीकात’ और ‘मि. भट्टी ऑन छुट्टी’ जैसे तमाम लोकप्रिय धारावाहिक निर्देशित कर चुके हैं। बतौर निर्देशक अब वह एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ही ‘हिंदुत्व’ है। हिंदी सिनेमा में हिंदुत्व और हिंदू धर्म को अक्सर नकारात्मक नजरिये से दिखाने को लेकर लग रहे आरोपों के बीच करण राजदान ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर जारी किया है। करण की इस फिल्म का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुड बाय’ के अलावा राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर और मिसेज माही’ से होने जा रहा

,,एक खबर vinod meghwani मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुंदरडीह में रोड शो किया संसदीय सचिव ,,,कुंवरसिंह निषाद के साथ

Vinod meghwaniएक खबर vinod meghwani मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुंदरडीह में रोड शो किया संसदीय सचिव ,,,कुंवरसिंह निषाद के साथ

मोदी जी के जन्म दिन पर तमिल नाडु में सोने की अंगूठी गिफ्ट,,मिलेगी

Vinod meghwani,,,,,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर तमिलनाडु के हस्पितल मे जन्म लेने वाले बच्चों को सोने की अंगूठी तोहफे के रूप में भेंट दी जायेगी

मोदीजी से मिले पुतीन

Vinod meghwani मोदीजी से अाज पुतीन मिले

नकली जूते चपल , जींस,हर शहर में बिक रहे है,, सरकारी अफसर सो रहे है ,,

,,,d meghwani,,,,,एक खबर विनोद (meghwani) नकली समानो की हर शहर में भरमार,,,असली का हबुह नकल बना के दुकानों में बिक रहा है सामान,,,,कोई धर पकड़ नहीं । जनता लूट रही ,,,सरकारी अफसर सो रहे है,,,ये वीडियो हमें सूत्रों से मिला ,,,जो कहानी बयां कर रह राहा है ,,,हम चुप रहेंगे,,,कुछ नहीं कहेंगे

10 करोड़ खर्च किया है मूवी हिट,करने के लिए,,,

Vinod meghwaniएक खबर (विनोद meghwani ) ब्रह्मास्त्र,,,मूवी ,,,,को,, हिट करनी है । ये रनबीर ओर आलिया की सोच,,,,,,क्योंकि,,,,बहुत दिनों से कोई भी हिट मूवी दोनों की नहीं आई,,। इसलिए दोनों,,,ने,,,प्लानिंग की,,,,,,हम खुद,,,,,मूवी को हिट कराएंगे।,,,,,,इसलिए तमाम तरह,,,के हठकंडे अपना रहे है ,,,,खुद ही सोशल मीडिया पे मूवी ,,टोल करवा रहे,,,ओर,,,मीडिया के जरिए,,,10करोड़ खर्च करके,,,, पीब्लिसिटी कर रहे, रणबीर कपूर को उज्जैन में हिंदु संगठनों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. लेकिन रणबीर कपूर को इतने विरोध प्रदर्शन का सामना आखिर क्यों ब्रह्मास्त्र की टीम का हुआ उज्जैन में विरोध.। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को उज्जैन में हिंदु संगठनों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. विरोध इतना उग्र हो गया कि महाकाल के दर्शन करने पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़ा. इतना ही अब सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बॉयकॉट भी ट्रेंड करने लगा है. लेकिन रणबीर कपूर को इतने विरोध प्रदर्शन का सामना आखिर क्यों करना पड़ रहा है. । रणबीर कपूर को भी आमिर खान की ही तरह अपने एक पुराने बयान के

धनबाद मे ळुट की घटना,,,

Vinod meghwaniAk khbar (vinod meghwani)Dhnbad Bihar me thanaसे महज 150 मीटर की दूरी पर मंगलवार की सुबह अपराधियों ने मुथूट फिनकॉर्प में लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। हालांकि इस बार अपराधियों की किस्‍मत दगा दे गई और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लग गई। घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि धरपकड़ में एक डकैत जख्‍मी है। एक अन्‍य अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए दोनों अपराधियों को सरायढेला पुलिस स्‍टेशन ले जाया गया है। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि दो-तीन लोग मौके से फरार हो गए। अपराधी बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। Dhanbad Muthoot Loot: मुठभेड़ में मारा गया शुभम था भूली का रहनेवाला, अबतक पुलिस के पास नहीं पहुंचे स्‍वजन मालूम हो कि इससे पहले बीते 3 सितंबर को धनसार स्थित गुंजन ज्‍वेलस में अपराधियों ने दिनदहाड़े डाका डाला था। यहां से अपराधियों ने करीब ढाई किलो सोना लूट लिया था। लूटे गए सोने की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई गई है। इस वारदात के तीन दिन बाद ही अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास कि

*सिंधी पंचायतों का भौगोलिक आधार पर पुनर्गठन पर सम्मेलन में पारित हुआ प्रस्ताव*

Vinod meghwani----------------- *सिंधी पंचायतों का भौगोलिक आधार पर पुनर्गठन पर सम्मेलन में पारित हुआ प्रस्ताव* *छ ग सिंधी पंचायत का 22वां वार्षिक सम्मेलन में प्रदेश के हर शहर से प्रतिनिधि शामिल 700 से ज़्यादा लोगों ने दर्ज कराई सहभागिता  * निरंजन धर्मशाला में छः ग सिंधी पंचायत का वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अथिति शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर सन्त डॉ युधिष्ठिर लाल जी एवं चकरभाठा के सतगुरु साईं लालदास जी के सानिध्य में संम्पन हुआ  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ  डॉ. भीमन दास बजाज एवं लालचंद गुलवानी ने पंजडा एवं आरती गीत गाये  छ ग  सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी ने स्वागत एवं अध्यक्षीय उद्धबोधन दिया   इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से पंचायतों के प्रमुख, बुद्धजीवी,एवं बड़ी संख्या में समाजसेवी शामिल हुए समाज के 700 से ज़्यादा लोगों ने दर्ज करवायी सहभागिता । सम्मेलन में पूज्य पंचायतों के सशक्तिकरण के लिये सम्मेलन के संयोजक चेतन तारवानी ने सदन में पांच प्रस्ताव रखे जिस पर विचार विमर्श हुए अंत में सर्वसम्मति से पारित किये गए जिसमें प्रमुख थे पंचायतों का भौगोलि

किसी दर्द मिले सके तो,,,दे,,, उधार,,, ---- बड़ते कदम

एक खबर,,,,vinod meghwani *इनकी की मुस्कुराहटों पे हो निसार* *इनका दर्द मिल सके तो ले उधार* *इन्ही के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार* *जीना इसी का नाम है*    बढ़ते कदम आनंद आश्रम में 28 को कार्यक्रम                                       .                                                     संस्था बढ़ते कदम निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के प्रभारी पी. एल. विधानी एवम महासचिव सुरेश रोचलानी, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुजुर्गों के *एकाकीपन* को दूर करने के लिए संस्था बढ़ते कदम का नया प्रयास *जीना इसी का नाम है (डे बोर्डिंग)* संस्था के अपने *आनंद आश्रम* में शुरू किया गया है। जिसे अपेक्षित लोकप्रियता मिल रही है   हर्ष का विषय है की रायपुर के  *गुजराती रामधुनि मंडली रायपुर*  के द्वारा रविवार दिनाक 28 अगस्त  2022 को शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक रामधुनी की भक्तिमय प्रस्तुति दी जा रही है  एवं 5:30 बजे से 6:30 बजे *निशुल्क कम्प्यूटर क्लास के बच्चों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया जायेगा*  आनंद आश्रम प्रभारी सुनील नारवानी, नंदलाल मुलवानी एवम मीडिया प्रभारी राजू झामनानी ने

126 सामूहिक गाय दान ,,,,,,,,बड़ते कदम,,,

Vinod meghwani*एक खबर                                    22.08.2022* *बढ़ते कदम संस्था द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 126 सामूहिक गऊदान, गुरूजी पार्क भव्य लोकार्पण*  बढ़ते कदम गौशाला में 09 वर्षों में 886 बीमार व घायल गायों की सेवा व उपचार बढ़ते कदम संस्था के अध्यक्ष राजकुमार मंगतानी, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी एवम् मीडिया प्रभारी राजू झामनानी ने बताया कि रायपुर शहर में एवं आसपास के क्षेत्रों में जो गायें बीमार हो जाती है एवं दूध देना छोड़ देती है, ऐसे गायों को खुला छोड़ दिया जाता है। ये गाये सड़को पर एवं हाइवे रोड पर आकर बैठ जाती है। बढ़ते शहरीकरण के कारण इन्हे चारा नहीं मिलने से बीमार हो जाती हैं या कई बार सड़क पर चलते हुए वाहन चालक जैसे कि कार एवं ट्रक की ठोकर से गायें घायल हो जाती है। ऐसी बीमार व घायल गायों को संस्था के सदस्यों द्वारा ग्राम मुरेठी, मंदिर हसौद स्थित बढ़ते कदम गौशाला में लाकर इन घायल गायों की सेवा की जाती है। संस्था ने गत *9 वर्षों में ऐसी 886 गायों* कों बीमार अथवा घायल अवस्था में संस्था की गौशाला में लाकर उनकी सेवा व उपचार किया गया है। ऐसी गायों की सेवा

बड़े होटलों में बासी खाना , परोस रहे ,, ग्राहकों को,,,क्या,???

Vinod meghwaniएक खबर (विनोद megwani ) खाद्य विभाग का कार्यालय हर जिले मे ,,क्या ये विभाग अपनी ड्यूटी ,अपनी ईमान दारी से निभा रहा है । या फिर रिश्वत लेकर,,,अपना मुंह बन्द किए है,,,,,,हमारे पास एक रिटायर्ड ,,,आफिसर की शिकायत है,,क्या इसे पड़कर ,,,खाद्य विभाग,,,की,,,नींद टूटेगी,,,,,  Vinod Meghwani👏🏻: * ■■हम झूठा व बासी नही खाते !!!* *अगली बार ये कहने से पहले सोचियेगा■■* *कुछ दिन पहले एक परिचित दावत के लिये एक मशहूर रेस्टोरेंट में ले गये।* *मैं अक़्सर बाहर खाना खाने से कतराती हूँ किन्तु सामाजिक दबाव तले जाना पड़ा।* *आजकल पनीर खाना रईसी की निशानी है इसलिए उन्होंने कुछ डिश पनीर की ऑर्डर की।*  *प्लेट में रखे पनीर के अनियमित टुकड़े मुझे कुछ अजीब से लगे। ऐसा लगा की उन्हें कांट छांट कर पकाया है।* *मैंने वेटर से कुक को बुलाने के लिए कहा, कुक के आने पर मैंने उससे पूछा पनीर के टुकड़े अलग अलग आकार के व अलग रंगों के क्यों हैं तो उसने कहा ये स्पेशल डिश है।"* *मैंने कहा की मैँ एक और प्लेट पैक करवा कर ले जाना चाहती हूं लेकिन वो मुझे ये डिश बनाकर दिखाये।* *सारा रेस्टोरेंट अकबका गया...* *बहुत से लोग थ

जिंदगी मेरे ,,,गुनाह तो ,,, बता जो मेने किए है

Vinod meghwani,हैरान हूं परेशान हूं,,जिंदगी तेरा ये रंग देखकर,,,,, ,अगर राजू,,,श्रीवास्तव,,बोल पाते तो यही,,,बोलते पूरी दुनिया,,,को हंसाया,, ता उम्र,,,मैने,,,, जिंदगी तू,,,अब,,,मुझ पर ,,,हंस रही है,,,मुझे रुला रही है,,,,, मेरे,,,गुनाह,,तो बता,,,,जिंदगी,,,,,,जो मेने किये थे,,,,मुझे,,,तो,,,,,याद,,नहीं,,मैंने ,कोई गुनाह किया हो (चाहत छतीसगडिया  एक खबर ) े राजू श्रीवास्तव! जानें ताजा हेल्थ अपडेट कॉमेडी के मंच पर जल्द वापसी करेंगे राजू श्रीवास्तव!  कॉमेडी की दुनिया के किंग माने जाने वाले गजोधर भैया उर्फ राजू श्रीवास्तव लंबे वक्त से अपनी सेहत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. आए दिन डॉक्टरों की और से उनके परिवार और करीबियों को उनकी सेहत की ताजा अपडेट मिलती रहती है. देश भर में इस समय हर कोई उनकी बेहतर सेहत और सलामती की दुआएं कर रहा है. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल, सीनियर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार हो रहा है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो अब ठीक होकर जल्द वापसी करेंगे.। ताजा अपडेट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव के खास दोस्त सुनील पाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा

75साल मे धीमी से चलते ,,,लोकल ट्रेन पहली बार ,,, आंतागड,,,पुहची,,,

Vinod meghwaniएक खबर vinod meghwani   दुर्ग से रायपुर अंतागढ़ ,,,लोकल ट्रेन 75साल मे पहली बार चली जिस झंडा दिखा कर रवाना किया । राष्ट्र की  की आजादी की 75 वीं  वर्षगाठ के दो दिन पहले शनिवार को दल्लीराजहरा- रावघाट - जगदलपुर परियोजना के अंतर्गत लागढ़ - दुर्गे एवं रायपुर - अंतागढ़ तक चलने वाली डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का विस्तार सांसद मोहन मंडावी व क्षेत्र के विधायकों ने हरी झंडी दिखाकर किया । जिसके बाद अंतागढ़ से पहली बार यात्रियों से चली । रविवार नियमित रूप से मरीदा , बालोद भानुप्रतापपुर , केवटी भरी ट्रेन दुर्ग को यह ट्रेन रायपुर , दुर्ग , अंतगढ़ रेलवे स्टेशन से पहली टिकट अंतागढ़ निवासी सिराजुद्दीन ने कटाकर दुर्ग तक सफर किया ट्रेन में चढ़ने व सफर करने के लिए स्थानीय निवासियों में उत्साह रहा । बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी वर्ग ने ट्रेन में सफर किया । पहले दिन 144 टिकट की बिक्री हुई । जिससे रेलवे को 10 हजार 85 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ । रेलवे स्टेशन में गुब्बारे लगाए गए थे । इसके अलावा ट्रेन भी आकर्षण का केंद्र रहा । हर डिब्बे में सजावट की गई थी ।

Shahnawaz will become the Chief Minister of Bihar, from BJP??????

Vinod meghwaniएक खबर (विनोद meghwa ni ) बिहार की राजनीति पलटने वाली है ,,,,नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे ।मोदी जी ने मना कर दिया,,,,बिहारी बाबू उखड़ गए। अंदर की बात तो सूत्र बताते है । ये सब चाणक्य की,,,,खिचड़ी है,,,,अब समय आ गया है कि बिहार में खेला किया जाए,,,,।,,,अब देखना ये की,,,नीतीश कुमार अपने विधायकों केसे बांध के किस होटल मे रखते है

Shrikant Tyagi arrested from Meerut, was trying to flee abroad

Vinod meghwani भगोड़ा श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार,,,,, विदेश भागने की फिराक में था,,,,???

Modi's conspiracy to make Gujarat's Nadiad, Mini Pakistan

Vinod meghwani,,,,,,,,,,,,,,एक खबर ( विनोद meghwani ) गुजरात के नडियाद मे क्या हो रहा है सुनिए,,,सुदर्शन न्यूज चैनल की खबर,,,,एक खबर वीडियो,,,,, ,,,,,,,,,इस शहर मे ,,,वो शख्स,,,नया,,,सा लगता,,,,,है !! 2 पर मिलने पर,,,, हर किसी को,,,पहचान सा ओर पुराना,,,,सा लगता,,,,।। 2 वो शख्स,,,,इस शहर में नया,,,सा लगता,,,है।। कुछ,,,दिनों,,,मे,,, हर,,,किसी की ,,,,चाहत,,बन गया,,,है ,,उसमे,,,कुछ है ,,क शी श,,,, शहर,,,वासियों ने,,,,,बना लिया, उसे,,,,,,अपना,,,,,,,,अब,,,,तो वो,,,,,शख्स,,,,,इस शहर,,,,का,,,,,,बाशिंदा,,,लगता,,,,,है,,,।।2 चाहत छत्तीसगडिया,,osho,,,,vinod

I don't like falling so I'm dying

Vinod meghwani,,,एक खबर (vinod meghwani ) क्यों आज के बच्चे कमजोर है । क्यो बहुत ही जल्दी आज के बच्चे ,,डिप्रेशन,,का शिकार हो जाते है । क्या आज की शिक्षा नीति गलत है जो कई बच्चों को  कठिन लगती है । इस पर नीति आयोग को संज्ञान लेना चाहिए । ओर पडाई को बच्चे सरल सहज से पड़ सके एईसा सिलेबस,,बनना चाहिए,,,,मुझे पड़ना अच्छा नहीं लगता सुसाइड नोट लिख पांचवीं  मंजिल से कूद ,,, जान दे दी भिलाई ,,,,,क्षेत्र के ग्रीन सिटी फेस 2 की पांच मंजिला की से 12 वीं के छात्र ने जान दे दी । करीब सवा 5 बजे की है । मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय वेदांशु ठाकुर के तौर पर हुई है । • पुलिस को छात्र की जेब से एक पेन और नोट बरामद हुआ है । नोट अंग्रेजी में लिखा  गया है । छात्र शाम करीब साढ़े 3 बजे घर से ट्यूशन जाने के लिए घर से बैग लेकर निकला था । पुलिस ने बिल्डिंग की छत से छात्र का बैग भी बरामद कर लिया है । घटना के वक्त छात्र की मां और छोटी बहन घर पर थे । जबकि उसके पिता बालोद से घर लौट रहे थे । रास्ते में पड़ोसियों ने फोन पर बेटे के खुदकुशी करने की जानकारी दी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए दुर्ग मर्

करनी हो समाज की र क्षा तो बेटी को सुरक्षा करो

Vinod meghwaniएक खबर ( vinod meghwani ) *सुहिणी सोच का मेरी लाडो हाउसफ़ुल 600 से ज़्यादा बेटियाँ माता पिता हुए लाभान्वित* *मेरे सिर्फ़ दो बेटे है अब बहू आने के बाद मेरी बेटी की कमी पूरी हो गई है वही मेरी असली लाडो है*- मनीषा तारवानी  *"करनी हो समाज की रक्षा तो बेटी की करो सुरक्षा"-ज्योति शर्मा है * *"अपनी संस्कृति और धर्म की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है।"- सरोज सोनी जी*  *"बात करोगे तो बात बनेगी"  -सीए चेतन तारवानी* *बेटियो को आत्मरक्षा, धर्मरक्षा हेतु प्रशिक्षित करना  हर अभिभावक की जिम्मेदारी।"-रंजीता दास जी*  बेटियों  की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है,अपने घर में आने जाने वाले काम करने वाले हर व्यक्ति की पूरी जानकारी रखना।बच्चे किससे मिलते है,और कब कहाँ जाते है ,इसकी जानकारी  हर माता पिता को होनी ही चाहिए ये बातें ज्योति शर्मा जी  ने सुहिणी सोच संस्था द्वारा आयोजित बेटियो एवं उनके माता पिता के लिए   मैक ऑडिटोरियम, समता कॉलोनी  में  *मेरी लाडो* प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया साथ ही उन्होंने कहा कि  मोबाइल का उपयोग  करते समय भी अनजान लोगो को  अपनी पूर