Vinod meghwaniएक खबर gundardih ( Vinod meghwani ) पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने 4पुल चोरी होने की शिकायत की पुल निर्माण के लिए राज्य शासन ने दो करोड़ अनिस लाख रुपए मंजूर हुआ था चार पुल बनने थे पर पुल नहीं बना ।पुल के रूपये कहां गए ये जांच का विषय है।गुंडरदेही । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् मोहंदीपाट से देवरी मार्ग में पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने अर्जुदा थाना में 4 नग पुल चोरी की रिपोर्ट लिखवाएं थे और निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई थी । शिकायत के आधार पर अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे जहां ग्रामीणों ने बताया कि 4 नग पुल की स्वीकृति हुई थी जिसको एसडीओ प्रभाकर गजभिए एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता बसंत पटेल के द्वारा पुल निर्माण नहीं कराया बल्कि केंद्र सरकार को राशि वापस भेज दिया था । जांच अधिकारी के समक्ष ग्रामीणों एवं शिकायतकर्ता ने बताया 6 मीटर का पुल 20 साल पहले बना है जिसके बाजू मुख्य मार्ग पर 6 मीटर पुल की अधिकारी आवश्यकता है । में की लापरवाही के चलते पुल निर्माण नहीं किया गया जबकि बरसात में लगभग 4 फीट पानी सड़क के ऊपर बहता है जहां पर जांच टीम ने भी पुल की आवश्यकता महसूस की ।
Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k shirwartav ne उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000