सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सराफा व्यापारियों ने रायपुर में जश्न मनाया___एक खबर

Vinod meghwani,,,एक खबर (विनोद meghwani )आभार रैली निकली, सराफा में जीत का जश्न 25 जुलाई को रायपुर सराफा एसोसिएशन के चुनाव में विजयी प्रत्याशियों की आभार रैली दोपहर 3:00 बजे बाजे गाजे के साथ सिटी कोतवाली स्थित ज्वेलर्स अनौपचंद भंसाली से निकली । महावीर स्तूप होते हुए रैली सर्राफा बाजार के प्रत्येक दुकान में विजयी प्रत्याशियों ने जाकर मतदान के लिए धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया । आभार रैली  में जगह जगह विजयी प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया ,मिठाइयों के द्वारा मुंह मीठा कराया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश भंसाली, उपाध्यक्ष सुनील सोनी , हरीश डागा, सचिव दीपचंद कोटडिया ,कोषा ध्यक्ष जितेंद्र गोलछा ,सहसचिव प्रवीण मालू , दिलीप टाटिया के साथ सैकड़ों समर्थक और सराफा सदस्य नाचते गाते चल रहे थे। जगह जगह पर स्वागत हो रहा था, सदर में दिवाली का माहौल बन गया था ।फटाकों की गूंज से सदर गूंजायमान हो रहा था । जी वरिष्ठ सदस्यों से भरपूर आशीर्वाद मिल रहा था ,खूब काम करने की प्रेरणा मिल रही थी ।रैली सदर बाजार होते हुए हलवाई लाइन, आर एस शुक्ला रोड ,एडवर्ड रोड होते हुए पुनः सदर बाजार से सती

श्री लंका की गुफा में ताबूत मे रखा है । रावण का शव।

Vinod meghwani*,,रावण जिंदा है क्या आज भी ,,,श्री लंका में --vinod meghwani (एक खबर),,* *लंका में हमेशा अफरा तफरी मची रहती है क्यो ,,,,,क्यो की लंका,, रावण,, की थी,,,,ओर रावण,,,,के स्वभाव के अनरूप ही उसका देश,,,भगवान श्री राम के हाथो मारे गए थे ,10000 वर्ष पहले  पर रावण का नाम आज भी है । ओर श्री लंका में एक ताबूत मे रावण का शव आज भी रखा हुआ है । जब श्री राम भगवान से युद्ध के दौरान मत्यू को प्राप्त हुए ।उसके बाद उसका शव विभीषण को सौंपा गया तो विभीषण ने रावण का अंतिम संस्कार नहीं किया उसके शव को लेप लगाकर ताबूत में रख कर उस गुफा में रखा जिसमे रावण तपस्या किया करता था । उस गुफा आसुरी शक्तियों का वास था उन शक्तियों ने रावण को पुन जीवित करने की कोशिश की जिसमे उनको आंशिक सफलता मिली ,,,रावण कुछ समय तक उस गुफा में जीवित था ,,कुछ एसे संकेत मिले थे लंका वासियों को अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखे

खनन माफिया ने D S P की कुचलकर हत्या की __एक खबर

Vinod meghwaniएक खबर (हरियाणा मेवाड़ ) vinod meghwani खनन माफिया को किसी का डर डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या से भारी गुस्से में तावडू के लोग, कल बाजार रखेंगे बंद डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने अवैध खनन के शामिल एक ट्रक ड्राइवर ने कुचलकर मार डाला. डीएस पी सुरेंद्र सिंह ने अवैध खनन के शामिल एक ट्रक ड्राइवर ने कुचलकर मार डाला. नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को मंगलवार ने एक ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ट्रक ड्राइवर उन्हें कुचलता हुआ  मेवात. हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच के दौरान डीएसपी सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर हत्या को लेकर तावडू के लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है. पुलिस अधिकारी की इस नृशंस हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए लोगों ने यहां कल सभी दुकानें बंद रखते हुए साइलेंट मार्च निकालने का फैसला किया है. दरअसल सुरेंद्र सिंह की हत्या से गुस्साएं सैकड़ों लोगों ने तावडू के पुरानी अनाज मंडी में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में पंचायत कर घटना की कड़ी निंदा की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. इस दौरान तावडू शहर के वा

2024 मे बीजेपी पसमांदा मुसलमानों के वोटो से सरकार बनाएगी क्या

Vinod meghwaniएक खबर विनोद meghwani   20240के लोकसभा में पसमांदा मुसलमान नरेंद्र मोदी जी को ,,, प्रधानमंत्री ,,बनाएंगे ,,,,ओवैसी जैसे नेता भी सोच मे पड जाएंगे,,,की मुसलमान ओर बीजेपी के साथ,,, क्यों ओर केसे ।कौन है पसमांदा मुसलमान, पीएम मोदी ने जिन्हें जोड़ने का किया आह्वान; क्या हैं इसके राजनीतिक मायने Explainer: कौन हैं पसमांदा मुसलमान, पीएम मोदी ने जिन्हें जोड़ने का किया आह्वान; क्या हैं इसके राजनीतिक मायने नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भाजपा ने पिछले सप्ताह हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक मीटिंग की थी। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वह समाज के सबसे पिछड़े तबके तक अपनी पहुंच बनाएं। उन्होंने कहा था केवल हिंदू ही नहीं, बल्कि अल्पसंख्यक समुदायों के कमजोर तबके तक भी हमें पहुंच बनानी चाहिए। अल्पसंख्यक समुदाय का जिक्र करते हुए उन्होंने 'पसमांदा मुस्लिमों' (Pasmanda Muslims) का उदाहरण दिया था। पीएम मोदी द्वारा पार्टी मीटिंग में मुस्लिम समाज के एक विशेष और पिछड़े तबके का जिक्र किया गया। इसने राजनीतिक विशेषज्ञों का ध्यान

एक था हिटलर,,,,,,_विनोद meghwani

Vinod meghwaniएक खबर ,,(विनोद meghwani)आप ने हिटलर का नाम तो सुना ही होगा पर उसकी जीवनी नहीं मालूम होगी बड़ी दिलचस्प कहानी है हिटलर की वो तानाशाह था खूनी था साथ में राजनेता भी था कहते जंग ओर सता के खेल में सब जायज़ है आइए वीडियो देखे हिटलर की कहानी मेरी जुबानी

With the efforts of Bhupesh Baghel, America reached England,, Dunex,,

Vinod meghwaniAk khbar (vinod meghwani) Bastar ... Till a few years ago, on hearing this name, the fear of Naxal violence and the picture of backwardness started appearing in front of the eyes, but now it is not so.  Today the entire Bastar division has started writing a new story of development, pushing back Naxalism.  When the wind of development reached, not only the life of the people but also the thoughts have started changing.   A large number of Naxalites have started leaving the path of violence and returning to the mainstream.  Not only returning but also contributing to the development of the region and the state.  The economic condition and standard of living of the people has changed due to the schemes of the state government to send money directly to the pockets of the general public.  Tribals are buying tractors for farming in large numbers, so they are also buying motorcycles for their convenience.  Ease of daily life with vehicles in all seven districts of Bastar divisi

चेरापूंजी मे लिजिए बरसात मे घूमने का मजा

Vinod meghwani,,,,,,,बरसात का मज़ा - बारिश का असली मज़ा चाहिए तो निकल पड़िए इन 6 जगहों की सैर पर बरसात का मज़ा बरसात का मज़ा – बारिश का रोमांटिक मौसम भला किसे अच्छा नहीं लगता रिमझिम बरसती बूंदों में भीगना और फिर गरम-गरम चाय के साथ पकोड़ौ, वाह! मज़ा आ जाता है ऐसी बारिश का तो. लेकिन बरसात में सिर्फ घर बैठकर ही असली मज़ा नहीं लिया जा सकता, बारिश का मज़ा तो तब है जब आप पार्टनर के साथ कहीं दूर सफर पर निकल जाएं. बारिश का मज़ा लेने के लिए भारत की ये जगहें बेस्ट हैं. यहां आकर आपका मॉनसून यादगार बन जाएगा. बारिश का मज़ा – चलिए हम आपको कुर्ग, कर्नाटक ले चलते है (विनोद meghwani एक खबर) 1/भीड़ से दूर कर्नाटक का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन कुर्ग, बारिश में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है. यहाँ की सुंदर घाटियां, कॉफी-चाय के बागान, संतरे के बगीचे और नदियां आपका मन मोह लेंगी. यहां कई खूबसूरत वॉटर फॉल भी हैं, लेकिन हां यहां आपको पैदल चलना होगा तभी आप असली मजा ले पाएंगे. 2/मुन्नार, केरल केरल का सबसे खूबसूरत स्थान मुन्नार, इडुक्की में है. यहाँ तीन नदियों मुधिरापुझा, नल्लठन्नी और कुंडाली का संगम है, जो मानसून

सिर्फ मेहनत करोगे तो रूपये नहीं कमा पाओगे,,,

Vinod meghwani मेहनत से नहीं रूपये से रूपये कमा सकते है आप ।

आजतक एक खबर लाइव

को आज तक एक खबर लाइव

मोदी जी के दोस्त ,,,जापान प्रधानमंत्री शिंजो आंबे की,,हत्या,,,

Vinod meghwani,,,,,,जापान ( नारा सिटी ) एक खबर ( विनोद meghwani )  क्या,,,?????? शिंजो किसी इंटरनेशनल साजिश का शिकार हुए । शिंजो को चीन के राजनीतिजञों की आंख के किरकिरी थे । शिंजो भारत के हितो का समर्थन करते थे ओर प्रधानमंत्री मोदी के मित्र थे । शिंजो आबे को गोली कैमरे जैसी दिखने वाली बंदूक से किया गया। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारने से संबंधित मामले में पुलिस ने नारा सिटी में 41 वर्षीय यामागामी तेत्सुया को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ़्तार किया है। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारने से संबंधित मामले में पुलिस ने नारा सिटी में 41 वर्षीय यामागामी तेत्सुया को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ़्तार किया है. उसके पास से एक बंदूक भी ज़ब्त की गई है, जो देखने में किसी कैमरे की तरह दिखाई दे रही है. हालांकि संदिग्ध ने किस वजह से यह हमला किया, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. इस घटना का सबसे नजदीकी वीडियो स्थानीय मीडिया एनएचके द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया । इस वीडियो में वह बंदूक दिखाई दे रही है जिसका इस्तेमाल शिंजो आबे के खिलाफ किया गया. सारा खेल मात्र 3

महाराष्ट्र में कठपुतली ,,मुख्यमंत्री , उपमुख्मंत्री कब तक रहेंगे ,,

Vinod meghwani(संपादकीय लेख) लेखक के अपने विचार ( एक खबर ) बागी ,,,कोई ,एक दो दिन में नहीं बनता,,,बागी तब बनता जब उसके अधिकार छीन लिए जाते उसकी बात न सुनी जाए उसको बेइज्जत किया जाए,,,,बगावत की आवज बुलंद करने के लिए,,, जिगरा चाहिए । क्या ये जिगरा ,, वर्तमान ,,मुख्यमंत्री ,,एकनाथ शिंदे के पास था तो ,,,जवाब ,नहीं,,,,जिगरा,,,देवेंद्र फडणवीस के पास था ,,,वरना शिंदे ,,, गुहवाटी नहीं जा पाता । अब सवाल ये कि शिंदे ,,,,भाजपा का ,,दबाव,,, कितने दिन झेल पाएंगे ओर कितने दिन मुख्यमंत्री बने रहेंगे क्यो की ,,,,देवेंद्र,,,उप मुख्यमंत्री ,,पार्टी के दबाव मे बने,,,,,है  क्योंकि फड़णवीस के पर कतरे , मराठा वोट पर नजर . फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह तक कह दिया कि वे सरकार में शामिल नहीं होंगे । इसके बाद नड्डा ने उन्हें सरकार में शामिल होने का निर्देश दिया । दो - टूक कहा गया कि संगठन में जो दायित्व दिया जाए उसे पूरा करना होगा । • शिंदे के सीएम बनने के क्या मायने हैं ? फडणवीस और गडकरी ब्राह्मण हैं । शिंदे मराठा हैं । शिंदे को सीएम बनाने से मराठा वोटर सध सकता है । इस फैसले से यह संदेश जाएगा कि भाजपा शिवस