सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महाराष्ट्र में कठपुतली ,,मुख्यमंत्री , उपमुख्मंत्री कब तक रहेंगे ,,


Vinod meghwani(संपादकीय लेख) लेखक के अपने विचार ( एक खबर )
बागी ,,,कोई ,एक दो दिन में नहीं बनता,,,बागी तब बनता जब उसके अधिकार छीन लिए जाते उसकी बात न सुनी जाए उसको बेइज्जत किया जाए,,,,बगावत की आवज बुलंद करने के लिए,,, जिगरा चाहिए । क्या ये जिगरा ,, वर्तमान ,,मुख्यमंत्री ,,एकनाथ शिंदे के पास था तो ,,,जवाब ,नहीं,,,,जिगरा,,,देवेंद्र फडणवीस के पास था ,,,वरना शिंदे ,,, गुहवाटी नहीं जा पाता । अब सवाल ये कि शिंदे ,,,,भाजपा का ,,दबाव,,, कितने दिन झेल पाएंगे ओर कितने दिन मुख्यमंत्री बने रहेंगे क्यो की ,,,,देवेंद्र,,,उप मुख्यमंत्री ,,पार्टी के दबाव मे बने,,,,,है 
क्योंकि फड़णवीस के पर कतरे , मराठा वोट पर नजर . फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह तक कह दिया कि वे सरकार में शामिल नहीं होंगे । इसके बाद नड्डा ने उन्हें सरकार में शामिल होने का निर्देश दिया । दो - टूक कहा गया कि संगठन में जो दायित्व दिया जाए उसे पूरा करना होगा । • शिंदे के सीएम बनने के क्या मायने हैं ? फडणवीस और गडकरी ब्राह्मण हैं । शिंदे मराठा हैं । शिंदे को सीएम बनाने से मराठा वोटर सध सकता है । इस फैसले से यह संदेश जाएगा कि भाजपा शिवसैनिकों के साथ है । खासकर उनके , जिन्हें लगता है कि एनसीपी और कांग्रेस के लोग उनका हक मार रहे हैं । यदि बाद में कोर्ट में मामला फंसता है तो भाजपा फजीहत से बच जाएगी । •
 फडणवीस की जगह शिंदे सीएम क्यों बने ? भाजपा की नजर 2024 के लोकसभा चुनाव पर है ।

फडणवीस के सीएम बनने से मराठा वोट को साधने में मुश्किल होती , क्योंकि भाजपा के पास कद्दावर मराठा नेता नहीं है । शिंदे के सीएम बनने से मराठा - ब्राह्मण कॉम्बिनेशन और कट्टर हिंदुत्व के प्लॉट पर भाजपा मजबूत होगी । . न ■ फडणवीस को डिप्टी सीएम क्यों बनाया गया ? ताकि सरकार की स्थिरता पर संकट न हो न केंद्र यह भी चाहता है कि फडणवीस खुद को महाराष्ट्र भाजपा का बेताज बादशाह न समझें । फडणवीस विरोधी नेताओं में असंतोष न हो । यह भी स्पष्ट हो गया कि फडणवीस फिलहाल केंद्रीय राजनीति में नहीं जा रहे हैं । • क्या महाराष्ट्र भाजपा में कोई असंतोष था ? महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं में यह चर्चा थी कि केंद्रीय नेतृत्व फडणवीस को तवज्जो देकर बाकी नेताओं को किनारे कर रहा है । • क्या उद्धव के सामने अस्तित्व का संकट है ? शिंदे खुद को शिवसैनिक बताते रहेंगे । वह उद्भव के साथ बचे हुए विधायकों और नेताओं को अपने पक्ष में लाने की कोशिश करेंगे । इससे उद्धव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं । पर एक बात तय,,,,,,महाराष्ट्र का  मुख्यमंत्री,,,,एक साल फिर बदलेगा,,,,,,कोन बनेगा,,,,??????ये तो  समय बताएगा,,,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...