सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई 20, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री श्री रविशंकर की शिष्या ,,डॉ सरिता बाजपेई की zoom मिटिंग छत्तीसगढ़ सिन्धी पँचायत ने आयोजित की

पूज्य छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत कोरोना काल मे पूरे छत्तीसगढ़ और अन्य प्रदेशों के सिन्धी समाज को एकजुट रखने और समाज को कुछ सीखने मिले इसलिए zoom मिटिंग का आयोजन करती है इस कड़ी में 19 /7/2020 रविवार को zoom मिटिंग आयोजित की  लीविंग ऑफ आर्ट  रविशंकर जी की शिष्या  डॉ सरिता बाजपेयी ने  छत्तीसगढ़ सिन्धी पँचायत की zoom मिटिंग प्रमुख वक्ता थी । पूज्य छत्तीसगढ़ सिन्धी पँचायत की  zoom मीटिंग में दो वक्ता थे श्री दिनेश सुंदरानी जी जो माननिय पूर्व विधायक के  सुपुत्र है  मेनिजिंग डायरेक्टर कम्यूनिशन वर्ल्ड इंफोरोमेटिक प्राइवेट लिमिटेड  इनका विशेष था व्यापर का संचालन  या निर्माण दूसरी वक्ता थी रायपुर शहर की जानी मानी हस्ती थी डॉ सरिता संजय बाजपेई जी इनका विषय था ,,,हेल्थ एंड हैपिनेस । दिनेश सुंदरानी जी एक हसमुख और बेहद सरल स्वभाव ओर सुलझे हुए व्यक्तित्व के बेहतरीन सज्जन है इनकी वाणी में मिठास है इन्होंने व्यापर करने और उसका विस्तार करने के बेहतरीन उपाय बताए ओर दूसरी वक्ता ,,,श्री श्री रवि शंकर गुरदेव के व्यक्तित्व की झलक डॉ सरिता के चेहरे पे वही सौम्य मुस्कुराहट जो गुरुदेव के चहरे पर रहती है डॉ सरिता बाजप

रायपुर की सामाजिक संस्था बढ़ते कदम ने वूक्षारोपड़ किया

बुजुर्गों की याद में लगाओ पेड़, ताकि हरियाली बने खुशहाली संस्था बढ़ते कदम बहुत सारे समाज सेवा के कार्यो के अलावा पर्यावरण का ध्यान रखते हुए सावन के महीने वृक्षारोपण का कार्य भी करती है संस्था के अध्यक्ष सुनील अमरानी उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी एवम सचिव बंटी जुमनानी ने बताया कि  इसी कड़ी में मुरेठी स्थित गौशाला में संस्था के कर्मठ सेवादारीयो ने अपने बुजुर्गों और बड़ो के याद में विभिन्न प्रकार के 41 पेड़ जैसे नीम पीपल आम इत्यादि लगाए  संस्था के नंदलाल मुलवानी एवम गौशाला प्रभारी सुनील नारवानी, अशोक गुरबक्षणि, रमेश मनकानी ने जनसमान्य से भी अपील कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आंगन में या बाहर में अपने पूर्वजों की याद में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए एवम उसका रख रखाव करना चाहिए इस कार्य को अपना  दायित्व समझ कर करे ताकि भविष्य की पीढ़ी को संतुलित पर्यावरण मिल सके संस्था बढ़ते कदम के निम्न सदस्यो ने गौशाला जाकर इस पुनीत कार्य को अंजाम दिया मनोहर देवानी,तरुण लखवानी, गौरव नागदेव