सोमवार, 20 जुलाई 2020

रायपुर की सामाजिक संस्था बढ़ते कदम ने वूक्षारोपड़ किया

बुजुर्गों की याद में लगाओ पेड़,
ताकि हरियाली बने खुशहाली

संस्था बढ़ते कदम बहुत सारे समाज सेवा के कार्यो के अलावा पर्यावरण का ध्यान रखते हुए सावन के महीने वृक्षारोपण का कार्य भी करती है संस्था के अध्यक्ष सुनील अमरानी उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी एवम सचिव बंटी जुमनानी ने बताया कि  इसी कड़ी में मुरेठी स्थित गौशाला में संस्था के कर्मठ सेवादारीयो ने अपने बुजुर्गों और बड़ो के याद में विभिन्न प्रकार के 41 पेड़ जैसे नीम पीपल आम इत्यादि लगाए 

संस्था के नंदलाल मुलवानी एवम गौशाला प्रभारी सुनील नारवानी, अशोक गुरबक्षणि, रमेश मनकानी ने जनसमान्य से भी अपील कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आंगन में या बाहर में अपने पूर्वजों की याद में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए एवम उसका रख रखाव करना चाहिए इस कार्य को अपना  दायित्व समझ कर करे ताकि भविष्य की पीढ़ी को संतुलित पर्यावरण मिल सके संस्था बढ़ते कदम के निम्न सदस्यो ने गौशाला जाकर इस पुनीत कार्य को अंजाम दिया मनोहर देवानी,तरुण लखवानी, गौरव नागदेव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????