सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमर पारवानी बननेगे ,,,?,,, छत्तीसगढ़ चँबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष ,,,?,,,

 ,,,,,,

appy fizz जूस या बियर 10 रुपये में बंच्चो को नशे की लत लगाई जा रही है ,,,क्या

सावधान ,,,appy fizz,,जूस के नाम पर बियर,,,,स्वाद जैसा जूस बनाकर 10 रुपये में इंडिया के बंच्चो  को नशे की लत की आदत डाली जा रही है । सम्भन्धित अधिकारी ,,,विभाग  तुरन्त करवाई करे ,,,,,,,एक खबर,,,,,,,appy fizz: फ्रूटजूस नहीं, गैसवाला पानी है: सुप्रीम जनवरी 20 15 में कोर्ट ने फटकारा appy fizz लगाई थी appy fizz: फ्रूटजूस नहीं, गैसवाला पानी है: सुप्रीम कोर्ट ने फटकार जनवरी  21/2015 में लगाई थी  । लोग अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए जूस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनको मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां धोखा दे रही हैं। कंपनियां जो फ्रूट जूस बेचती हैं उसमें सिर्फ 13 फीसदी ही फ्रूट जूस की मात्रा होती है, बाकी पानी होता है जिसमें गैस भरी होती है। इस तथ्य का खुलासा होने पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे एक मैन्युफैक्चरर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने ठगी करने वाले मैन्युफैक्चर्रस को नसीहत दी कि लोगों को बेवकूफ समझना छोड़ दें और अपने फैसले में एयरेटेड वॉटर ड्रिंक (गैस भरा हुआ पानी) पर लगने वाला हेवी टैक्स ऐसी कंपनियों पर भी लगाने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फ्रूट जूस के लिए टैक्स में जो छूट मिलती है वे

भारत मोटवाणी बने गुजरात सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति के अध्यक्ष

एक खबर( vinod meghwani )(गुजरात सिन्धी प्रदेश के अध्यक्ष बने ,,गुजरात के भारत मोटवाणी ,,,,)  सिन्धी संस्कृति ,,,एक महान संस्कृति है जो मोअन जोधड़ो,,,,समकालीन है खोजकर्ताओ का दावा है की ,,,इन्सान को सभ्य बनाने में सिंधी संस्कृति का अहम योगदान राहा है ।  अगर अखण्ड भारत का विभाजन न हुआ होता तो सिंध,,,,का वर्चस्व,,,, पूरे विश्व मे होता क्योंकि सिंधी कौम आगे बढ़ने में ओर मेहनत करने में विश्वाश रखती है । सौ साल से ज्यादा दिन हो गये सिंध के हीरो राजा दाहिर सेन को शहीद हुऐ,,, पर,,आज भी हर सिन्धी के हीरो है और रहेंगे ,,,, अखण्ड भारत का विभाजन ,,,सिन्धी कौम की मरजी के खिलाफ हुआ । हमे केंद्र सरकार pok ओर सिंध वापस दिलाये । ओर सिंध की याद में अंडमान निकोबार का नाम बदल कर ,,सिन्धी प्रदेश रखे ये मांग है । सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समित्ति के महासचिव की कलम से ,,,,विनोद मेघवानी

देश विदेश में सिंधयत पे चर्चा - सी.ऐ. चेतन तारवानी

 सिंधियत ओर अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भारतीय सिंधु सभा आज की वेबिनार zoom मिटिंग का आयोजन किया भारतीय सिन्धु सभा युवा विंग अध्यक्ष सी. ऐ . चेतन तारवानी जी आज मिटिंग पाकिस्तान, दुबई ,इंडिया के शहरों लोग जुड़े थे आज की मीटिंग मुख्यवक्ता थे शदाणी तीर्थ रायपुर माना दरबार के नवमजोत पीठाधीश्वर डॉ सन्त साईं श्री युधिष्ठिर लाल महाराज जी , इंदौर सांसद  माननीय श्री शंकर लालवानी जी, ओर भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,,,,माननीय श्री लधा राम नागवानी जी इस खबर के साथ पूरा वीडियो देखे देश विदेश फेमस सौम्या पंजवानी को जो लाइव थी ओर शिरोमणि सन्त साँई युधिष्ठिर लाल महाराज जी और माननीय सांसद शंकर लालवानी जी कोhttp://www.facebook.com/groups/775522413281475?view=permalink&id=821738101993239&scmts=scwspsdd एक खबर

भारत माता की जय सिंध माता की जय वन्देमातरम जय हिंद,,,जय,,,सिन्धी प्रदेश

भाषा और संस्कृति को बचाने के लीये केंद्र सरकार राष्ट्रपति जी सिन्धी प्रदेश का गठन करे । Vinodmeghwaniएकखबर संपादक: भारत मे 1948 में धर समित्ति का गठन सरकार ने किया था जिसने भाषाई आधार पर 14 राज्यो का गठन किया उस समय सिन्धी प्रदेश का गठन हो सकता था पर कुछ नेताओं की वजह से न बन सका1960 भाषा के आधार पर गुजरता ओर महाराष्ट्र बने उसके बाद भी भाषा ओर संस्कृति को बचाने के नाम पर राज्य बने । हम केंद्र सरकार और राष्ट्रपति महोदय से निवेदन करते है सिन्धी प्रदेश का गठन करे और अपने संज्ञान में ले । (सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समित्ति ) महासचिव विनोद मेघवानी   राज्यों का पुनर्गठन भारत में राज्यों का पुनर्गठन एवं नवीन राज्यों की मांग सन 1947 में देश को आजादी मिलने के बाद राज्यों का पुनर्गठन हुआ । भाषाई और सांस्कृतिक आधार पर नये राज्यों के निर्माण की मांग हुई । 14 राज्य ,6 भारत में राज्यों का पुनर्गठन एवं नवीन राज्यों की मांग स्वतंत्रता के बाद राज्यों के पुनर्गठन एवं निर्माण के आधारों की खोज की जाने लगी ताकि विभिन्न प्रांतीय इकाईयों का गठन प्रशासनिक सुविधाओं, राष्ट्रीय विकास एवं क्षेत्रीय विकास के संदर्भ में

# Me Too आंदोलन एक खबर

(रायपुर एक खबर Vinod  मेघवानी )#Me Too आंदोलन एक खबर       यौन शोषण बन्द हो हाथरस जैसी घटना न हो  महिलाओं को के अधिकार बड़े  ये एक खबर का अभियान है                     Me Too  अभियान क्या पूरे विश्व मे महिलाओं के साथ यौन संभंधित अपराध होते है उसके खिलाफ एक आवाज ( एक खबर ) भी इस अभियान में पीड़ित महिलाओं के साथ है । भारत मे बॉलीवुड में ये अभियान चालू है ।हम छत्तीसगढ़ में भी पीड़ित महिलाओं के साथ हे ।एक खबर हर पीड़िता के साथ है किसी के साथ किसी प्रकार की ज्यादती हुई हो किसी प्रकार का यौन शोषण हुआ है और आप को डराया धमकाया जा रहा है तो एक खबर को 8871232802 पर wahtahsapp करे । कभी वे डरकर चुप हो गईं, कभी उन्होंने बदनामी की वजह से मुंह नहीं खोला, कभी उन्हें समझ ही नहीं आया कि क्या करना चाहिए। लेकिन, अब जबकि उनके पास सोशल मीडिया पर आवाज़ उठाने का मौका है, तो वे अपनी कहानियों और चेहरों के साथ सामने आ रही हैं। #MeToo  आंदोलन एक खबर )के साथ उन महिलाओं की कहानियां सबसे ज़्यादा सामने आ रही हैं, जिनका वर्क प्लेस पर यौन उत्पीड़न किया गया। आप डरे नही आप चाहेंगे आपकी पहचान गुप्त रखी जाये तो एक खबर आपके साथ

लोकतंत्र की आवाज हुँ ( कविता)

कविता,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,शीषर्क,,,,,,,,,,,,,,,,,लोकतंत्र,,,, की आवाज हुँ,,महात्मा गांधी की,,,,छवि हुँ नेहरू का प्रतिबिंब,,,,, हुँ,,,,,आज के मोदी की,आवाज हुँ,,,,,,,,लोकतंत्र की आवाज हुँ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,2,,कोंन रोकेगा सत्यमेव जयते,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,को में लोकतंत्र की आवाज,,हुँ,,,,,, हमे *"" सिन्धी प्रदेश ,,,,चाहिये,,,,, हमारी इस मांग को,,,गांधी का सपना समझे,,,मोदी,,,की आवाज समझे में लोकतंत्र की आवाज हुँ,,,,तू सच,,,,है ,,,,विनोद,,, ये,,,,,,अहसास करता है मुझे,,शास्त्री ,,,नारा ,,,जय जवान जय किसान,,, में लोकतंत्र की आवाज हुँ,,,,,,, कलम मेरी,,,,आवाज,,,,,,सिंध,,,,,मेरी,,,,,,पहचान,,,,,,,मेरा सिंध,,,,मुझे ,,,,वापस दिला दो,,,या ,, फिर,,,,,,,हिन्द,,,में सिंध,,,,बना के दो हमे,,,मोदी जी,,,,,,,ये लोकतंत्र की,,,,मांग है,,,,,,,(सिन्धी प्रदेश,,सँघर्ष,,,,समिति,,,,,, महासचिव,,,,, विनोद मेघवानी,,,"*