(रायपुर एक खबर Vinod मेघवानी )#Me Too आंदोलन एक खबर यौन शोषण बन्द हो हाथरस जैसी घटना न हो महिलाओं को के अधिकार बड़े ये एक खबर का अभियान है Me Too अभियान क्या पूरे विश्व मे महिलाओं के साथ यौन संभंधित अपराध होते है उसके खिलाफ एक आवाज ( एक खबर ) भी इस अभियान में पीड़ित महिलाओं के साथ है । भारत मे बॉलीवुड में ये अभियान चालू है ।हम छत्तीसगढ़ में भी पीड़ित महिलाओं के साथ हे ।एक खबर हर पीड़िता के साथ है किसी के साथ किसी प्रकार की ज्यादती हुई हो किसी प्रकार का यौन शोषण हुआ है और आप को डराया धमकाया जा रहा है तो एक खबर को 8871232802 पर wahtahsapp करे । कभी वे डरकर चुप हो गईं, कभी उन्होंने बदनामी की वजह से मुंह नहीं खोला, कभी उन्हें समझ ही नहीं आया कि क्या करना चाहिए। लेकिन, अब जबकि उनके पास सोशल मीडिया पर आवाज़ उठाने का मौका है, तो वे अपनी कहानियों और चेहरों के साथ सामने आ रही हैं। #MeToo आंदोलन एक खबर )के साथ उन महिलाओं की कहानियां सबसे ज़्यादा सामने आ रही हैं, जिनका वर्क प्लेस पर यौन उत्पीड़न किया गया। आप डरे नही आप चाहेंगे आपकी पहचान गुप्त रखी जाये तो एक खबर आपके साथ है ,,, #Me Too आंदोलन एक खबर
Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k shirwartav ne उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000