सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जय जय शदा राम

कथा सागर,,,,,,,,,,,,, *गुरु*  *,,ही    देते है,,,,,,ज्ञान,,,,,,,,,,,* *जय* *-जय  शदा राम-* एक सिंधी ससुर जी ने अपने दामाद को तीन लाख रूपये व्यापार के लिये दिये। उसका व्यापार बहुत अच्छा जम गया लेकिन उसने रूपये ससुर जी को नहीं लौटाये। आखिर दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इस सीमा तक बढ़ गया कि दोनों का एक दूसरे के यहाँ आना जाना बिल्कुल बंद हो गया। घृणा व द्वेष का आंतरिक संबंध अत्यंत गहरा हो गया। ससुर जी हर समय हर संबंधी के सामने अपने दामाद की निंदा, निरादर व आलोचना करने लगे। उनकी साधना लड़खड़ाने लगी। भजन पूजन के समय भी उन्हें दामाद का चिंतन होने लगा। मानसिक व्यथा का प्रभाव तन पर भी पड़ने लगा। बेचैनी बढ़ गयी। समाधान नहीं मिल रहा था। आखिर वे गुरु  संत साई शदा राम जी के पास गये और अपनी व्यथा कह सुनायी। संत सांई ने कहाः- 'बेटा ! तू चिंता मत कर। ईश्वरकृपा से सब ठीक हो जायेगा। तुम कुछ फल व मिठाइयाँ लेकर दामाद के यहाँ जाना और मिलते ही उससे केवल इतना कहना, बेटा ! सारी भूल मुझसे हुई है, मुझे क्षमा कर दो।' ससुर जी ने कहाः "महाराज ! मैंने ही उनकी मदद की है और क्षमा भी मैं ही माँ

मोदी जी और पाकिस्तान pok कश्मीर

अमिताभ,,,,, का सिलसिला,,,, *,   मूवी का डायलॉग याद है न दोस्तों ,,,हाँ हमे तुमसे मोहब्बत है तुमसे मोहब्ब्त हो गई है,,,,आज पूरा देश भी ये कह राहा है ,,,मोदी जी हमे तुमसे मोहब्ब्त है आप से मोहब्बत हो गई है मजेदार बात ये  है कि देश का हर नागरिक उनमें से सिंधिया जैसे राजनीतिक दुश्मन भी मोदी जी से मोहब्बत करते है और पूरे देश के सामने इस मोहब्बत का इकरार करते हुऐ कहते है मोदी जी ने जम्मू कश्मीर से धारा370 अनुच्छेद 35a हटाकर  हमारा ओर देश का दिल लूट लिया है । अब पूरे देश की जनता मोदी जी के लिऐ दिल लिये बैठी है ।। ओर उधर पाकिस्तान ओर pok कश्मीर की जनता इमरान खान से परेशान है पाकिस्तान की जनता तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को महंगाई के लीये गाली दे रही है  और इमरान खान से इस्तीफा मांग रही है और pok कश्मीर की जनता अपने हक के लिए आवाज उठा रही है और कह रही की ,,,,,हमारे pok कश्मीर को पाकिस्तान से आजाद करो और,,,,हमारे pok कश्मीर का विलय ,,,भारत मे करो,,,,ओर पाकिस्तान की फ़ौज इन सब घटनाओं पे कड़ी नजर रखे हुऐ ओर हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,पाकिस्तान फ़ौज जल्द ही पूरे पाकिस्तान को अपने क

साई लाल दास ने अपनी अमूर्त वाणी से बरसाई सत्संग में अमूर्त वर्षा

सन्त साई लाल दास जी ने  अपनी अमूर्त वाणी से  सत्संग संध्या,, में बरसाई  अमूर्त वर्षा,,, इस सत्संग  की अमूर्त  वर्षा में   भीगकर,,स्रोताओं की  आत्मा तृप्त हो गई,,,,,ओर  सन्त लालदास भी  स्रोताओं की भक्ति देखकर  भाव विभोर हो उठे,, ,उन्होने ने कहा कि जो  आपके पास है उसी में  संतोष करो तो सुखी रहोगे  ।इस पे एक कथा सुनाई,,, ,,,की एक व्रद्ध दम्पति थे  जो लगभग 75 वर्ष के  स्टेशन पे चाय बेच के  गुजारा करते थे ।एक दिन  रामनाथ अपनी पत्नी से  कहता है कि हमने क्या  बिगाड़ा था उस भगवान  जो हमे इस उम्र में भी  मेहनत कर के जीवन का  गुजारा करना पड़ राहा है  । अगर हमें औलाद दी  होती तो आज हम आराम  से घर मे होते और हमारा  बेटा हमे कमा के खिलाता  उसकी पत्नी उसे  समझाती कहती कि जो है  उसमें सन्तोष करो और  राम नाथ उसकी बात से  सहमत नही होता था ।  एक रोज अपनी चाय  दुकान से वो एक ट्रेन से  अपनी हम उम्र जोड़े को  उतरते देखते है । सुबह से  शाम हो जाती है वो जोड़ा

सिन्धुसभा 1 सितम्बर को रायपुर

*एक*  *खबर* *जय झूलेलाल ,,,,,,,हमने कई सज्जनों के मुख से ये सुना है कि फलां फलां समाज मे एकता है  पर हमारे सिंधी समाज मे एकता नही है बात  सत्य तो नही पर सही है की सिंधी समाज संगठित नही है । पर उसको संगठित किया जा सकता है और किया जा राहा है भारतीय सिंधु सभा (युवा विंग) के अध्यक्ष चेतन तारवानी ओर साई उदयलाल शदाणी ने छत्तीसगढ़ सिंधी समाज को एक माला में पिरोने की शुरुवात की है इसी कड़ी में 1 सितम्बर 2019 रविवार को रायपुर में सिन्धुसभा का आयोजन किया जा राहा है । हम छत्तीसगढ़ सिंधी समाज की सभी पंचायतों ओर संस्थाओं ओर सिंधी समाज के उन सज्जनों से निवेदन करते जो किसी पद पर नही है ।पर उनके दिल मे सिंधी समाज के लिए कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश है वो जरूर आये । आप से ही समाज संगठित होगा आप अपने सब कार्य एक दिन के लिए भूल जाये और समाज को संगठित करने में सहयोग करे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,धन्यवाद 🙏🏻,,,,,,,,,,,,,विनोद मेघवानी पंजीयन प्रभारी ,,,,,भारतीय सिंधु सभा (युवा विंग ) -*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, *सिंधु सभा को सफल बनाने के लिए शेयर करे 🙏🏻*

सिंधु महासभा का आयोजन रायपुर में 1 सितम्बर को

आदरणीय मुखीगण/सिंधी संस्था अध्यक्ष जय झूलेलाल 🙏 आपको यह जानकारी देते हुए हर्ष हो रहा है कि, छत्तीसगढ़ स्तर पर सिंधी समाज की सभी पूज्य पंचायते एवं संस्थाओ को एक सूत्र में पिरोने एवं समाज उत्थान को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से भारतीय सिंधु सभा युवा विंग छतीसगढ़ द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम साइंस कालेज परिसर जी॰ई॰ रोड रायपुर दिनांक 1 सितंबर को समय - सुबह 10 से शाम 6 बजे *सिंधु महासभा* का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रवेश हेतु एंट्री पास लेनी होगी । इस महासभा में एक पत्रिका का विमोचन करवाया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ के पूज्य सिंधी पंचायतों के वर्तमान मुखीगण तथा महासचिव एवं विभिन्न सिंधी संस्थाओं के अध्यक्ष एवं सचिव का फ़ोटो नाम पता एवं मोबाइल नंबर की पूर्ण जानकारी के साथ सिंधियत की महत्वपूर्ण जानकारिया प्रकाशित की जायेंगी । इस हेतु आपसे अनुरोध है पास्पोर्ट साईज फ़ोटो पता एवं  मोबाइल नंबर * सिर्फ़ नीचे लिखे मेल या whatApp नंबर* पर ही पोस्ट करे 🙏 sindhumahasabha@gmail.com 98271 96020 (दर्शन निहाल ) 98279 55973 (राम खटवानी ) 9

मोदी जी के गुण,,,, बने,,,,,राहुल जी के अवगुण बने ,,,,????

मोदी जी  के जो गुण,,,, है राहुल जी के अवगुण,,,,बने ??????? विनोद मेघवानी की कलम से,,,,,✍🏻,,,,,,,, मोदी जी मे दो गुण,,, कूट कूट के भरे ,,,,एक तो निडरता,,,,,दूसरी वाकपटुता,,,,, ये दोनों गुण,,,, एक प्रभावशाली,,,,, नेता में होने जरूरी है,,,,,तभी आप दुनिया पे ,,,,ओर लोंगो के दिलों दिमाग मे राज कर सकते हो,,,,,ओर आज मोदी जी दुनिया पर ओर लोंगो के दिलो दिमाग मे इस तरह बस गये जैसे उनके शरीर का हिस्सा है,,,,,,,, ओर ये ,,दोनों गुण राहुल गांधी जी के पास नही है,,,,,इसलिये,,,,,, वो एक प्रभावशाली नेता नही बन सकते,,,,,,ओर  शायद राहुल जी ने अपनी  ,,,इन दोनों कमियों को महसूस किया इस लीये,,,,कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया,,,,,,,,,,,,,,,,,अब सवाल  ये की कांग्रेस का अध्यक्ष कौन बने,,,, 1969 में मुद्दों के जरिये कांग्रेस को मिली थी चुनावी सफलता कम से कम दो अवसरों पर कांग्रेस नेतृत्व ने मुद्दों के जरिये पार्टी को चुनावी सफलता के शीर्ष पर पहुंचा दिया था। ये मुद्दे बाद में नकली साबित हुए, पंरतु तात्कालिक तौर पर उन्होंने अपना असर जरूर दिखाया। 1969 में कांग्रेस में हुए विभाजन के बाद तत्कालीन प्र

मोदी जी के गुण,,,,,,, बने राहुल,,,,,,,,,जी के अवगुण,,,,,,,????????

मोदी जी  के जो गुण,,,, है राहुल जी के अवगुण,,,,बने ??????? विनोद मेघवानी की कलम से,,,,,✍🏻,,,,,,,, मोदी जी मे दो गुण,,, कूट कूट के भरे ,,,,एक तो निडरता,,,,,दूसरी वाकपटुता,,,,, ये दोनों गुण,,,, एक प्रभावशाली,,,,, नेता में होने जरूरी है,,,,,तभी आप दुनिया पे ,,,,ओर लोंगो के दिलों दिमाग मे राज कर सकते हो,,,,,ओर आज मोदी जी दुनिया पर ओर लोंगो के दिलो दिमाग मे इस तरह बस गये जैसे उनके शरीर का हिस्सा है,,,,,,,, ओर ये ,,दोनों गुण राहुल गांधी जी के पास नही है,,,,,इसलिये,,,,,, वो एक प्रभावशाली नेता नही बन सकते,,,,,,ओर  शायद राहुल जी ने अपनी  ,,,इन दोनों कमियों को महसूस किया इस लीये,,,,कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया,,,,,,,,,,,,,,,,,अब सवाल  ये की कांग्रेस का अध्यक्ष कौन बने,,,, 1969 में मुद्दों के जरिये कांग्रेस को मिली थी चुनावी सफलता कम से कम दो अवसरों पर कांग्रेस नेतृत्व ने मुद्दों के जरिये पार्टी को चुनावी सफलता के शीर्ष पर पहुंचा दिया था। ये मुद्दे बाद में नकली साबित हुए, पंरतु तात्कालिक तौर पर उन्होंने अपना असर जरूर दिखाया। 1969 में कांग्रेस में हुए विभाजन के बाद तत्कालीन प

दुर्ग महापौर की टिकट किसे मिलेगी

सूत्रों मिली जानकारी के  अनुसार ,,,,नगर निगम  चुनाव ,,,नजदीक आने से  दुर्ग के महापौर,,,,, की  टिकट की दावेदारी शुरू  हो गई ,,,।  दुर्ग से वर्तमान  सभापति,,, नारायणी ओर  पूर्व महापौर,,, R N वर्मा  को कांग्रेस से महापौर की  टिकट मिल सकती है । मुख्यमंत्री माननीय भूपेश  बघेल जी  से दुर्ग शहर  के  विभिन्न  विकास  योजनाओं को लेकर चर्चा  करते हुए जिला अध्यक्ष आर.एन वर्मा  जी,  सभापति राजकुमार नारायणी, निखिल  खिचरिया प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस एवं बंटी शर्मा  मुख्यमंत्री निवास मे सौजन्य मुलाकात किए |

जल बचाने के लीये हमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना जल शक्ति से जुड़ना होगा,,,,विनोद मेघवानी

जल के बचाव के लिये हमें प्रधानमंत्री मोदी जी की योजना ,,,जल शक्ति से जुड़ना होगा आओ मिलकर जल बचायें जल हे तो कल है विनोद मेघवानी संपादक एक खबर स्वतंत्र पत्रकार,,,,,,,,,, वर्षोंजल संचयन और कृषि में जल ,, जल संग्रहण जल ‘जीवन का अमृत’ है। हमें वर्तमान व भावीव पीढ़ियों के लिये जल संरक्षण की आवश्यकता है। इस पाठ के माध्यम से आप जल संरक्षण की आवश्यकता तथा जल संग्रहण की विभिन्न विधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उद्देश्य इस पाठ के अध्ययन के समापन के पश्चात आपः i. जल संरक्षण की आवश्यकता व महत्ता का वर्णन कर पाएँगे; ii. जल संचयन (संग्रहण) की आवश्यकता का वर्णन कर पाएँगे; iii. पारंपरिक जल संचयन (संग्रहण) की विभिन्न विधियों का विवरण दे पाएँगे तथा उनका वर्गीकरण कर सकेंगे; iv. आधुनिक जल संचयन के विभिन्न तरीकों का विवरण व वर्गीकरण कर पाएँगे। 30.1 जल संरक्षण की आवश्यकता जल, जीवन के लिये सबसे अहम प्राकृतिक संसाधन है। आगामी दशकों में यह विश्व के कई क्षेत्रों में एक गंभीर अभाव की स्थिति में चला जायेगा। यद्यपि जल पृथ्वी में सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला पदार्थ है, फि

भ्र्ष्टाचार कब खत्म होगा आम आदमी की जिंदगी से ,,,एक खबर

पुरा देश खुश है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पहले कार्यकाल में किसी भी मंत्री ने भ्र्ष्टाचार नही किया किसी भी मंत्री ने रिश्वत नही ली ये सत्य है की मोदी के कार्यकाल में केंद्र सरकार के किसी भी मंत्री ने कोई अनैतिक कार्ये नही किया पर,,,,उससे देश मे भ्र्ष्टाचार खत्म  हो गया ये नही कह सकते,,,आप भारत के किसी भी शहर में जाओ,,, आप को भ्र्ष्टाचार का एक ही अड्डा मिलेगा,,,वो है  हर शहर का नगर निगम,,,,,,, या नगर पालिका ,,,या साडा प्रधिकरण,,,, हर किसी का,,,परसेंट बंधा हुआ है,,,,  इस लेख के लिये लेखक जिम्मेदार नही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार है  ये  एक खबर,,, संपादक  स्वतंत्र लेखक विनोद मेघवानी  आज के इस आर्टिकल में हमने भ्रष्टाचार पर भाषण Speech on Corruption in Hindi पुरे विश्व में भ्रष्टाचार ने हर कार्य क्षेत्र को खोखला बना दिया है। भ्रष्टाचार पर भाषण Speech on Corruption in Hindi सभी आदरणीय श्रोताओं को सुप्रभात। आज मैं भ्रष्टाचार पर आप सभी के सामने अपने विचार रखना चाहते हूँ। हमारा देश भारत , एक विशाल देश है। इतने विशाल देश में प्रजातंत्र को कुशलता से चलान

चीन से मोदी सरकार ,,,अपनी जमीन,,,कब वापस लेगी ,,,?

विश्व,,,,,में भारत,,,की स्थिति,,,,4 थे स्थान पर मानी जा रही है ये सब गुजरे 5 साल में हुआ है केंद्र की मोदी सरकार की नीतियां ने देश को विश्व मे उच्च स्थान दिलवाया है ,,,,,,पर क्या 1962 में चीन ने हमसे जो जमीन,,,छीनी थी क्या आने वाले समय मे मोदी सरकार अपनी नीतियों से चीन से वो जमीन वापस लेगी,,,ये तो आने वाला समय बतायेगा आईये,,,, हम आपको इतिहास में ले चलते है,,, ,विनोद मेघवानी एक खबर चीनी सेना ने 20 अक्टूबर 1962 को लद्दाख में और मैकमोहन रेखा के पार एक साथ हमले शुरू किये। चीनी सेना दोनों मोर्चे में भारतीय बलों पर उन्नत साबित हुई और पश्चिमी क्षेत्र में चुशूल में रेजांग-ला एवं पूर्व में तवांग पर अवैध कब्ज़ा कर लिया। चीन ने 20 नवम्बर 1962 को युद्ध विराम की घोषणा कर दी और साथ ही विवादित दो क्षेत्रों में से एक से अपनी वापसी की घोषणा भी की, हलाकिं अक्साई चिन से भारतीय पोस्ट और गश्ती दल हटा दिए गए थे, जो संघर्ष के अंत के बाद प्रत्यक्ष रूप से चीनी नियंत्रण में चला गया। भारत-चीन युद्ध कठोर परिस्थितियों में हुई लड़ाई के लिए उल्लेखनीय है। इस युद्ध में ज्यादातर लड़ाई 4250 मीटर (14,000 फीट) से

सिंधी में शपथ ली लोकसभा,,,,में,,,शंकर लालवानी ने

*इंदौर सांसद शंकर लालवानी जी ने लोकसभा में सिंधी में शपथ लेकर इतिहास रचा*,,,,सिंधी समाज की संस्कृति और भाषा को,,,,बचाने की पहल शुरू की है शंकर लालवानी ने ,,,

Happiness,,,,,,,

आज में खुश हूं ,,,मेरी लाडली बेटी ,,,,मुस्कान,,, ने एक बेहतरीन लेख लिखा,,,जो इंग्लिश,,,में जो मुझे,,,नही,,,आती,,,पर उस लेख,, ,,,हैपिनेस,,, में जो उसने लिखा है,,,उसका मतलब बताया तो,,,में बहुत,,,खुश,,हुआ,,,में चाहता हूं,,,,,ये,,लेख,,,हैपिनेस,,, पड़कर,,,,दुनिया भी खुशी,,,महसूस करे,,, ,,, Happiness,,,, [Have you ever noticed that there's an endless amount of things that can make you happy? There is no shortage of people and experiences that bring out the best in you and make you feel most alive. You know there are alot of  little little things that can make you happy its not always about the luxurious items instead of that there is many more little things that can make you really happy. All you need to do is figure out what are those little things that can make you really happy and can give you inner peace and inner Happiness.It can be listening a song it can be watching a movie it can be talking to your grandparents it can be sitting alone and enjoying your own company it can be g

आप से कोई रिश्वत मांगता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिकायत करे

आप परेशान है की कोई भी अधिकारी आपका कार्य नही कर राहा ।आप से रिश्वत मांगी जा रही है आपके शहर का रोड सही नही है आप को पेंशन नही मिल रही है या आप अन्य परेशानियों है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से उसकी शिकायत करना चाहते है ,,,तो ये है दस एड्रेस प्रधानमंत्री जी के,,, आप 10 तरीकों से कर सकते हैं पीएम मोदी से संपर्क कर सकते है* पीएम नरेंद्र मोदी फेसबुक से लेकर ट्वीटर तक पर एक्टिव रहते हैं। आज हम बता रहे हैं ऐसे 10 तरीके जिनके जरिए आप पीएम मोदी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। *- यदि आपके मन में कोई क्वेरी या सजेशन है तो आप www.pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ पर लॉग इन कर सकते हैं और खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। यह एक ऑफिशियल पोर्टल है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी से इंटरेक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।* *आप पीएम के ऑफिशियल एड्रेस पर उन्हें सीधे लेटर लिख सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी को रोजाना 2 हजार से ज्यादा लेटर देशभर से मिलते हैं।* *क्या है ऑफिशियल एड्रेस :* वेब इंफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल नईदिल्ली : 110011 फोन नंबर : 23012312 फैक्स : 23019545,

जय श्री राम,,,के नारे ,,,,से ममता क्यों ,,भड़की,,

एक खबर,,,,,,,, बोया बबूल तो आम कान्हा से होये,,,,, ये बात बंगाल की मुख्यमंत्री,, ममता बेनर्जी ,,,पर सही बैठती है पैतीस साल तक बंगाल में राज करने वाली,,वाम मोर्चे की सरकार ओर ज्योति बसु का राजनीतिक अंत ममता बनर्जी ने ही किया था,,,,,,जय श्री राम के नारे से बौखलाने वाली ममता बैनर्जी को अपना भविष्य,, अंधकार में दिख रहा ,,,है मोदी जी और अमित शाह की रण नीति ने उनकी सत्ता की जड़ों को खोखला करना शुरू कर दिया है इसलिये ,,,वो बौखला गई है ,,,ममता जी की गुजरी ,,,जिंदगी के कुछ ,,अंश ,,,, कांग्रेस से मतभेद और तृणमूल का गठन अप्रैल 1996-97 में उन्होंने कांग्रेस पर बंगाल में सीपीएम की कठपुतली होने का आरोप लगाया और 1997 में कांग्रेस से अलग हो गईं. इसके अगले ही साल 1 जनवरी 1998 को उन्होंने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस बनाई. वह पार्टी की अध्यक्ष बनीं. 1998 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने 8 सीटों पर कब्‍जा किया. पहला रेल बजट और मंत्री पद से इस्‍तीफा साल 1999 में उनकी पार्टी बीजेपी के नेतृत्व में बनी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार का हिस्सा बन गई. उन्हें रेल मंत्री बना दिया गया. 2002 में उन्ह