सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सिंधु महासभा का आयोजन रायपुर में 1 सितम्बर को

आदरणीय
मुखीगण/सिंधी संस्था अध्यक्ष

जय झूलेलाल 🙏

आपको यह जानकारी देते

हुए हर्ष हो रहा है कि,

छत्तीसगढ़ स्तर पर सिंधी

समाज की सभी पूज्य

पंचायते एवं संस्थाओ को

एक सूत्र में पिरोने एवं

समाज उत्थान को मूर्त

रूप देने के उद्देश्य से

भारतीय सिंधु सभा युवा

विंग छतीसगढ़ द्वारा पं.
दीनदयाल उपाध्याय

आडिटोरियम साइंस
कालेज परिसर जी॰ई॰

रोड रायपुर दिनांक 1
सितंबर को समय - सुबह
10 से शाम 6 बजे

*सिंधु महासभा* का

आयोजन किया जा रहा है

जिसमें प्रवेश हेतु एंट्री पास लेनी होगी ।

इस महासभा में एक पत्रिका का विमोचन

करवाया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ के पूज्य सिंधी पंचायतों के वर्तमान

मुखीगण तथा महासचिव एवं विभिन्न सिंधी संस्थाओं

के अध्यक्ष एवं सचिव का फ़ोटो नाम पता एवं

मोबाइल नंबर की पूर्ण जानकारी के साथ

सिंधियत की महत्वपूर्ण जानकारिया प्रकाशित की जायेंगी ।

इस हेतु आपसे अनुरोध है

पास्पोर्ट साईज फ़ोटो पता एवं  मोबाइल नंबर *

सिर्फ़ नीचे लिखे मेल या whatApp नंबर* पर ही पोस्ट करे 🙏

sindhumahasabha@gmail.com
98271 96020 (दर्शन निहाल )
98279 55973 (राम खटवानी )
97539 95000 (विकास रूपरेला )
93006 70116।  (बंटी गावड़ा )
96175 33693 (आकाश हिंदुजा )
98271 77220 (विजय किंगरानी)

निवेदक 🙏🙏
सी॰ए॰ चेतन तारवानी
प्रदेश अध्यक्ष
एडवोकेट उदय लाल शदाणी
प्रदेश महासचिव

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...