शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

मासूम ,बच्चों की जान जोखिम में न डाले -- डॉ मनोहर लहजाI

Vinod meghwani,,,एक खबर( विनोद मेघवानी ) राजधानी रायपुर मे कोरोना के मामलों मे लगातार वृद्धि हो रही है । जिला प्रसासन द्वारा शहर में आधा दर्जन से ज्यादा कंटैनमेंट जो़न घोषित किए गए हैं। राजधानी रायपुर मे 17 और दुर्ग मे 11 नए संक्रमितों सहित हमारा छत्तीसगढ़ संक्रमितों के मामले में 250 का आंकड़ा छूने जा रहा है । वहींं कोरबा में स्कूल खुलते ही आधा दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। इन सबके बावजूद स्कूल खोले जाने का निर्णय पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना है। मासूम बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूल खोले जाने का हम पुरजोर विरोध करते हैं और आपसे आग्रह करते हैं कि वर्तमान हालात को देखते हुए , बच्चों की जान को जोखिम में ना डाला जाए । 

********* *********

            डॉ. मनोहर लहेजा
               जिला अध्यक्ष  
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन  
              रायपुर , छ. ग.
      मो. नं.   93023 41317.

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????