मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

माफिया , गॉड फादर , वेब सीरीज 6 लेखक विनोद मेघवानी

 अब तक आपने लेखक विनोद मेघवानी की माफिया ,,,गॉड फादर ,,,वेब सीरीज ,, में पड़ा, गॉड फादर , जिंगपिंग को उसके , कांच महल में शूट किया गया तीन गोली लगीं थी ,,गॉड फादर को  ,, । अब पड़े वेब सीरीज 6 ,,,माफिया ,,,गॉड फादर , लेखक ,,,विनोद मेघवानी ।,,जिस समय गॉड फादर जिंगपिंग को गोली लगी ठीक उसी समय राज मल्होत्रा  ,,कांच महल ,, पुहुच चुका था ,, गॉडफादर ,,का खून बहुत बह चुका था वो मुंबई बीच केंडी हॉस्पिटल के आई सी यू में था ,,,। उसके आसपास सभी बेड पर उसके आदमी उसकी सुरक्षा के लिए तैनात थे । राज मल्होत्रा उस विशाल आफिस में गॉड फादर की कुर्सी पर विराजमान था उसके लेफ्ट में अभिषेक  बैठा था सांबा था उसके चेहरे क्रोध झलक राहा था । राइट में जय सेलेकर बैठा था उसके हाथों कागज के पुलिन्दे थे चेहरे उतेजना के भाव थे जैसे सबकुछ एक ही सांस में बताना चाहता था । राज मल्होत्रा के होंठों पे ब्लेक सिगार थी उसने लम्बा कश लिया और नथुनों से धुंआ छोड़ते बोला तो जय मुझे पूरी कहानी बताओ ये हमला किसने किया और क्यों ,,,किया ,,। बॉस ये हमला मूसा किंग ने कराया है और इसलिय कराया है की वो मुंबई पे राज करना चाहता है उसके साथ डी आई जी गवली भी साथ है और ,,,,,मुंबई के माटुंगा व


का विधायक अन्ना वेली भी मिला हुआ है और जिसने हमला किया वो शूटर,,,,अन्ना का बेटा ,,विरपन ,, है । माटुंगा के होटल ,,मयूर ,,के रूम नम्बर 111 में विरपन आराम से लेटा हुआ था विरपन माटुंगा के विधायक का बेटा था विरपन का निशाना बहुत तेज था वो 20 फिट की दूरी पर आदमी के सर पे रखे ,अंगूर, को शूट करके उड़ाता था ,,आदमी बहता खून देखकर वो बहुत आनन्दित होता था  उसके पास खास रिवॉल्वर थी जिसमे तीन मुहं थे एक साथ तीन गोली निकलती थी वो अपने शिकार खून सामने से करता था और खून करके बड़ी दिलेरी से सामने से निकलता था पूरी मुंबई के जरायम पेश के लोग उसे चरसी के नाम से जानते थे दिन भर ,,,चरस,,के सुट्टे लगाते रहता था ,,विरपन उर्फ , चरसी ,,,

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????