एक खबर नई दिल्ली (vinod meghwani ) एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती ये कहावत सुनते आ रहे थे पर आज कोरोना काल मे ये दिख भी गया ,,। कुछ लालची डाक्टरों के कारण पूरे डाक्टरों को शक की निगाहों से देखा जा रहा है । ऐसा ही कुछ आज नई दिल्ली एम्स से रेमेडेसिवर इंजेक्शन निकाल के लाकर काला बाजारी करते हुऐ हजरत निजामुद्दीन के डॉक्टर प्रख्यात सर्जन अल्तमश को गिरप्तार किया ।उसके पास से80 इंजेक्शन बरामद किये गए और 36 लाख नगद भी
। एक पीड़ित ने 48 हजार में इंजेक्शन खरीदा ओर शिकायत की पुलिस ने कुमैल अकबर को धर दबोचा उसने डॉ अल्तमश का नाम लिया और पुलिस के साथ उसके घर गया। अल्तमश के दिल्ली के कईं नेताओ से संभंध है उसने पहले धौंस दी जब पुलिस ने दबाव बनाया तो अपना जुर्म मान लिया। एक खबर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,।