सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल 4, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना से जीत गई छत्तीसगढ़ की पहली कोरोनो मरीज

बिना साहस के आप कोई कार्य नही कर सकते आप का आत्मबल आत्मविश्वास ही आपकी प्रतिरोधक शक्ति है इस बात को सिद्ध किया छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना मरीज जो 17 दिनों में ठीक हो गई और एम्स ने उसे छुट्टी दे दी  । कोरोनो पीड़ित युवती जब लन्दन लौटी तो उसने अपने आप मे बदलाव महसूस किया तो 18 मार्च को एम्स में गई । और भर्ती हो गई उसकी रिपोर्ट,, पॉजिटिव आई थी । कोरोना की इस पहली फाइटर ने जिसने कोरोना को हरा दिया। उसने  देश की जनता से  क्वारेटाइन में बिताए समय को शेयर किया और काहा। मुझे खुशी हो रही है में ठीक होकर घर वापस आई हूं  ।इस मुश्किल घड़ी में एम्स की पूरी टीम की आभारी हूं जिन्होंने मुझे कोरोना से बचाया ओर में अपने मित्रों और शुभचिंतकों की की आभारी हूं जिन्होंनो मेरी सलामती की दुआ मांगी ,,,,इन्होंने काहा की अगर कोरोनो हो जाये तो डरे नही डॉक्टरों का सहयोग करे उनके मार्गदर्शन पे चले तो लोग ठीक हो जाएंगे जैसे में हो गई हूं ,,इस लड़की का मोहल्ले के लोगो ने थाली बजाकर स्वागत किया वीडियो देखें एक खबर,,,

10 दिनों के लॉक डाउन में पुलिसकर्मियों ने जी जान लगा दिया है

दुर्ग लॉक डाउन को आज 10 दिन होने जा रहे है लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाये इसके लिये दुर्ग पुलिस के पुलिसकर्मिय दिन भर अपनी ड्यूटी कर रहे है पुलिस के सेवाभाव की दुर्ग सिंधी समाज प्रणाम करता है और हमारे पुलिसकर्मियों को को सुबह गरम गरम चाय मिले इसलिये दुर्ग शहर के पुलिस पाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए दुर्ग सिंधी समाज के शदाणी सेवा मण्डल ओर अन्य संस्थानों के सेवाधरी राजू पाहुजा , अमर बख्तियार ,वीरू बजाज, अमर मोहनानी शदाणी जी ,लोहानी जी अंदानी जी अन्य रोज सुबह चाय बिस्कुट की सेवा करते है । सिंधी समाज और इन युवाओं में इतना जोश है कि इनका कहना है कि जब तक लॉक डाउन रहेगा सिंधी समाज  दुर्ग शहर में हर प्रकार की सेवा देने को तैयार रहेगा,,,,एक खबर की ओर से सेवादारीयों को साधुवाद ,,,