दुर्ग लॉक डाउन को आज 10 दिन होने जा रहे है लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाये इसके लिये दुर्ग पुलिस के पुलिसकर्मिय दिन भर अपनी ड्यूटी कर रहे है पुलिस के सेवाभाव की दुर्ग सिंधी समाज प्रणाम करता है और हमारे पुलिसकर्मियों को को सुबह गरम गरम चाय मिले इसलिये दुर्ग शहर के पुलिस पाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए दुर्ग सिंधी समाज के शदाणी सेवा मण्डल ओर अन्य संस्थानों के सेवाधरी राजू पाहुजा , अमर बख्तियार ,वीरू बजाज, अमर मोहनानी शदाणी जी ,लोहानी जी अंदानी जी अन्य रोज सुबह चाय बिस्कुट की सेवा करते है । सिंधी समाज और इन युवाओं में इतना जोश है कि इनका कहना है कि जब तक लॉक डाउन रहेगा सिंधी समाज दुर्ग शहर में हर प्रकार की सेवा देने को तैयार रहेगा,,,,एक खबर की ओर से सेवादारीयों को साधुवाद ,,,
जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा
Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000