शनिवार, 4 अप्रैल 2020

10 दिनों के लॉक डाउन में पुलिसकर्मियों ने जी जान लगा दिया है


दुर्ग लॉक डाउन को आज 10 दिन होने जा रहे है लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाये इसके लिये दुर्ग पुलिस के पुलिसकर्मिय दिन भर अपनी ड्यूटी कर रहे है पुलिस के सेवाभाव की दुर्ग सिंधी समाज प्रणाम करता है और हमारे पुलिसकर्मियों को को सुबह गरम गरम चाय मिले इसलिये दुर्ग शहर के पुलिस पाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए दुर्ग सिंधी समाज के शदाणी सेवा मण्डल ओर अन्य संस्थानों के सेवाधरी राजू पाहुजा , अमर बख्तियार ,वीरू बजाज, अमर मोहनानी शदाणी जी ,लोहानी जी अंदानी जी अन्य रोज सुबह चाय बिस्कुट की सेवा करते है । सिंधी समाज और इन युवाओं में इतना जोश है कि इनका कहना है कि जब तक लॉक डाउन रहेगा सिंधी समाज  दुर्ग शहर में हर प्रकार की सेवा देने को तैयार रहेगा,,,,एक खबर की ओर से सेवादारीयों को साधुवाद ,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????