प्रियंका गांधी
संपादकीय,,,
विनोद मेघवानी
इतिहास अपने आप को दोहराता है समय समय पे आज इतिहास फिर अपने आप को दोहराने जा राहा है क्या । दादी पोती की शक्ल ओर अक्ल एक जैसी है वही अंदाज वही झलक वही मुस्कान जिसे देखकर देश की जनता ने उन्हें ,,,लेडी आयरन,,,का नाम दिया था । हम स्व: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की बात कर रहे । कांग्रेस आई पार्टी की चार बार प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी जी ने 1984 में अपनी मौत से कुछ रोज पहले काहा था ,,,प्रियंका,,,राजनीति में आएंगी ओर,आज वो राजनीति में प्रवेश कर चुकी है ।,,,उन्हें प्रियंका को कांग्रेस ने पार्टी के महासचिव पद पर नियुक्त किया है । प्रियंका का राजनीति में आने से उन लोंगो के मुंह पर करारा जवाब है जो कहते थे कांग्रेस के पास प्रधानमंत्री के लायक कोई चेहरा नही है ।ये तो तय है कि प्रियंका गांधी वाड्रा भी राजनीति में वही तेवर दिखएँगी जो उनकी दादी इंदिरा गांधी जी ने दिखाये थे ।