सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

F. I. R

 पूज्य छत्तीसगढ़ सिन्धी पँचायत ने इतिहास रच दिया कोरोनो काल के इस दौर में सक्रिय हो कर समाज हित के कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ में  किसी भी समाज ने लगातार 20  zoom की हो ऐसा रिकार्ड नही है । सिन्धी समाज की पूज्य छत्तीसगढ़ सिन्धी पँचायत  ने 20 वी zoom मिटिंग का आयोजन कर ये रिकार्ड बनाया है । रायपुर के पूर्व विधायक प.छः सी. प. के वर्तमान अध्यक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी जी ने कल की मिटिंग में ये जानकारी दी । आयोजित zoom मिटिंग के होस्ट थे सी.ऐ. चेतन तारवानी जी मीटिंग की शुरुआत भारतीय सिन्धी समाज की गौरव नागपुर की सिन्धी गायक श्रीमति  मंजुश्री आसुदानी ने झूलेलाल साँई के भजन से की । आज की मीटिंग के मुख्यवक्ता थे रायपुर की जानी मानी हस्ती एडवोकेट श्री रूपचंद नागदेव जी जो एक मशहूर वकील है ।आज की मीटिंग का विषय था,,,,,,F.I.R,,,,,,,जी से पे नागदेव जी बारीकी से ओर स्पष्टता से जानकारी दी ।एफ आई आर क्या है? एफ आई आर का मतलब होता है फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट जिसे हिंदी में ‘प्राथमिकी’ भी कहते हैं। किसी अपराधिक घटना की पहली सूचना जो दर्ज किया गया हो या कानून का अवहेलना करने पर थाना में दर्ज की गई प्रथम सूच

Rus me bde netaa ka madar

 (هڪ خبر ونود ميگھواني) ذريعن کان مليل toاڻ مطابق ، روس جو اپوزيشن ليڊر (ماسڪو) ايڪسسي نيولني زهر ڏيڻ سبب جهاز جي سفر دوران بيمار ٿي ويو ۽ کيس سائبيريا جي اسپتال جي ICU ۾ وينٽيليٽر تي رکيو ويو آهي. اها معلومات هن جي ترجمان طرفان خميس ڏينهن ڏني هئي. . اپوزيشن ليڊر Alexei Navalny روس ۾ زهر ڏئي ويو هو ، ICU ۾ وينٽيليٽر تي ترجمان ڪيرا يرمش چيو آهي ته صدر ولاديمير پوتن جو سخت مخالف نيولين بيمار بيمار ٿي ويو آهي جڏهن سائبريا شهر ٽامسڪ مان جهاز سان ماسڪو واپس وڃي رهيو هو. هن ٽوئيٽ ڪيو ، ”جهاز جي هنگامي لينڊ اومسک ۾ ڪئي وئي ، نيوي کي زهر ڏئي ڇڏيو ويو آهي.“ هن ايڪو ماسڪوي ريڊيو اسٽيشن کي ٻڌايو ته نيويلي پسين ڪندي هئي ۽ مون کي ڳالهائڻ لاءِ چيو ته جيئن اهو آواز مرکوز ٿي سگھي ٿو. انهي کان پوء هو ٽوائلٽ ڏانهن ويو جتي هو بيٺو. يرمش چيو ته نيولني کي صبح جي چانهه سان گڏ ئي ڪو زهر ڏنو ويو هوندو. هن ٽوئيٽ ڪيو ، ”ڊاڪٽرن جو چوڻ آهي ته زهر ڪجهه گرم مادين سان ڪيو ويو.“ ترجمان چيو ته نيولني جي ٽيم پوليس کي اسپتال طلب ڪيو آهي. روس جي سرڪاري ابلاغي اداري اسپتال جي چيف ڊاڪٽر جي حوالي سان ٻڌايو آهي ته مخالف سياس

What will be the most expensive US presidential election this time?

 What will be the most expensive US presidential election this time?

छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत ने 19 वी zoom मिटिंग की

 जय जय शदाराम 

सन्त साँई डॉ युधिष्ठिर लाल माहराज की आयोध्या यात्रा

 

America will become Donald Trump for the second time - President

 America will become Donald Trump for the second time - President

ماستولوله

 ماستولوله

डॉक्टर कहता है सायकल चलाओ सेहत बनेगी नेता कहता है कार चलाओ देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी

 दो ऐसे जोक्स जिनको पड़ने के बाद अहसास होगा दूर देखी चीज ओर सामने देखी चीज  में क्या अंतर है 🔆 मॉर्निंग वॉक के बाद *डॉक्टरों* का एक ग्रूप नाके पे चाय पी रहा था। दूर से एक आदमी लंगडाता हुआ आ रहा था... एक डॉक्टर ने पुछा - "क्या हुआ होगा उसे.?" *पहला बोला -* "Left knee arthritis"। *दूसरा बोला -* "ना ना, मेरे हिसाब से Plantar Facitis'। *तीसरा बोला -* "कुछ भी क्या ? Ankle sprain लग रहा है"। *चौथा बोला -* "अबे सालों ज़रा ठीक से देखो, वह आदमी एक पैर ठीक से उठा नहीं पा रहा। Foot drop जैसा है। उसके Lower motor neurons की लग गयी है !" *पांचवा बोला -* "मुझे तो यह Hemiplegia का scissors gate लग रहा है"। छटा कुछ बोलता तब तक आदमी पास पहुँच चुका था। उसने सबसे बडी विनम्रता से पूछा - *"यहाँ कहीं आसपास मोची की दुकान है क्या? वो क्या है कि, मेरी चप्पल का अंगुठा टूट गया है.!"* *देश के हालात कुछ ऐसे ही हैं..!* किसी को विषय का ज्ञान हो ना हो, मगर ज्ञान बांटना जरूरी है...!!  *अर्थव्यवस्था का दुश्मन साइकिल चालक* 😆😆😆😆😆😆 *आश्चर्यजनक लेकि

मद्रास हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बनी विजया के टहलरामाणी

 मद्रास हाईकोर्ट में आजदी के बाद पहली बार सिन्धी महिला चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्ति हुई पूरे भारत वासियों के लीये ये गर्व की बात है और भारत विश्व के सिन्धी समाज के लिए गर्व की बात हैं सिन्धी समाज  की बेटी ,,,विजया के टहलरामाणी चीफ जज बनी है सिन्धी समाज की बेटियाँ को आगे बढ़ने के लीये विजया जी प्रेणादायक है इनसे सिख लेते सिन्धी समाज की ओर बेटियां भी समाज का नाम रोशन करेंगी जय झूले लाल

चांदी का फावड़ा चांदी की करणी भेंट दी शदाणी दरबार के सन्त युधिष्ठिर लाल महाराज ने

एक खबर ( हरिद्वार )भरतीय सिन्धी समाज के लिये ओर हर भारतीय नागरिक के लीये के लिये खुशी की बात है की आयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन हुआ इससे ओर खुशी की बात है कि ,,,भूमिपूजन में जो चांदी का फावड़ा ओर चांदी की करनी से कार्य सेवा हुई वो छत्तीसगढ़ के माना रायपुर शदाणी तीर्थ से राम जन्मभूमि न्यास को भेंट किया गया था ।हरिद्वार। हरिद्वार स्थित शदाणी दरबार मंदिर की की ओर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए भेंट किए गए चांदी के फावड़े और करनी से भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में शदाणी दरबार की ओर से भेंट की गयी वस्तुओं का प्रयोग करने पर आश्रम के सेवादारों ने हर्ष जताया है। शदाणी दरबार के सेवादार अमरलाल ने बताया कि श्रीराम जन्म भूमि पूजन में जिस फावड़े और करनी से प्रधानमंत्री ने पूजन किया। चांदी का वह फावड़ा तथा करनी शदाणी दरबार की ओर भेंट किया गया था। भूमि पूजन में शामिल होने अयोध्या गए शदाणी दरबार के पीठाधीश्वर संत डा.युद्धिष्ठर लाल अपने साथ चांदी का फावड़ा व करनी भी लेकर गए थे। इससे शदाणी दरबार और सप्तऋषि क्षेत्र में रहने वाले लोगों में हर्ष का माहौल है। ऐतिहासिक श्रीराम भूमि पूजन म

सिन्धु युवा विंग,,,एक दिया कौशल्या के राम के नाम सिंधु भवन दुर्ग के पास

*जय श्री राम* 🚩🚩🚩🚩 *सिंधु युवा विंग* द्वारा कल भगवान श्रीराम जी के मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम की खुशी में; सिंधु भवन के सामने दीप प्रज्वलन,  राम धुन, आतिशबाजी और मिठाई वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

सिंधु सभा की इकाईयां देश भर भूमिपूजन के उत्सव में दीये जलाएंगे

सेवा         संगठन           संस्कार          *भारतीय   सिन्धू   सभा* ——————————————— अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम मन्दिर के शिलान्यास समारोह के लिये प्रधानमंत्री का आभार व देशवासियों व समाज को बधाई । *देशभर में भारतीय सिंधु सभा ईकाइयों द्वारा किया जायेगा दीपोत्सव* भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रायपुर के सीए चेतन तारवानी ने राष्ट्र की प्रेस विज्ञप्ति को प्रस्तुत कर बताया  3 अगस्त: भारतीय सिन्धू सभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी की वर्चुअल बैठक में आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम मन्दिर भूमि पूजन/शिलान्यास समारोह के लिये प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी, उप्र के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी व पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी का आभार प्रकट किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लधाराम नागवाणी जी (मुम्बई) ने की ।     सभा के राष्ट्रीय महामंत्री भगवानदास सबनानी (भोपाल) ने कहा कि 500 वर्षाें के संघर्ष तथा लाखों बलिदानों के बाद आये ऐसे शुभ अवसर पर सभी संतो, महात्माओं व वरिष्ठजनों का सम्मिलित होना गर्व के साथ आंनद की अनुभूति

जाम गांव M की शराब दुकान हटाई जाय और बन्द हो शराब -- सांसद विजय बघेल

एक खबर जाम गांव (m) शराब दुकान हटाने और बन्द करने के लिए सांसद विजय बघेल जी और उनके समर्थक खेमलाल साहू  ,लोकमनी चंद्राकर,लालेश्वर साहू ,(मोनू साहू जिला पंचायत सदस्य)हर्षा चंद्राकर, राजा पाठक  बसन्त चंद्राकर पुरषोतम तिवारी ,आशीष शर्मा ,कुणाल वर्मा,रवि सेंगर,पोषण वर्मा ,रवि ठाकुर व अन्य सेंकडो  भाजपाई कार्यकत्ता ,के साथ धरने पर बैठे।  पूरे जिले लॉक डाउन चल राहा है जिसके कारण सभी आवश्यक  वस्तुओं की दुकानें बंद है आस पास के इलाकों में शराब दुकाने बन्द होने के कारण जाम गांव m में शराब पीने वाले में भारी संख्या में आ रहे थे जिसके कारण इस छेत्र में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा हो गया है।  भाजपाई धरने से पहले सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में रैली के साथ शराब दुकान बंद करो का नारा लगाते हुए पहुंचे। पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों को शनिदेव मंदिर के पास रोकने का प्रयास किया । लेकिन पुलिस द्वारा लगाए रस्सी को फाँदकर अंग्रेजी शराब दुकान के पास पहुंचे। इस दौरान कई लोगो ने मौके का फायदा उठाकर शराब लूटने का प्रयास भी किया। जिस पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। कुछ देर बाद दोनों शराब दुकानों को बंद कर दिया गया।

शदाणी तीर्थ से नवम पीठाधीश्वर सन्त श्री युधिष्ठिर लाल महाराज जी भुमि पूजन के लीये आयोध्या रवाना

(एक खबर )रायपुर अयोध्या मे राम मंदिर के भूमिपूजन 5 अगस्त को होने जा रहा है इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से विश्व प्रसिद्ध शदाणी दरबार रायपुर के नवम पीठाधीश्वर पूज्य डाँ.संत श्री युधिष्ठिरलाल जी आज सुबह विमान से अयोध्या रवाना हुए उनके साथ उनके शिष्य भी गये। पूज्य छत्तीसगढ़ सिन्धी पँचायत ओर पूरे भारत के सभी भक्तगणों  ने संत जी से आशीर्वाद लेकर संत जी को भूमिपूजन में शामिल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

आनंद राठी कोआत्महत्या के लिये प्रेरित करने वालो दोस्तो के खिलाफ करवाई हो --अशोक राठी

आनंद राठी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज हो -अशोक राठी ।दुर्ग ( एक खबर ) आनंद राठी ने आत्महत्या क्यो की क्या किसी के दबाव में  । में या फिर कोई उन्हें ब्लैकमेल कर राहा था । या फिर उनके पर्सनल लेनदेन में आत्महत्या के लिये उकसा राहा था ,,,आत्महत्या के लीये प्रेरित करना भी अपराध है ,,,मान लो आप का किसी की तरफ पैसा है । लीगल मतलब दुकानदारी का अनलीगल मतलब जुआ, सटटा, या मनी लांड्रिंग जो व्यापारी लोग खलते है और करते है ये अनलीगल है इसमें खेलने वाले ओर खिलाने वाले  दोनों दोषी होते है । क्या आनंद राठी किसी ऐसे gurp से जुड़े थे क्यो की लेने देने में अक्सर ऐसा होता है सामने वाला हावी हो जाता है ।आत्महत्या के लिए लोग विवश होते है । आनंद राठी के परिजनों ने आनंद के दोस्तो  व राजनंदगांव में रहने वाली युवती के खिलाफ करवाई की मांग की । दुर्ग भिलाई में लॉक डाउन के चलते लोंगो की आर्थिक स्थिति खराब हो गईं कोई भी किसी को धमका राहा पुलिस को कैसे पता लगे इसलिये लोंगो को पुलिस की सहायता लेनी चाहिये कानून कोई अपने हाथ मे नही ले सकता भले आपका किसी की तरफ पैसा हो आप उसके खिलाफ कंपलेंट क

राम भगवान कांग्रेस के भी है --- कांग्रेस विधायक विकास उपाध्यक्ष

राम लला की जय जयकार ,,पूरा हुआ राजीव गांधी का सपना साकार  । रायपुर में  कांग्रेस सरकार के विधायक विकास उपाध्यक्ष ने राम मंदिर बनने की खुशी में पोस्टर लगवाये ।जिसे विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल ने राजनीति बताया काहा की मन्दिर निर्माण में कांग्रेस पहले कान्हा थी विकास उपाध्यक्ष ने काहा की 1986 से राम मंदिर के लीये कांग्रेस कार्य कर रही है आईये (एक खबर आप को पूरी जानकारी बताता है )जब राजीव ने खुलवाया था राममंदिर का ताला, शुरू कराई थी पूजा  आज देश की सियासत और धर्म एक दूसरे से गहरे जुड़े हैं। हाल ही के दशकों में देश की सियासी ज़मीन पर जिस मुद्दे ने धर्म की फसल  तेज़ी से उगाई है वो मसला है आयोध्या में राम मंदिर का। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसने आधुनिक समय में देश की सियासत की दशा और दिशा दोनों बदल कर रख दीं। बीजेपी पिछले 28 साल से इस मुद्दे के साथ  चल रही है। लेकिन दिलचस्प ढंग से यह राजीव गांधी थे जिन्होंने विवादित स्थल पर न सिर्फ पूजा शुरू करवाई थी बल्कि राममंदिर का शिलान्यास तक करवा दिया था। तो आज चर्चा इसी  विवाद की जिसकी सियासत तो शीर्ष पर है लेकिन हल दूर दूर तक नज़र नहीं आ रहा। बाबर से शुरू हुआ विवा

6 अगस्त को छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन सम्माप्त नही होगा तो व्यापारी अपनी दुकानें खोलेंगे --प्रह्ललाद रूँगटा

दुर्ग जिला CAIT व्यापारी संगठन  के व्यापारियों से  अपील करता है कि 6 तारीख को लॉकडाउन समाप्त नहीं होता है और व्यापार यथावत बंद रहता है तो बाजार के सभी दुकानों को स्वमेव खोला जाए सभी व्यापारी अपने दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।  दुकान सुबह 9:00 बजे खुले और 2:00 बजे बंद हो जाए आवश्यक सेवाएं देने वाले व्यापारी अपनी दुकानों को सुबह 6:00 बजे खोलें और 2:00 बजे बंद करें हम सब व्यापारी अपने स्वयं के व्यापार हित , अपने कर्मचारियों के जीवन की रक्षा और शहर के उभोक्ताओं को सही मूल्य पर सही सामग्री प्रदान कर राष्ट्र हित में अपना योगदान दें ।  शासन के बेतुके निर्णय का खुला विरोध करें ऐसे किसी भी आदेश का पालन न करें कि रात्रि में जारी हो और सुबह पालन करने के निर्देश हो , दुर्ग भिलाई के व्यापारियों से सामूहिक निर्णय लेने में मदद की अपील करता है और किसी एक व्यापारी को शासन और प्रशासन प्रताडि़त करने की कार्रवाई करता है तो पूरा व्यापारी समाज उस व्यापारी के साथ खड़े होने की क्षमता रखें और तानाशाही प्रवृत्ति अपनाकर शासन में बैठे हुए जिम्मेदार लोग यदि शहर के उपभोक्ताओं को तकलीफ देने व्यापार को

सूचना का अधिकार ----एक खबर

× ☰ ई-शासन सूचना का अधिकार आवेदन की प्रक्रिया अवस्था: खुला आवेदन की प्रक्रिया सूचना का अधिकार-एक परिचय सूचना का अधिकार-सांविधानिक प्रावधान शिकायत कब करें सूचना प्राप्ति की प्रक्रिया याद रखने योग्य बातें संबंधित स्त्रोत सूचना का अधिकार-एक परिचय सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 अपनी यात्रा में काफी उपलब्धियां हासिल कर चुका है। नागरिकों न केवल महत्वपूर्ण सूचनाएं ही प्राप्त हो रही हैं बल्कि ये सूचनाएं कई बार सिर्फ सूचनाओं तक ही नहीं सीमित होकर अपनी उपयोगिता कई परिप्रेक्ष्य में सिद्ध करती है। केंद्र राज्य स्तर पर सभी विभागों में सूचना का अधिकार लागू कर दिया गया है और इसके लिए अलग विभाग से लेकर कार्यालयों में सूचना की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत कर्मचारियों को मनोनीत लोक सूचना अधिकारी के रुप में नियुक्त किया गया गया है। सूचना की अनुपलब्धता की स्थिति में प्रथम अपीलीय प्राधिकारी, द्वितीय अपील के साथ कुछ विशेष स्थितियों में सीधे तौर आयोग में भी अपील की जा सकती है। कई राज्यों ने सूचना के अधिकार में लोगों की सहायता के लिए सूचना और प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए पूरी तरह से समर्पित आरटी