रायपुर: 17 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को तीन साल हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने तीन साल के कार्यकाल (Bhupesh Baghel जी ने तीन साल में में अपनी बात रखी. भूपेश बघेल ने कहा कि यह किसानों का प्रदेश है. सबसे पहले हमने ऋणमाफी, 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी, 9000 प्रति एकड़ के हिसाब से इनपुट सब्सिडी, लघु उपज की वृद्धि, 4000 प्रति बोरा तेंदुपत्ता, लघु उपज खरीदने की व्यवस्था का वैल्यू एडिशन, पहली बार कोदो-कुटकी, रागी का समर्थन मूल्य घोषित किया. खरीदी की व्यवस्था भी कर रहे हैं.
सत्रह दिसंबर को सीएम बघेल का पूरा होगा तीन साल का कार्यकालचुस्त-दुरुस्त ग्रामीण अर्थव्यवस्था: भूपेश बघेलहमने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया है. यही वजह है कि शहरों के बाजार में रौनक रही. दिवाली में भी खूब रौनक रही. सभी सेक्टर में ग्रोथ हुई. यह हमारी उपलब्धियां हैं. ग्लोबल वॉर्मिंग, पर्यावरण, कार्बन उत्सर्जन की दिशा में हमने काम किया है. नरवा योजना के माध्यम से वाटर रिचार्जिंग का काम लगातार कर रहे हैं.कदम-कदम पर मोदी सरकार का अड़ंगा, जनता के सहयोग से करेंगे चुनौतियों का सामना: CM Bhupesh Baghelलोगों की बढ़ेगी आय: सीएम भूपेश
गौठान योजना के जरिए गोबर खरीदी, गौठान का निर्माण, पैरा न जलाने की अपील और उसे गौठान में लाने की व्यवस्था के जरिए हमने लोगों के सामने एक सॉल्यूशन रखा है कि कैसे कार्बन उत्सर्जन को रोका जा सकता है. छत्तीसगढ़ एक छोटा राज्य है, लेकिन एक उत्तर खोजने की कोशिश है. लोगों की आय बढ़ाने की कोशिश भी कर रहे हैं.प्रोडक्शन और ट्रेडिंग दोनों पर किया है कामरूरल इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करना एक बड़ी चुनौती है. जिसमें शहर के व्यापारियों को जिन सामानों की जरूरत पड़ती है, उसका उत्पादन गांव में हो. शहर हमारा विक्रय केंद्र हो और गांव उत्पादक केंद्र हो. प्रोडक्शन और ट्रेडिंग दोनों पर काम करना है. यह बड़ी चुनौती है. यह हम करते हैं तो बापू के ग्राम सुराज का सपना पूरा होगा. हिंदुस्तान का पुराना गौरव हासिल करने में एक सकारात्मक और मजबूत कदम होगा