Vinod meghwani,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) रायपुर के नवनियुक्त नगर पुलिस अधीक्षक (एस पी) श्री प्रशांत अग्रवाल जी से छ ग सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल बरडिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।
राजधानी रायपुर के नव प्रभार हेतु बधाई के साथ साथ कार्य में सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं गई।
प्रसन्न मन से एस पी महोदय ने प्रतिनिधि मंडल को स्वागत किया,धन्यवाद दिया।
छ ग सराफा एसोसिएशन की ओर से त्यौहारों के मौसम में सराफा बाजार की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु निवेदन किया।
नगीना जेम्स, नाहटा मार्केट में हुई चोरी के मामले में मुख्य दोनों आरोपी प्रकाश एवं भंवरलाल अभी तक फरार हैं,पर चिंता जताई,और आरोपीयों को शीघ्र पकड़ने हेतु निवेदन किया।एस पी महोदय ने कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। मुजरिमों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मुलाकात सौहार्द पूर्ण माहौल में बहुत ही सुन्दर ढंग से हुई। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष अनिल बरडिया, महामंत्री नरेंद्र दूगड़, कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली, मंत्री दीपचंद कोटड़िया,सह मंत्री जितेंद्र गोलछा, संतोष सोनी एवं विधि समिति के प्रकाश झाबक उपस्थित थे।