सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जया बच्चन को जय ललिता की तरह ,, मुख्यमंत्री बनना चाहिए

Vinod meghwani,,,एक खबर (  विनोद meghwani ) दिल्ली में आज भूचाल आ गया उस वक्त जब राज्यसभा में जया बच्चन ने बोलना शुरू किया । अब जया जी को भी जय ललिता की तरह अपनी अलग पार्टी बनानी चाहिए और उतर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की तैयारी करनी चाहिए ।आखिर कब तक उन्हें बोलने से रोका जायेगा ।राज्यसभा में जया बच्चन काफी नाराज़ हो गईं सरकार से कहा- बात ही नहीं करने देते, गला ही घोंट दीजिए हमारा राज्यसभा में आज नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा की जा रही थी. इस चर्चा में कई बार संसद का तापमान बढ़ गया. पहले दिग्विजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाए उसके बाद जया बच्चन का गुस्सा सरकार पर फूटा. उन्होंने तो सरकार को बुरे दिन आने का शाप तक दे डाला.। नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा करने के लिए जब जया बच्चन को बुलाया गया तो उन्होंने आते ही कहा- 'मैं आपको धन्यवाद नहीं देना चाहती. क्योंकि समझ नहीं आता कि जब आप इस तरफ से चिल्लाकर वेल में जाते थे, उस वक्त को याद करूं या फिर आज आप जो कुर्सी पर बैठे हैं उस वक्त को याद करूं.' ।जया बच्चन की बा

पंडरी बस स्टेंड की जमीन पे सराफा मार्केट बनाने की इजाजत दे -- अमर पारवानी

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( vinod meghwani )रायपुर  छत्तीसगढ़ सराफा ने 200 दुकानों की जगह पंड़री बस स्टैण्ड़ में चेम्बर के माध्यम से सरकार से मांग की - अमर पारवानी छ.ग. सराफा एसोसियेशन के पदाधिकारी अध्यक्ष - अनिल बरड़िया, महामंत्री - नरेन्द्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष - सुरेश भंसाली ने संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि छत्तीसगढ सरकार ने उदारता के साथ चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी की बातों को महत्व देते हुए छत्तीसगढ के हर जिले में व्यापारियों को मार्केट हेतु जगह देना स्वीकार किया है। व्यापार एवं व्यापारियों को सुविधा प्रदान की है। इसी परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन ने भी गुरूवार को छत्तीसगढ़ चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी को एक मांगपत्र चेम्बर कार्यालय में छत्तीसगढ सराफा एसोसियेशन के महामंत्री  नरेन्द्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली के नेतृत्च में एक प्रतिनिधी मंडल जिसमें पूर्व महामंत्री अशोक गोलछा, सह मंत्री जितेन्द्र गोलछा, सह मंत्री महावीर मालू, मंत्री निलेश शाह, सुनील बंशीलाल सोनी, मिलाप जैन, विनय गोलछा, प्रवीण मालू, एवं महावीर लालवानी उपस्थित थें ।  प्रतिनिधी मंडल द्वारा पंडरी ब

भूपेश बघेल पांच साल ओर,,, मुख्यमंत्री बनेंगे,,,,,?

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( vinod meghwani )  रायपुर छत्तीसगढ़ सरकार दौड़ रही है  । रन फॉर सीजी प्रा इड ,,,,,,,,,, कार्यक्रम करके मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अपने विरोधी खेमे ओर विपक्ष को साफ संदेश दे दिया की वर्तमान में तो वो मुख्यमंत्री है आने वाले पांच साल भी मुख्मंत्री बने रहेंगे उनकी टक्कर में कोई नहीं वैसे भी एक बात है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कार्यों को चर्चा पूरे देश में हो रही है। 17 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकाल के 3 साल पूरे हो जाएंगे. जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने उपलब्धियां और चुनौतियां पर खुलकर अपनी राय रखी. रायपुर: 17 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को तीन साल हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने तीन साल के कार्यकाल (Bhupesh Baghel जी ने तीन साल में में अपनी बात रखी. भूपेश बघेल ने कहा कि यह किसानों का प्रदेश है. सबसे पहले हमने ऋणमाफी, 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी, 9000 प्रति एकड़ के हिसाब से इनपुट सब्सिडी, लघु उपज की वृद्धि, 4000 प्रति बोरा तेंदुपत्ता, लघु उपज खरीदने की व्यवस्था का वैल्यू एडि

स्वर्ग और नर्क यही है

Vinod meghwani,,,,एक खबर स्वर्ग और नरग  यही हैं - संत लाल साईं,,,, श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत लाल साई  जी का महा दिव्य सत्संग का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपिय सभागृह जेल रोड रायपुर में  आयोजित किया गया साईं  जी का भव्य स्वागत आतिशबाजी फूलों की वर्षा से वह आरती करके  किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के मूर्ति पर फूल माला पहनाकर वह दीप प्रज्वलित करके की गई रायपुर उत्तर के वर्तमान विधायक कुलदीप जुनेजा पूर्व विधायक श्री चंद सुंदरानी प्रदेश कांग्रेश महिला मोर्चा की महासचिव राष्ट्रीय सिंधी समाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा राजपाल पूज्य सिंधी छत्तीसगढ़ युवा विंग  के प्रदेश अध्यक्ष अमित चिमनानी सामाजिक संस्था बढ़ते कदम एक पहल और सिंधु सेवा मंच समाधान सिंधु सभा भारतीय सिंधु सभा महिला विंग  रायपुर की अध्यक्ष डिंपल शर्मा  छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की  प्रदेश अध्यक्ष भावना कुकरेजा सामाजिक संस्था  एक पहल और की महिला विंग की अध्यक्ष रोमा वाधवानी समाजसेवी इंदर डोडवानी सुनील छतवानी  गुलाब मखीजा महेश आहूजा एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं व पूज्य सिंधी पं