रविवार, 24 मई 2020

बैंको से लोन सहजता से कैसे मिले कोरोना के इस दौर में


*स्टेट बैंक के AGM प्रदीप मंशानी: व्यापारियों को मिलेगी राहत/लघु उद्योगों हेतु राहत की खबर* 24/05/2020

रायपुर।छग सिंधी पंचायत की  आनलाइन बैठक के बारे में समिति के प्रदेश प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने बताया कार्यक्रम की शुरूआत हेतु मुख्य अतिथि एजीएम मेन ब्रांच स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक प्रदीप मंशानी को समिति अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी ने आमंत्रित किया।। *प्रदीप मंशानी जी ने बताया कि स्टेट बैंक रायपुर छग की ओर से सशर्त व्यापार हित में बिना गारंटी लोन,छोटे व मंझोले उद्योगों को आपके बैंक ट्राजेशन, बैंक की कुछ प्रक्रियाओं का पालन करने एवं सिविल स्कोर मैंटेन करने पर कम से कम शर्तों पर लोन उपलब्ध करने हेतु बैंक अधिकारियों ने उपयुक्त व्याख्या की*।। *सह अधिकारी अभिशेक राव ने बताया स्टालमेंट सही समय पर पटाने से लोन अमाउंट को बढ़ाने व नवीन योजनाओं के तहत लाभान्वित करने हेतु भी सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की।।तीन किश्तें ठीक समय पर न पटाने पर अंत में लोन राशि पर नियमतहत नियत दंड लगता है,जो अंतिम किश्त में जोड़ना जाता है*।।सह अधिकारी पंकज जी ने भी बैंक संबंधित संक्षिप्त में  मिलती- जुलती राय दी।। *कार्यक्रम संयोजक चेयरमैन बब्बन भोजवानी एवं सीए चेतन तारवानी ने MSME विशेषज्ञ दिनेश तारवानी को आमंत्रित किया।।जिन्होंने कई रोचक जानकारियाँ साझा की।मसलन MSME में रजिस्ट्रेशन करवाने पर बिना गारंटी लोन,ओडी में सहूलियत, बिजली बिल में छूट का एवं अन्य कई सुविधाओं का प्रावधान है।।बैंक में उचित टर्नओव्हर करने पर मिलने वाली सुविधाओं, विशेषतः फर्म की पेटेंट फीस, सर्टिफिकेट लेने पर 50% तक की छूट के लाभ पर प्रकाश डाला*।स्वयं उत्पादक को अधिक लाभ का प्रावधान है, ट्रेडर्स को यह लाभ नहीं मिलेगा।। *टिल्डा के दिनेश पंजवानी के एक सवाल के जवाब पर पंकज जी ने बताया कि प्रत्येक लोन पर एफ डी करना जरूरी नहीं*।।ग्राहक से पैमेंट वसूलने हेतु सरकारी सहयोग, सेंक्शन खाते रेगुलर होने पर ही सुविधाओं का लाभ मिलने की बात की।। *अंत में समिति के महासचिव इंदर डोडवानी जी ने आगंतुकों व सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया*।।
आज की आनलाइन बैठक का
लाभ उठाने प्रमुखतः छग चेम्बर के महामंत्री लालचंद गुलवानी,पूर्व मनोनीत कैबिनेट मंत्री अमित जीवन,पूर्व पार्षद लख़मीचंद गुलवानी,राधा राजपाल,सुदेश मध्याह्न, सुनिल बजाज,महेश पृथवानी,हेमराज कृपलानी,अजय धर्मानी,सुनिल छाबड़िया,अमर वाधवा,दौलत परयानी,राधाकृष्ण
रामचंदानी आदि 100से अधिक 
जिज्ञासु आनलाइन उपलब्ध रहकर कार्यक्रम में शिरकत की।।

प्रदेश प्रवक्ता छग सिंधी पंचायत 
दिनेश अठवानी   7879311110, 9340282830

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????