सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल 20, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मजदूर की,, मौत,,,को मजाक मे न ले सीता राइस मिल संचालक

Vinod meghwaniएक खबर सूत्रों से मिली खबर मजदूर का पसीना गिरने से पहले ,,उसका मेहनताना मिल जाना चाहिए । यांहा तो मजदूर ,,की मौत हो गई ,है,,,,,सीता राइस मिल ,,जेवरा सिरसा मे अग्रवाल बनधुवो की ये मिल है ,,, मजदूर के परिवार को कम से कम पचिस लाख का मुवाजा मिल मालिक को देना चाहिए ,,,एक खबर ,,,मजदूर परिवार के साथ है। सीता राइस मिल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज:मजदूर की आग में झुलसने से हुई थी मौत, जांच में सामने आई लापरवाही मजदूर की आग में झुलसने से हुई थी मौत, जांच में सामने आई लापरवाही| छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में संचालित सीता राइस मिल के संचालक के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। इस राइस मिल में फरवरी 2023 में कार्य के दौरान एक मजदूर की जलने से मौत हो गई थी। इस मामले की जांच में जेवरा-सिरसा चौकी पुलिस ने मिल संचालक की लापरवाही पाया है। इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जेवरा-सिरसा चौकी प्रभारी मुकेश सोरी ने बताया कि करंजा भिलाई निवासी लोकेश्वर निर्मलकर (40 वर्ष) श्री सीता राईस मिल (श्री सीता एग्रो फुड प्रा.लि.) में काम करता था। 23 फरवरी 2023 को मिल की डस