सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल 11, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या मुफ्त की योजनाएं ,,,भारत की अर्व्यवस्था को बदहाल कर देंगी

Vinod meghwani,,,एक खबर ( विनोद मेघ वानी ) हजार साल बाद फिर एक बार रावण की नगरी ,, श्री लंका बर्बादी के कगार पर है । चीन के कर्ज जाल में फंस ने के कारण श्री लंका मे आज बदहाली के हालात है यही हालत ,,आने वाले समय ,, पाकिस्तान ,,वर्मा , नेपाल  व अन्य देशों में ये हालत पैदा हो सकते । भारत में कभी भी एसे हालत नहीं बनेंगे,,,क्योंकि भारत के,,,,पास अपनी शक्ति अपनी ऊर्जा है।। ये योजनाएं और । गौरतलब है कि श्रीलंका में पिछले कुछ समय से लागू की गई लोकलुभावन योजनाओं , करों में भारी कटौती और बढ़ते कर्ज ने श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को सबसे बुरे दौर में पहुंचा दिया है । 2018 में वैट की दर 15 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी की गई और विभिन्न वर्गों को दी गई अभूतपूर्व सुविधाओं व छूटों के कारण श्रीलंका दर्दनाक मंदी और चीन के ऋण जाल में फंस गया है । श्रीलंका में इस साल महंगाई दर एक दशक में अपने सर्वाधिक स्तर पर पहुंच चुकी है । आर्थिक तंगी के खिलाफ तेज होते विरोध प्रदर्शनों के बीच सरकार को आपातकाल करना पड़ा । श्रीलंका की विपक्षी पार्टियों के द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और राष्ट्रपति पर महाभियोग की तैयारी क