छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग ने आज zoom मीटिंग का आयोजन किया जिसके होस्ट थे सी.ऐ श्री अमित चिमनानी जी राहुल तेजवानी जी और कार्यक्रम अध्यक्ष थे पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी जी । मुख्यवक्ता थे *"डॉ अजेय शेष जी और गिनीज बुक एवम गोल्डन बुक रिकार्ड होल्डर राष्ट्रीय सेवा रत्न,इंटरनेशनल बेस्ट स्पीकर आइकन ऑफ इंडिया अवार्ड विजेता ये है मुख्यवक्ता जो जब बोलते है तो सब मंत्रमुग्ध होकर इनको सुनते हैं किसी बड़े हाल में अगर हजारो व्यक्ति हो और जब डॉ अजय शेष बोलना शुरू करते है तो मजाल है कि किसी को सुई गिरने की आवाज भी सुनाई दे सुनने वालों को सम्मोहित कर देते है डॉ अजय जी आज जब zoom मिटिंग शुरू हुई तो डॉ अजय ने जब अपनी स्पीच शुरू की तो सब मंत्रमुग्ध हो गये आज की मीटिंग का विषय था कोरोना काल मे बिजनेस विक्ट्री ,,,,, डॉ अजय ने काहा आप सक्सेस कैसे हो आप कैसे ऐसे बने की लोग आपके ही कस्टमर बने उसका एक उदाहरण दिया ।डॉ अजय ने बताया पैसा सक्सेस तितली की तरह होती है आप तितली को कैसे पकड़ेंगे ,,,उन्होंने दो उपाय बताऐ पहला की आप तितली को नेट से पकड़ने की कोशशी करेंगे जिसमे आपको बहु...
सोशल प्रिंट मीडिया अखबार( न्यूज पॉर्टल) एक खबर का सर्वेसर्वा अधिकार विनोद meghwani का है एक खबर के मुख्य संपादक विनोद meghwani है एक खबर ब्लॉग पर देश विदेश के न्यूज चैनल का युटुयब के वीडियो ओर राज्य ,छत्तीसगढ़ ,बॉलीवुड , हॉलीवुड, व्यंग ,हास्य अन्य लेख हिंदी, सिन्धी, उर्दू, अंग्रेजी अन्य विश्व की भाषाओ में ( सूचना आम जनता के लिये एक खबर में छपे लेख पे किसी प्रकार की आपत्ति या वाद विवाद का निपटारा दुर्ग न्यायालय के अंतर्गत होगा संपादक ,,,विनोद मेघवानी ,,