सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल 20, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुखी पैलेस पाकिस्तान सरकार ,,सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति को सुपुर्द करे - विनोद मेघवानी

 एक खबर vinod meghwani ( सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति ) भारत के गुजरात कच्छ में सिंध प्रदेश की मांग भारत सरकार के सामने रखी है जब कोरोना संक्रमण खत्म  हो जायेगा तब हम भारत सरकार से इस विषय पर चर्चा करेंगे । आओ आप को भूत काल मे ले चले जब अखण्ड भारत था ,,,,मेरे पूर्वजों मुखी जेठानन्द मेघवानी ओर गोविंदराम मेघवानी के पास अपनी बहुत आलीशान कोठी थी हैदराबाद में ।ये जो आप तस्वीरें देख रहे हैं ये आज के पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर के एक मकान की हैं। इस महलनुमा घर का नाम मुखी हाउस अथवा मुखी पैलेस है। 833 मुरब्बा गज (अर्थात 20,825 एकड़ अर्थात 84275866 स्केयर मीटर अर्थात 8428 हैक्टेयर) जमीन पर इसे जेठानंद मुखी और उनके भाई गोविंद राम मुखी ने 1920 में बनवाया था। उस समय पर इसकी लागत 1 लाख ₹20,000 आई थी। यह उस समय की बात है जब किसी आम जन के पास ₹100 होना बहुत बड़ी बात होती थी। इसमें लगाए गए पत्थर जयपुर और जोधपुर से मंगाए गए थे, पूरी सागवान की लकड़ी लगी है, रोशनदानों, खिड़कियों और दरवाजों पर शीशे में नक्काशी की हुई है। छतों पर अलग तरह की कलाकारी की गई है। इसे क्लासिकल रेनेसां आर्ट की तर्ज पर