सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून 10, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आप से कोई रिश्वत मांगता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिकायत करे

आप परेशान है की कोई भी अधिकारी आपका कार्य नही कर राहा ।आप से रिश्वत मांगी जा रही है आपके शहर का रोड सही नही है आप को पेंशन नही मिल रही है या आप अन्य परेशानियों है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से उसकी शिकायत करना चाहते है ,,,तो ये है दस एड्रेस प्रधानमंत्री जी के,,, आप 10 तरीकों से कर सकते हैं पीएम मोदी से संपर्क कर सकते है* पीएम नरेंद्र मोदी फेसबुक से लेकर ट्वीटर तक पर एक्टिव रहते हैं। आज हम बता रहे हैं ऐसे 10 तरीके जिनके जरिए आप पीएम मोदी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। *- यदि आपके मन में कोई क्वेरी या सजेशन है तो आप www.pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ पर लॉग इन कर सकते हैं और खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। यह एक ऑफिशियल पोर्टल है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी से इंटरेक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।* *आप पीएम के ऑफिशियल एड्रेस पर उन्हें सीधे लेटर लिख सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी को रोजाना 2 हजार से ज्यादा लेटर देशभर से मिलते हैं।* *क्या है ऑफिशियल एड्रेस :* वेब इंफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल नईदिल्ली : 110011 फोन नंबर : 23012312 फैक्स : 23019545,