सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक खबर

छत्तीसगढ़ के  c m बघेल जी है दयालु ,,,

स्वस्थ रहो,,,, मस्त रहो,,, एक खबर

एक खबर,,,,व्हाटसअप,,, अखबार,,,,,,पर पड़े ] Vinod Meghwani : मन वायु के समान चंचल है जिस तरह वायु की गति अपने आप कम और ज्यादा होती रहती है वैसी ही स्थिति हमारे मन की है । जो हर समय कुछ पाने की चाह में कभी मन्द ओर कभी तेज गति में भटकता रहता है । आप ने कभी शायद गौर किया हो न किया हो तो अब करना कि मन की गति कितनी तेज है ।आप दुर्ग में बैठे है और कहि बाहर जाने की प्लॉनिंग कर रहे है तब आपका मन उस जगह पुहुँच चुका होता है,,,,पर इस मन को हमेशा सम्भाल कर रखना खास कर 55 की उम्र के बाद क्यो की हमारा शरीर तो अधेड़ हो चुका होता है पर मन बच्चा होता है इस मनचले मन की वजह से कही लेने के देने पड़ जाये इसलिये सम्भल कर रहे और नीचे दि गई बातों में सावधानी बरतें ओर स्वस्थ हो लम्बा जीवन जिये ,,,, *♡ वरिष्ठ नागरिक 55-70 से ऊपर की उम्र के ,*  *अवश्य पढें । हो सकता है आपके काम आये ...♡*            ● आप जानते है कि मन चाहे कितना भी जोशीला हो , साठ की उम्र होने पर यदि आप अपने आप को फुर्तीला ओर ताकतवर समझते हैं  लेकिन वास्तव में ढलती उम्र के साथ तन उतना ताकतवर और फ़ुर्तीला नहीं रह जाता । ● आपका शरीर ढलान पर है,

एक खबर

चुनाव,,,,जीतो ,,,,,,फिर ,,,भूल जाओ,,,,पब्लिक को,,,मंत्री ,,बन राज करो,,,,ओर भूल जाओ,,,विकास ,,,को ,,,ओर जनता से किये गये वादों,,,,,,इन बातों ,,,को छत्तीसगढ़,,, के नये,,, मुख्यमंत्री ,,,,भुपेश बघेल जी ने,,,,,झुठला दिया,,,सबसे ,,,पहला कार्य किया अपने द्वारा दिये गये वादों को पूरा किया,,,,,हम माननीय भुपेश बघेल जी से,,,ये उम्मीद करते है कि,,,,वो छत्तीसगढ़,,,,, को एक नया छत्तीसगढ़ बनाएंगे । कुछ सुझाव,,,,एक खबर,,,,की ओर से जो छत्तीसगढ़ के विकास,,,में सहायक हो सकते,,,है 1 - सबसे पहले ऐसी योजना बनाये जिससे छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को उच्च  शिक्षा कम ख़र्च में मिले,,, ओर छत्तीसगढ़ को एजुकेशन,,, हब बनाये जिससे हर कोई छत्तीसगढ़ में पड़ने आये। 2--छत्तीसगढ़ में पर्यटन स्थल बहुत है इसका,,,दोहन किसी सरकार ने नही किया है,,,,बस्तर छेत्र को नक्सलियों से मुक्त कराके,,, इसे जंगल सफारी के ,,रूप पूरे विश्व को आकर्षित करने की योजना बनाये। 3--सबसे मुख्य कार्य ये है की,,, किसानों को नई तकनीक से फसल पैदा करने के लिऐ प्ररित करे नई तकनीक,,, जापान, चीन ,अमेरिका,,, से लाये किसानों को नई तकनीक सिखाये ओर किसानों की फसलों का 100

एक खबर,,,,,,,,,

छत्तीसगढ़ की सरकार में ,,,,,ये विधायक बनेन्गे ,,,,,मंत्री,,,,, चरण दास महंत सत्यनारायण शर्मा कवासी लखमाग रविंद्र चौबे अकबर भाई उमेश पटेल शैलेश पांडे अरुण वोरा चिंतामणि महाराज अमरजीत भगत कुलदीप जुनेजा अनिला भेड़िया

स्वास्थ्य को रखो स्वस्थ्य

👉 *आंवला* किसी भी रूप में थोड़ा सा आंवला हर रोज़ खाते रहे, जीवन भर उच्च रक्तचाप और हार्ट फेल नहीं होगा। 👉 *मेथी* मेथीदाना पीसकर रख ले। एक चम्मच एक गिलास पानी में उबाल कर नित्य पिए। मीठा, नमक कुछ भी नहीं डाले। इस से आंव नहीं बनेगी, शुगर कंट्रोल रहेगी और जोड़ो के दर्द नहीं होंगे और पेट ठीक रहेगा। 👉 *नेत्र स्नान* मुंह में पानी का कुल्ला भर कर नेत्र धोये। ऐसा दिन में तीन बार करे। जब भी पानी के पास जाए मुंह में पानी का कुल्ला भर ले और नेत्रों पर पानी के छींटे मारे, धोये। मुंह का पानी एक मिनट बाद निकाल कर पुन: कुल्ला भर ले। मुंह का पानी गर्म ना हो इसलिए बार बार कुल्ला नया भरते रहे। भोजन करने के बाद गीले हाथ तौलिये से नहीं पोंछे। आपस में दोनों हाथो को रगड़ कर चेहरा व कानो तक मले। इससे आरोग्य शक्ति बढ़ती हैं। नेत्र ज्योति ठीक रहती हैं। 👉 *शौच* ऐसी आदत डाले के नित्य शौच जाते समय दाँतो को आपस में भींच कर रखे। इस से दांत मज़बूत रहेंगे, तथा लकवा नहीं होगा। 👉 *छाछ* तेज और ओज बढ़ने के लिए छाछ का निरंतर सेवन बहुत हितकर हैं। सुबह और दोपहर के भोजन में नित्य छाछ क

एक खबर

,,,,,,

जन कल्याण ,,,,एक खबर

जनहित और लोककल्याण के कार्य हमेशा होते रहने चाहिये               महात्मा गांधी छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच एक समाजिक मंच हे जो लोककल्याण और जनहित के कार्य करता हे 🙏🏻 हम छतीसगढ़ के  ग्रामीण छेत्र के सरकारी गैर सरकारी अनुदान प्राप्त स्कुलो के प्रचार्यो और हेड मास्टरों से निवेदन करते हे की छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच उन गरीब छात्र छात्रओं की हेल्प करता हे ,,जिनके पास यूनीफार्म नही हे शूज नही हे मंच का प्रयास हे की जरूरत मन्द छात्र छात्रओं को मदद मिले आपके स्कुल में अगर ऐसे जरूरतमन्द हे तो हमे ,इस न.,,8962166815 पर वाहटसप करे ।अपने स्कुल का नाम पता गांव जिले का नाम और मोबाईल न. लिखे छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच ऐसे जरूरत मन्दो की मदद करेगा ।

जनहित जन कल्याण

जनहित और लोककल्याण के कार्य हमेशा होते रहने चाहिये               महात्मा गांधी छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच एक समाजिक मंच हे जो लोककल्याण और जनहित के कार्य करता हे 🙏🏻 हम छतीसगढ़ के  ग्रामीण छेत्र के सरकारी गैर सरकारी अनुदान प्राप्त स्कुलो के प्रचार्यो और हेड मास्टरों से निवेदन करते हे की छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच उन गरीब छात्र छात्रओं की हेल्प करता हे ,,जिनके पास यूनीफार्म नही हे शूज नही हे मंच का प्रयास हे की जरूरत मन्द छात्र छात्रओं को मदद मिले आपके स्कुल में अगर ऐसे जरूरतमन्द हे तो हमे ,इस न.,,8962166815 पर वाहटसप करे ।अपने स्कुल का नाम पता गांव जिले का नाम और मोबाईल न. लिखे छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच ऐसे जरूरत मन्दो की मदद करेगा ।

विधान सभा ,,,,विजेता प्रत्याशी

आप मानो या ना मानो ये अनदेखा सत्य हे इस बार विधानसभा चुनाव में उन्ही प्रत्याशियों की जीत होगी छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच का जिन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन होगा ,,,हम आपको बता रहे हे ,,,,,पाटन  ,दुर्ग  ,,, साजा , नवागढ़ ,,,डोंडी लोहारा,,,में छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच जिस प्रत्याशी को समर्थन देगा उसी ,प्रत्याशी की विजय निश्चित हे ,,, धन्यवाद विनोद मेघवानी छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया 89621 66815 वाहटसप 🙏🏻

याद रखे

📨👉सभी ग्रुप में भेजें और मैसेज सुरक्षित भी रखें ... 💻👉किसी को भी कभी भी जरूरत पड़ सकती है और शेयर जरूर करें 🎓👉सरकार ने विभिन्न ऑनलाईन सेवा शुरु की है 💻👉जिसे आप http://www.india.gov.in/howdo पेज पर जाकर अपने जरूरत की केटेगरी में चुन सकते हैं, उदाहरण के लिए कुछ इस प्रकार हैं :- 🙏* प्राप्त करे: 💻👉1. जन्म प्रमाण http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=1 💻👉2. जाति प्रमाण http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=4 💻👉3. टोली प्रमाणपत्र http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php… 💻👉4. अधिवास प्रमाणपत्र http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=5 💻👉5. वाहन चालक प्रमाणपत्र http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=6 💻👉6. विवाह प्रमाणपत्र http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=3 💻👉7. मृत्यु प्रमाणपत्र http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=2 🙏अर्ज करें : 💻👉1. पॅन कार्ड http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php… 💻👉2. Tan कार्ड http://www.india.gov.in/howdo/otherservice

भादो की पहली झड़ी ने बेहाल किया

नगर निगम दुर्ग द्वारा शंकर नाले के निर्माण अपूर्ण करने एवं नालियों की सफाई नहीं कराने के कारण बारिश की पहली झड़ी में नाले के पानी रामनगर उरला वार्ड क्रमांक 57 के सड़कों तथा घरों में घुसा इनके कारण यहां के नागरिकों को आवागमन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहे हैं ।

वन्देमातरम,,,,,जय हिन्द

वन्देमातरम ,,,जय हिन्द -----------------✍--------------------------- जय झुलेलाल हम दो उद्देश् लेकर चल रहे हे पहला हमने कसम खाई की हम भारतीय सिंधी समाज को एक माला में पिरोयेंगे और उसकी एकता को कायम रखेंगे ।इसके लिए हम देशभर की सिंधी पंचायतो का सहयोग लेंगे और सहयोग करेंगे इस लिये हम सभी सिंधी समाज की पंचायतो  सेऔर देशभर के सिंधी नोजवानों  निवेदन हे की आप हमे सहयोग करे हम वाहटसप पे एक मुहीम चला रहे जी जिसमे हम 1 लिस्ट शेयर कर रहे हे आपको उस एक लिस्ट को कॉपी करनी हे उसमें अपने शहर की पंचायत का नाम अध्यक्ष का नाम और मो न. लिखकर आप हमारे गुर्प छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच में शेयर करे। हमरा दूसरा लक्ष हे सिंधी समाज को राजनीति के शिखर पर ले जाना उसके लिये हमने ,,,छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच का गठन किया जो सिंधीयो के राजनीतिक हितों का ख्याल रखेगी हम चाहते हे देश का हर सिंधी  नोजवान हमारे छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच से जुड़े धन्यवाद विनोद मेघवानी संस्थापक छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच

जय छत्तीसगढ़

जय छत्तीसगढ़ ,,,,

मौत से मत ,,,खेलो

15 दिनों में 18 मौते हो चुकी हे डेंगु से ,,,दुर्ग भिलाई ,के,स्वास्थ, अधिकारी अभी भी लापरवाही बरत रहे हे ऐसा क्यों,,,, क्या डेंगु के बाहने दुर्ग में वोटों की राजनीति हो रही हे ,,,आइये,,,हमको बताते हे क्या हो राहा हे ,,,,,,,,,भिलाई ,,,में मेयर विपक्ष का हे ,,,,,जो आने वाले विधनसभा चुनाव में ,,,विधायक ,,,,का चुनाव लड़ेंगे ,,,,,,और वर्तमान विधायक सत्तापक्ष के हे ,,,,,अगर मेयर की छवि खराब होती हे तो ,,,स्वाभाविक वो चुनाव नही जीत पाएंगे ,,,,यही हाल दुर्ग का हे याहा मेयर सत्ता पक्ष का हे और विधायक ,,,,विपक्ष का ,,,,, याहा भी विधानसभा का मुकाबला दोनों में होगा पर इस राजनीति के चक्कर में आम जनता क्यों पिसे,,,,हम हाथ जोड़कर विनती करते आप सब मिलकर डेंगु के खिलाफ लड़ाई लड़े और दुर्ग भिलाई को डेंगु से मुक्त कराये ,,,,,दुर्ग भिलाई के मेयर मिल के सयुंक्त अभियान चलाये और दुर्ग जिले के सभी विधायक अपने अपने मद से धन की व्यवस्था कर संसाधनो की व्यवस्था करे जिससे डेंगु को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी दुर्ग जिले तीनों सांसद संज्ञान में ले धन्यवाद आम मतदाता विनोद मेघवानी