सोमवार, 12 जुलाई 2021

बढ़ते कदम का एक ओर सहरानीय प्रयास ,,निशुल्क कोचिग हेतु ,,,

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( विनोद मेघवानी )
*स्व. उमादेवी पुण्य स्मृति बढ़ते कदम निःशुल्क कोचिंग कैम्प क्र. 4 उद्धघाटन जानका री*
संस्था बढ़ते कदम के अध्यक्ष 
धनेश मटलानी  उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी एवम सुरेश रोचलानी जानकारी दी कि
दिनांक 11/7/2021 को  पुराना काशीराम नगर में *मानवसेवा दिवस* के उपलक्ष्य में *स्व. उमादेवी पुण्य स्मृति बढ़ते कदम निःशुल्क कोचिंग कैम्प क्र. 4* का उद्धघाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में छ. ग. शासन के विधायक उत्तर *श्री कुलदीप जुनेजा जी*, रायपुर नगर निगम महापौर *श्री एजाज ढेबर जी*, वार्ड पार्षद *श्रीमति शीतल कुलदीप जी* शामिल हुवे।
 के उद्धघाटन समारोह की सेवा में उपस्थित सदस्य
 सुरेश रोचलानी
  सुनील छतवानी
 राजू झामनानी
 बसन्त रोहरा
 गोपाल चावला
 राजू नत्थानी
 सुन्दर गेमनानी
 धनेश मटलानी
 प्रेमप्रकाश मध्यानी
 जस्सू राहुजा
  नंदलाल मुलवानी
 जगदीश चंदनानी
 जगदीश गुडवानी
 पवन माखीजा
 इंद्रकुमार डोडवानी
  कन्हैया डिंगवानी
सुनील नारवानी
 मनोज लछवानी
 हरेश रामानी
शिवम पूरी
  योगेश निषाद

आदि सदस्य उपस्थित थे

नरेश तेजवानी ( पार्षद ) मालवीय नगर रोड खोलने हेतु ,,धरना देंगे ,,

Vinod meghwani,,,,एक खबर एक खबर विनोद मेघवानी  ( ब्रेकिंग न्यूज )
आदरणीय स्वजन
मेरे वार्ड क्रमांक 24 आमदी मंदिर में गुरुनानक नगर से मालवीय नगर को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग विगत 3वर्ष से निगम प्रशासन की लापरवाही से बंद है।मेरी मांग लगातार विधायक श्री अरुण वोरा एवम महापोर धीरज बाकलीवाल से रही है कि श्री प्रमोद अग्रवाल को मुवावजा देकर उक्त मार्ग को जनहित में खोला जाये लेकिन निगम प्रशासन ने मुवावजा देने के बजाय भवन निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी है।
इसलिये कल दिनांक 13.07.2021 दिन मंगलवार गुरद्वारा रोड स्वाद सागर होटल के सामने निगम प्रशासन के खिलाफ  सुबह 11 बजे से 2 बजे तक सांकेतिक धरना देने जा रहा हुं मांग पुरी न होने पर आगे आंदोलन किया जायेगा।
मेरा सर्व समाज ,समस्त जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर जनहित के मुद्दे पर आपका समर्थन चाहता हुँ।मेरी मांग सिर्फ इतनी है कि निगम प्रशासन मुवावजा देकर प्रमुख मार्ग को तत्काल खोले।
नरेश तेजवानी पार्षद
आमदी मंदिर वार्ड *क्रमांक* 24
नगर पालिक निगम दुर्ग

आप का कार्यकर्ता सम्मेलन 2023 चुनाव के लिये दिखाई ,,ताकत ,

Vinod meghwani,,,,,,,( एक खबर) आम आदमी पार्टी ने
*कार्यकर्ता सम्मेलन में आप ने दिखाई ताकत शुरू की 2023 की तैयारी*

*छत्तीसगढ़ में जनता शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार की आप दिल्ली मॉडल की तरह काम चाहती है-सुरेश कठेत*, *प्रदेश सह प्रभारी,आम आदमी पार्टी*

*प्रदेश अब भ्रष्टाचार और शराब मुक्त हो*- *कोमल हुपेंडी*

*पूरे देश मेंआम आदमी पार्टी ही ईमानदार राजनीति कर रही है। -

छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय जी के निर्देशानुसार सह प्रभारी सुरेश कठैत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं ।
सुरेश कठैत प्रदेश सह प्रभारी छत्तीसगढ़ ने भनुप्रतापपुर के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश की जनता अब शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल की व्यवस्था और स्वास्थ के लिए अच्छे अस्पताल व डॉक्टर की दूर दराज के गांव तक सुचारू एवम मूलभूत सुविधा चाहती है। जो वर्तमान में छ ग में दिखाई नहीं दे रहा है।

 भनुप्रतापपुर में पत्रकारों से मिलकर कहा की पार्टी अब आगामी विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूती के साथ विस्तार देते हुए पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गई है।कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश के साथ संगठन को मजबूत करने हेतु पार्टी पदाधिकारी एवं सदस्यों को लगातार ट्रेनिंग के माध्यम से तैयार कर रहे हैं। 
आज भी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया ।
सुरेश कठैत ने कठोर शब्दों में कहा की आम आदमी पार्टी जनता को कार्य किए बिना सिर्फ झूठे प्रचार प्रसार कर गुमराह नही करती ।
छत्तीसगढ़ में भी जनता केजरीवाल की दिल्ली सरकार से प्रभावित है। दिल्ली सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य,व सुशासन की पूरे देश में चर्चा हो रही है, और छत्तीसगढ़ की जनता भी ये सारी सुविधाएं अपने प्रदेश में चाहती है।, पूरे प्रदेश में लगातार लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे है।

 ऐसा ही नजारा आज फिर भानुप्रतापपुर के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दिखाई दिया।

 लगभग 150 लोगों ने आम आदमी पार्टी की सस्यता ग्रहण की।
प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पत्रकारों से कहा की प्रदेश अब भ्रष्टाचार मुक्त होगा पार्टी इसके लिए फिर से जमीनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है।
दिल्ली से पधारे सह प्रभारी सुरेश कठैत ने एवम् प्रदेश अध्यक्ष कोमल उपेंडी,सह संयोजक सूरज उपाध्याय, सहसंगठन मंत्री प्रफुल्ल बैस, प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल, प्रदेशउपाध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर,प्रदेश सहसंगठन मंत्री देवलाल नरेटी, यूथ विंग अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़कर कांकेर जिला अध्यक्ष हरेश चक्रधारी ,सह संगठन मंत्री दुर्गा झा ने कार्यक्रम में नए सदस्यों का स्वागत कर टोपी पहना कर सदस्यता प्रदान कर पार्टी में शामिल किया। 
सम्मेलन स्थल आम आदमी पार्टी जिंदाबाद, भ्रष्टाचार का एक ही काल- केजरीवाल केजरीवाल के नारे से गूंजता रहा। प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सभी नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया ।सहसंयोजक सूरज उपाध्याय ने कहा कि सम्मेलन की सफलताओं से हम सब अति प्रसन्न है ।नए सदस्यों के आने से हमारी पार्टी की ताकत बढ़ी है।आने वाले समय में और सुंदर नजारा देखने को मिलना तय लग रहा है।

केजरीवाल सरकार का सुशासन अब देश में फैल रहा है यह प्रदेश में अब प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है। 
 इसी तरह 3जुलाई को अंबिकापुर में, 4 जुलाई को बिलासपुर में एवं 5 जुलाई को जांजगीर-चांपा में एवं 6 जुलाई को रायपुर में भी भारतीय जनता पार्टी एवं एनसीपी के अनेक पदाधिकारी व सदस्यों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश सह संगठन मंत्री देवलाल नरेटी ने कहा कि 2023 चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है हम 2023 में जरूर सरकार बनाने में कामयाब होंगे।
यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष संत सलाम ने कहा कि लगातार लोग आम आदमी  पार्टी से जुड़ रहे है। ये सिलसिला जारी रहेगा हम बूथ स्तर पर संगठन बनायेंगे ।

पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेश चक्रधारी ने बताया किअनेक प्रबुद्ध लोग पार्टी की सदस्यता लेना चाहते है,निश्चित ही यह दिल्ली मॉडल का कमाल है आज भाजपा और कांग्रेस भी मोहल्ला क्लीनिक, अच्छे स्कूल की बात कर रही है। यह आम आदमी पार्टी के लिए गर्व की बात है ।




नरेंद्र दुग्गड ने कहां की छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी की लहर दिखाई दे रही है।भ्रष्टाचार,बेरोजगारी, महंगाई के कारण जनता का दोनों प्रमुख पार्टी से मोह भंग हो गया है।इसका पूरा फायदा उठाने जनता को उसका अधिकार मिले इस हेतु आदमी पार्टी प्रदेश में आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में दम खम के साथ तीसरी शक्ति के रूप जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है।

इस अवसर पर  प्रदेश कमेटी एवं जोन के सभी जिला अध्यक्ष , विधानसभा कमेटी के लोग उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकरी जयंत गायधने
प्रदेश मीडिया प्रभारी
नंदन सिंह
मीडिया कॉर्डिनेटर
आम आदमी पार्टी ,छत्तीसगढ़ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????