सोमवार, 12 जुलाई 2021

नरेश तेजवानी ( पार्षद ) मालवीय नगर रोड खोलने हेतु ,,धरना देंगे ,,

Vinod meghwani,,,,एक खबर एक खबर विनोद मेघवानी  ( ब्रेकिंग न्यूज )
आदरणीय स्वजन
मेरे वार्ड क्रमांक 24 आमदी मंदिर में गुरुनानक नगर से मालवीय नगर को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग विगत 3वर्ष से निगम प्रशासन की लापरवाही से बंद है।मेरी मांग लगातार विधायक श्री अरुण वोरा एवम महापोर धीरज बाकलीवाल से रही है कि श्री प्रमोद अग्रवाल को मुवावजा देकर उक्त मार्ग को जनहित में खोला जाये लेकिन निगम प्रशासन ने मुवावजा देने के बजाय भवन निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी है।
इसलिये कल दिनांक 13.07.2021 दिन मंगलवार गुरद्वारा रोड स्वाद सागर होटल के सामने निगम प्रशासन के खिलाफ  सुबह 11 बजे से 2 बजे तक सांकेतिक धरना देने जा रहा हुं मांग पुरी न होने पर आगे आंदोलन किया जायेगा।
मेरा सर्व समाज ,समस्त जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर जनहित के मुद्दे पर आपका समर्थन चाहता हुँ।मेरी मांग सिर्फ इतनी है कि निगम प्रशासन मुवावजा देकर प्रमुख मार्ग को तत्काल खोले।
नरेश तेजवानी पार्षद
आमदी मंदिर वार्ड *क्रमांक* 24
नगर पालिक निगम दुर्ग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????