सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नरेश तेजवानी ( पार्षद ) मालवीय नगर रोड खोलने हेतु ,,धरना देंगे ,,

Vinod meghwani,,,,एक खबर एक खबर विनोद मेघवानी  ( ब्रेकिंग न्यूज )
आदरणीय स्वजन
मेरे वार्ड क्रमांक 24 आमदी मंदिर में गुरुनानक नगर से मालवीय नगर को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग विगत 3वर्ष से निगम प्रशासन की लापरवाही से बंद है।मेरी मांग लगातार विधायक श्री अरुण वोरा एवम महापोर धीरज बाकलीवाल से रही है कि श्री प्रमोद अग्रवाल को मुवावजा देकर उक्त मार्ग को जनहित में खोला जाये लेकिन निगम प्रशासन ने मुवावजा देने के बजाय भवन निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी है।
इसलिये कल दिनांक 13.07.2021 दिन मंगलवार गुरद्वारा रोड स्वाद सागर होटल के सामने निगम प्रशासन के खिलाफ  सुबह 11 बजे से 2 बजे तक सांकेतिक धरना देने जा रहा हुं मांग पुरी न होने पर आगे आंदोलन किया जायेगा।
मेरा सर्व समाज ,समस्त जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर जनहित के मुद्दे पर आपका समर्थन चाहता हुँ।मेरी मांग सिर्फ इतनी है कि निगम प्रशासन मुवावजा देकर प्रमुख मार्ग को तत्काल खोले।
नरेश तेजवानी पार्षद
आमदी मंदिर वार्ड *क्रमांक* 24
नगर पालिक निगम दुर्ग

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...