सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तहसीलदार देवेंद्र सिरमौर की करतूत

Vinod meghwaniएक खबर दुर्ग भिलाई 29/6/2022 को तहसीलदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज भिलाई | नेवई पुलिस ने 28 वर्षीय महिला की शिकायत पर एक तहसीलदार के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है । महिला जिला सहकारी समिति में पदस्थ है । घटना नेवई थाना क्षेत्र की बताई गई है । वहीं आरोपी तहसीलदार का नाम देवेंद्र सिरमौर बताया गया है । वर्तमान में वह सुकमा के कोंटा में पदस्थ है । पुलिस ने बताया कि महिला ने शिकायत में कहा कि वह सहकारी समिति में पदस्थ है । दो साल पहले उसकी पहचान आरोपी तहसीलदार से हुई । शादी का प्रलोभन देकर आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया । इसके बाद से लगातार गुमराह क रहा । परेशान को लेकर महिला ने इसकी शिकायत नेवई पुलिस से की । प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया । मामले में पुलिस की विवेचना जारी है । पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ।

ता रवानी एंड एसोसिएट्स की 24 वी वार्षिक मीटिंग

Vinod meghwaniएक खबर (रायपुर ) *तारवानी एंड एसोसिएट्स की 24वी वार्षिक सभा डान्स अवार्डस जोश एवं मोटिवेशन से सराबोर* *गरिमा हर्ष एवं चेतन को बेस्ट आर्टिकल सुमन को बेस्ट स्टाफ़ रोशनी क़ो बेस्ट चेयरमेन सुरक्षा क़ो बेस्ट स्पीकर एवं सिद्धार्थ को बेस्ट लीडर  अवॉर्ड*       रायपुर। तारवानी एंड एसोसिएट्स चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की 24 वी वार्षिक सभा होटल आई- स्टे में संपन्न हुई कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था के प्रमुख सीए चेतन तारवानी जी एवं अन्य मुख्य सदस्यों ने द्वीप प्रज्वलित करके किया। आगे कार्यक्रम में ऑफिस के सदस्यों को अवार्ड और टाइटल दिए गए। इसी बीच कार्यक्रम में मनोरंजन बना रहे इस हेतु एंकर के द्वारा बीच-बीच में फुल मस्ती के साथ मजेदार ड्रामा किया गया इसके साथ ही ऑफिस के स्टाफ के द्वारा डांस की प्रस्तुति दी गई जिसमें लड़कों द्वारा वह लड़कियों द्वारा ग्रुप डांस किया गया। साथ ही अवॉर्ड्स भी दिए गए जिसमें   बेस्ट स्पीकर- सुरक्षा तारवानी  , बेस्ट चेयरमैन रोशनी वैद्य , बेस्ट लीडरशीप सीए सिद्धांत मखीजा  , बेस्ट आर्टिकल 2020-21  हेतु चेतन हसीजा व 2021-22 हेतु गरिमा नायक तथा हर्ष रिजवानी , बेस्ट स्टा

मे धरती से जिंदा हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा बोल राहा हूं

हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा का निधन नहीं हुआ है ,,,, कल यूट्यूब पर उनके मरने की झूठी खबर वायरल हो गई थी जिसे 5 करोड़ लोगो ने देखा।उस वीडियो को देखकर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने अपना ये वीडियो बनाया ओर बोले मे धरती से जिंदा सुरेंद्र शर्मा बोल राहा हु सुरेंद्र शर्मा का निधन नहीं हुआ है ,,,, कल यूट्यूब पर उनके मरने की झूठी खबर वायरल हो गई थी जिसे 5 करोड़ लोगो ने देखा।उस वीडियो को देखकर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने अपना ये वीडियो बनाया ओर बोले मे धरती से जिंदा सुरेंद्र शर्मा बोल राहा हु

एकनाथ शिंदे नई पार्टी नहीं बना सकते कानून ये कहता है _विनोद meghwani

Vinod meghwaniएकनाथ शिंदे नई ,पार्टी नहीं बना सकते इसलिए,,,,अपने आप ओर मौजूदा विधायक को असली शिव सेना बता रहे( एक खबर ) विनोद meghwani  अगर एकनाथ ओर सारे विधायक बीजेपी या अन्य पार्टी मे शामिल होते है तो दल बदल कानून लागू नहीं होगा ,,,कानून ये कहता है दल-बदल का साधारण अर्थ एक-दल से दूसरे दल में सम्मिलित होना हैं। संविधान के अनुसार भारत में निम्नलिखित स्थितियाँ सम्मिलित हैं - किसी विधायक का किसी दल के टिकट पर निर्वाचित होकर उसे छोड़ देना और अन्य किसी दल में शामिल हो जाना। मौलिक सिध्दान्तों पर विधायक का अपनी पार्टी की नीति के विरुध्द योगदान करना। किसी दल को छोड़ने के बाद विधायक का निर्दलीय रहना। परन्तु पार्टी से निष्कासित किए जाने पर यह नियम लागू नहीं होगा। सारी स्थितियों पर यदि विचार करें तो दल बदल की स्थिति तब होती है जब किसी भी दल के सांसद या विधायक अपनी मर्जी से पार्टी छोड़ते हैं या पार्टी व्हिप की अवहेलना करते हैं। इस स्थिति में उनकी सदस्यता को समाप्त किया जा सकता है और उनपर दल बदल निरोधक कानून लागू होगा। पर यदि किसी पार्टी के एक साथ दो तिहाई सांसद या विधायक (पहले ये संख्या एक तिहाई

विकास रूप रेला प्रदेश अध्यक्ष महेश आहूजा महासचिव बने

Vinod meghwani (एक खबर ) रायपुर विगत दिनों महाराजा दाहिरसेन बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष  श्री लद्धाराम नागवानी जी की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष अशोक नैनवानी ने प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश दरयानी की विशेष अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की भारतीय सिंधु सभा युवा अध्यक्ष पद पर श्री विकास रूपरेला की नियुक्ति की घोषणा की . इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रिय युवा अध्यक्ष श्री चेतन तारवानी व् शहर अध्यक्ष झामनदास बजाज ने शाल पहना कर युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास रूपरेला का अभिनन्दन किया . कार्यक्रम में उपस्तिथ उपाध्यक्ष द्वय श्री अशोक माखीजा , देवानन्द शर्मा  व् प्रदेश महासचिव सतीश छुगानी ने उन्हें शुभकामनाये देते हुए सामाजिक सरोकार से अधिक संख्या  में युवाओ को जोड़ने का सन्देश दिया .       प्रदेश युवा अध्यक्ष  विकास रूपरेला ने प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक नैनवानी जी की अनुमति से अपनी युवा कार्यकारिणी गठित की जिसमे महेश आहूजा महासचिव , जित्तू शादीजा कोषाध्यक्ष व् उपाध्यक्ष पद पर प्रेमप्रकाश मध्यानी , प्रकाश कुकरेजा , विनोद छेतीजा , सुनील मालानी व् सचिव प

वरिष्ठ प्राणायाम से शरीर को रिलैक्स मिलता है _योग गुरु धीरज

Vinod meghwani*वशिष्ठ प्राणायाम से शरीर को रिलैक्स करने के साथ आक्सीजन का भंडार देता अनिद्रा की बीमारी समाप्त करता है* :- योगगुरु धीरज  एक खबर (विनोद meghwani ) वशिष्ठ योग सही प्राचीन सनातन योग के प्रणेता योग गुरु धीरज जी ने  कहा की साधना ही परम है सही योग जीवन में रूपांतरण  करता है उन्होंने योग की बारीकियों को बताया सही योग करवाया जैसे हस्तोत्तन आसान अधोमुख स्वान आसान वशिष्ठ प्राणायाम जो वशिष्ठ योग की देन हे जिसे सभी व्यक्ति आसानी से कर सकते हे  ऑक्सीजन का भंडार  हे यह करोना में संजीवनी बना अनिद्रा वालो के लिए नीद की दवा हे ये आसन तथा यह सासो की लम्बाई बड़ाकर रिलेक्स करता है  शरीर  को । कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप जला कर किया गया जिसमें मुख्य रूप से युगगुरु धीरज गुरुमाँ अंकिता जी गिरीश आहूजा मुरलीधर शादीजा अनिता लढा अशोक मखीजा एवं चेतन तारवानी उपस्थित थे  पुष्पहार से योगगुरु धीरज एवं गुरुमाँ अंकिता का स्वागत किया स्वागत भाषण योगगुरु गिरीश आहूजा ने दिया पूरा ग्राउंड खचाखच भरा हुआ था साधकों ने उत्सव के रूप में मनाया कार्यक्रम में विशेष रूप से पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के पिठाधिश संत डॉ. यु

साईं फिटनेस गुंडरदिह मे विश्व योग दिवस मनाया

Vinod meghwani*सांई फिटनेस सेंटर में जनप्रतिनिधियों ने मनाया विश्व योग दिवस,विभिन्न आसनों का किया योगाभ्यास*     एक खबर विनोद meghwani *बालोद :-* नगर पंचायत गुंडरदेही स्थित मोहित चाण्डक द्वारा संचालित सांई फिटनेस सेंटर जिम में प्रतिदिन जिम आने वाले जनप्रतिनिधियों व आमजनों ने सामूहिक रूप से विश्व योग दिवस के अवसर पर अनेक यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन कर योग दिवस मनाया और सबको योग दिवस की शुभकामनाएं दी। सभी जनप्रतिनिधियों व आमजनों ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन,पदमासन जैसे सामान्य योग आसनों का अभ्यास किया। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय परिवेश में एक महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्धति रही है और चिकित्सा पद्धति के साथ ही यह पुराने समय में लोगों की जीवनपद्धति भी रही है। योग को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का श्रेय हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को है जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में आह्वान कर इसे वैश्विक स्तर पर मनाने का आग्रह किया, उनके आग्रह को विश्व ने स्वीकार करते हुए 21 जून 2015 से विश्व योग दिवस निर्धारित कर इसे वैश्विक रूप से मनाने का प्रस्ताव पार

अमर पारवानी ओर बाहदुर आर्या ने पुरस्कार वितरण किया कंधकोट ओलंपिक विजेताओं को

Vinod meghwani(एक खबर रायपुर ) *कंधकोट ओलंपिक 2022* पूज्य कंधकोट सिंधी पंचायत रायपुर की युवाविंग की टीम द्वारा पहली बार ओलंपिक 2022 का आयोजन किया गया  ओलंपिक में कैरम, चेस, बैडमिंटन,फुटबॉल ,क्रिकेट बास्केटबाल के गेम्स का आयोजन 5 जून रविवार से शुरू हुआ इस दिन जूनियर क्रिकेट फुटबॉल और कैरम, चैस,के क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल के मैच खेले गए तथा लेडीज गर्ल्स क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसमे दिशा चिमनानी   v/s डॉ रश्मि थारानी जी के बीच खेला गया और दिशा जी की टीम से बेस्ट बॉलिंग गीता और बेस्ट बैटिंग कशिश थारानी ने अपनी टीम को जिताया अगले रविवार 12 जून को जूनियर क्रिकेट का फाइनल मैच हरे कृष्ण किंगरानी और जूनियर फुटबॉल फाइनल मैच यश जोधवानी ने जीता, सीनियर चेस फाइनल मैच देव थौरानी,बास्केटबाल फाइनल मैच निशिका थारानी की टीम ,  बैडमिंटन में दिव्यांश पुत्र विशाल चिमनानी , कैरम में फाइनल दक्ष चिमनानी ने जीता  सीनियर कैरम में फाइनल मैच संदीप हबलानी , सीनियर चेस में महेश चिमनानी ,सीनियर बेडमिंटन शंकर केसवानी ,बास्केटबॉल अतुल किंगरानी टीम, फुटबॉल बहादुर आर्य जी की टीम, क्रिक्रेट फाइनल मैच सुमित मेंघानी

20,21को योग शिविर का आयोजन , सुहीडी सोच ,व सिंधी पंचायतों के सहयोग से होगा -

Vinod meghwaniरायपुर उत्तर के पूर्व विधायक पूज्य छतीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष  आदरणीय श्रीचंद सुंदरानी जी  ने एक खबर को बताया की 20,21को सुबह 6 बजे से सुहिडी सोच व सिंधी पंचायतों के सहयोग से, योग शिविर ,का आयोजन किया जा रहा है ।जिसका अधिक से अधिक जन मानस लाभ ले

अग्निपथ योजना की सटीक जानकारी

ओशो विनोददुनिया के सबसे ,,चर्चित ,,ओशो विनोद,,की केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर खास रिपोर्ट,,,अग्निपथ योजना:  की जानकारी,,,, उन युवाओं के लिए जो भ्रमित हो रहे है ,,एक खबर ,,,ओशो,,,विनोद ,,,,,,,,,,,  ये योजना देश हित मे जो देश भक्ति का ज्जबा पैदा करेगी हर युवा मे,,,,,osho,,,vinod  यह देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिये सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है।  इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा और युवा कुछ समय के लिये सेना में भर्ती हो सकेंगे।  नई योजना के तहत लगभग 45,000 से 50,000 सैनिकों की सालाना भर्ती की जाएगी और अधिकांश केवल चार वर्षों में सेवा छोड़ देंगे।  हालांँकि चार साल के बाद बैच के केवल 25% को ही 15 साल की अवधि के लिये उनकी संबंधित सेवाओं में वापस भर्ती किया जाएगा।  पात्रता मापदंड:  यह केवल अधिकारी रैंक से नीचे के कर्मियों के लिये है (जो कमीशन अधिकारी के रूप में सेना में शामिल नहीं होते हैं)।  कमीशन अधिकारी सेना के उच्चतम रैंक के अधिकारी हैं।    कमीशन अधिकारी भारतीय सशस्त्र बलों में एक विशेष रैंक रखते हैं। वे अक्सर रा

भगवान झूलेलाल ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अवतार लिया था ___ संत लाल दास सांई

Vinod meghwaniहिंदू धर्म की रक्षा के लिए भगवान झूलेलाल जी ने अवतार लिया ,,,,संतलाल साईं  एक खबर विनोद meghwani ( सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत लाल साई जी का जरिपटका नागपुर में दिव्य सत्संग का आयोजन किया गया इस अवसर पर संध्या 7:00 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई जोकि जरिपटका के प्रमुख मार्गो से होते हुए सत्संग स्थल पर पहुंची इस शोभायात्रा में सबसे आगे भक्ति भरे भजन के साथ युवाओं  के द्वारा शानदार नृत्य करते हुए चल रहे थे उनके पीछे बड़ी संख्या में भक्तजन थे दिव्य सुंदर रथ  में साईं जी विराजमान थे  और सभी साथ संगत को दर्शन देते हुए चल रहे थे इस शोभा यात्रा का जगह-जगह आतिशबाजी व फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया सत्संग स्थल में कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल एवं बाबा गुरमुख दास जी के फोटो पर माला अर्पण कर के  रात्रि 8:00 बजे की गई कार्यक्रम में  ग्वालियर के मशहूर जावेद म्यूजिकल पार्टी व  केशुभाई के द्वारा  शानदार भक्ति भरे भजनों की प्रस्तुति दी जिसे  सुनकर भक्तजन झूम उठे संतलाल साईं जी   के द्वारा अपनी अमृतवाणी में सत्संग की वर्षा की साई