सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

vinodmeghwani लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति के फैन्स कम हुऐ तो टिवटर सीईओ जेक डार्सी से क्या काहा,,

अमेरिका के राष्ट्रपति के फैन्स कम हुऐ तो टिवटर सीईओ जेक डार्सी से क्या काहा,,

भारत जे सिंधी समाज के हिक अपील

*📢 भारत जे समस्त सिंधी समाज खे हिक *अपील*🙏🏻* *🔯 Lucknow में सिंधी नौजवाननि लाइ IAS Entrance Workshop* *▶ 19 खां 23 June 2019* *▶स्थान : शिव शांति संत आसूदाराम आश्रम, वी.आई.पी. रोड., आलमबाग, लखनऊ।* ▶ छा तव्हां खे ख़बरआहे IAS जे exam में हिकिड़ो optional विषय सिंधी बि आहे? ▶ भारत जे हिन घणॿोलियाई वारे समाज में असीं सिंधी  linguistic minority आहियूं . ▶ Economic aspect सां जे ॾिसूं त असीं सुखी आहियूं इहो चवणु बि शायद ग़लति साबितु न थींदो. ▶ पर मां हिते हिन ॻाल्हि ते ज़ोरु ॾियण चाहींदुसि त सिर्फ़ु आर्थिक रूप सां सुखी हुजणु कंहिं बि समाज खे developed नथो बणाए. ▶ समाज जो politics ऐं bureaucracy में active हुजणु बि काफी़ ज़रुरी आहे. ▶ Minority में हुअण ऐं सॼे भारत में पखिड़ियल हुअण जे सबबि politics में असीं वधीक active कोन आहियूं पर bureaucracy में त मेहनत करे असीं selection वठी सघूं था. ▶ अचो त सभु सिंधी इन्हीअ हौसलाअफ़ज़ाईअ जे कम में गॾिजी हिकु थियूं ऐं सिंधी नौजवाननि खे IAS ठहण लाइ हिमिथायूं. ▶ IAS जे exam जा 3 levels हूंदा आहिनि 1) IAS Prelims 2) IAS Mains 3) Interview या Pe

श्री शंकर लालवानी जी इंदौर

सिंधी समाज के शंकर लालवानी को बीजेपी ने इंदौर से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है जिससे पूरे भारत के सिंधी समाज मे हर्ष व्याप्त है क्योंकि लालकृष्ण आडवाणी को बीजेपी और राजनीति हलचल से दूर करने के कारण ।सिंधी समाज मे रोष था एक घाव था जिस पर मरहम लगाया गया सिंधी समाज यही चाहता है की वो कांग्रेस हो या बीजेपी सिंधी समाज को अपनी पार्टियों में उचित स्थान और सम्मान दे जिसका सिंधी समाज  हकदार है *शंकर लालवानी जी* का जीवन परिचय शिक्षा - बी टैक मुंबई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व नगर कार्यवाहक एवं भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. जमुनादास मुखी के पुत्र। बचपन से संघ के स्वयं सेवक के रूप में कार्य करते रहे। इंदौर सिंधी समाज, इंदौर स्वर्णकार समाज, मध्यप्रदेश स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष रहे। शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं में गत 25 वर्षों से अध्यक्ष, महासचिव, संयोजक के रूप में कार्यरत। भारतीय सिंधु सभा के 10 वर्ष तक अध्यक्ष रहे। प्रथम  अंतर्राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन का इंदौर में आयोजन किया। सिंधु दर्शन यात्रा के 10 वर्षों से इंदौर प्रभारी। पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए हिंदू सिंधी नाग

एक खबर

प्रियंका गांधी संपादकीय ,,, विनोद मेघवानी इतिहास अपने आप को दोहराता है समय समय पे आज इतिहास फिर अपने आप को दोहराने जा राहा है क्या । दादी पोती की शक्ल ओर अक्ल एक जैसी है वही अंदाज वही झलक वही मुस्कान जिसे देखकर देश की जनता ने उन्हें ,,,लेडी आयरन ,,,का नाम दिया था । हम स्व : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की बात कर रहे । कांग्रेस आई पार्टी की चार बार प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी जी ने 1984 में अपनी मौत से कुछ रोज पहले काहा था ,,,प्रियंका,,,राजनीति में आएंगी ओर , आज वो राजनीति में प्रवेश कर चुकी है ।,,,उन्हें प्रियंका को कांग्रेस ने पार्टी के महासचिव पद पर नियुक्त किया है । प्रियंका का राजनीति में आने से उन लोंगो के मुंह पर करारा जवाब है जो कहते थे कांग्रेस के पास प्रधानमंत्री के लायक कोई चेहरा नही है ।ये तो तय है कि प्रियंका गांधी वाड्रा भी राजनीति में वही तेवर दिखएँगी जो उनकी दादी इंदिरा गांधी जी ने दिखाये थे ।

एक खबर,,,,,,,,,,दीवार

दीवार का डॉयलाग,,,, बना हकीकत,,,,,,, एक खबर,,, पुराना किस्सा है शायद कई सज्जनो ने सुना होगा ,,,,फिर भी आपको सुना देते है । आपने दीवार ,,,,,फ़िल्म देखी थी न उसमे एक सीन आता है जिसमे ,,,जिसमे शशि कपूर कहता,,,मेरे पास,,, माँ,,,,,है तो अमिताभ,,, कहते ,,, माँ,,,, मेरे साथ रहेगी,,,,,ऐसा ही,,,,रोचक,,,किस्सा हकीकत ,,,में घट गया,,,,********* ,*गोंदिया न्यायालय का विशेष मुकद्दमा* न्यायालय  में एक मुकद्दमा आया, जिसने सभी को झकझोर दिया. अदालतों में प्रॉपर्टी विवाद व अन्य पारिवारिक विवाद के केस आते ही रहते हैं. मगर ये मामला बहुत ही अलग किस्म का था.   एक 70 साल के बूढ़े व्यक्ति ने ,अपने 80 साल के बूढ़े भाई पर मुकद्दमा किया था. मुकद्दमे का कुछ यूं था कि *मेरा 80 साल का बड़ा भाई अब बूढ़ा हो चला है, इसलिए वह खुद अपना ख्याल भी ठीक से नहीं रख सकता. मगर मेरे मना करने पर भी वह हमारी 110 साल की मां की देखभाल कर रहा है. मैं अभी ठीक हूं, इसलिए अब मुझे मां की सेवा करने का मौका दिया जाये और मां को मुझे सौंप दिया जाय* न्यायाधीश महोदय का दिमाग घूम गया और मुक़दमा भी चर्चा में आ गया. न्यायाधीश महोदय ने दोनों भाइयो

एक खबर

छत्तीसगढ़ के  c m बघेल जी है दयालु ,,,

स्वस्थ रहो,,,, मस्त रहो,,, एक खबर

एक खबर,,,,व्हाटसअप,,, अखबार,,,,,,पर पड़े ] Vinod Meghwani : मन वायु के समान चंचल है जिस तरह वायु की गति अपने आप कम और ज्यादा होती रहती है वैसी ही स्थिति हमारे मन की है । जो हर समय कुछ पाने की चाह में कभी मन्द ओर कभी तेज गति में भटकता रहता है । आप ने कभी शायद गौर किया हो न किया हो तो अब करना कि मन की गति कितनी तेज है ।आप दुर्ग में बैठे है और कहि बाहर जाने की प्लॉनिंग कर रहे है तब आपका मन उस जगह पुहुँच चुका होता है,,,,पर इस मन को हमेशा सम्भाल कर रखना खास कर 55 की उम्र के बाद क्यो की हमारा शरीर तो अधेड़ हो चुका होता है पर मन बच्चा होता है इस मनचले मन की वजह से कही लेने के देने पड़ जाये इसलिये सम्भल कर रहे और नीचे दि गई बातों में सावधानी बरतें ओर स्वस्थ हो लम्बा जीवन जिये ,,,, *♡ वरिष्ठ नागरिक 55-70 से ऊपर की उम्र के ,*  *अवश्य पढें । हो सकता है आपके काम आये ...♡*            ● आप जानते है कि मन चाहे कितना भी जोशीला हो , साठ की उम्र होने पर यदि आप अपने आप को फुर्तीला ओर ताकतवर समझते हैं  लेकिन वास्तव में ढलती उम्र के साथ तन उतना ताकतवर और फ़ुर्तीला नहीं रह जाता । ● आपका शरीर ढलान पर है,

एक खबर

चुनाव,,,,जीतो ,,,,,,फिर ,,,भूल जाओ,,,,पब्लिक को,,,मंत्री ,,बन राज करो,,,,ओर भूल जाओ,,,विकास ,,,को ,,,ओर जनता से किये गये वादों,,,,,,इन बातों ,,,को छत्तीसगढ़,,, के नये,,, मुख्यमंत्री ,,,,भुपेश बघेल जी ने,,,,,झुठला दिया,,,सबसे ,,,पहला कार्य किया अपने द्वारा दिये गये वादों को पूरा किया,,,,,हम माननीय भुपेश बघेल जी से,,,ये उम्मीद करते है कि,,,,वो छत्तीसगढ़,,,,, को एक नया छत्तीसगढ़ बनाएंगे । कुछ सुझाव,,,,एक खबर,,,,की ओर से जो छत्तीसगढ़ के विकास,,,में सहायक हो सकते,,,है 1 - सबसे पहले ऐसी योजना बनाये जिससे छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को उच्च  शिक्षा कम ख़र्च में मिले,,, ओर छत्तीसगढ़ को एजुकेशन,,, हब बनाये जिससे हर कोई छत्तीसगढ़ में पड़ने आये। 2--छत्तीसगढ़ में पर्यटन स्थल बहुत है इसका,,,दोहन किसी सरकार ने नही किया है,,,,बस्तर छेत्र को नक्सलियों से मुक्त कराके,,, इसे जंगल सफारी के ,,रूप पूरे विश्व को आकर्षित करने की योजना बनाये। 3--सबसे मुख्य कार्य ये है की,,, किसानों को नई तकनीक से फसल पैदा करने के लिऐ प्ररित करे नई तकनीक,,, जापान, चीन ,अमेरिका,,, से लाये किसानों को नई तकनीक सिखाये ओर किसानों की फसलों का 100

एक खबर,,,,,,,,,

छत्तीसगढ़ की सरकार में ,,,,,ये विधायक बनेन्गे ,,,,,मंत्री,,,,, चरण दास महंत सत्यनारायण शर्मा कवासी लखमाग रविंद्र चौबे अकबर भाई उमेश पटेल शैलेश पांडे अरुण वोरा चिंतामणि महाराज अमरजीत भगत कुलदीप जुनेजा अनिला भेड़िया

स्वास्थ्य को रखो स्वस्थ्य

👉 *आंवला* किसी भी रूप में थोड़ा सा आंवला हर रोज़ खाते रहे, जीवन भर उच्च रक्तचाप और हार्ट फेल नहीं होगा। 👉 *मेथी* मेथीदाना पीसकर रख ले। एक चम्मच एक गिलास पानी में उबाल कर नित्य पिए। मीठा, नमक कुछ भी नहीं डाले। इस से आंव नहीं बनेगी, शुगर कंट्रोल रहेगी और जोड़ो के दर्द नहीं होंगे और पेट ठीक रहेगा। 👉 *नेत्र स्नान* मुंह में पानी का कुल्ला भर कर नेत्र धोये। ऐसा दिन में तीन बार करे। जब भी पानी के पास जाए मुंह में पानी का कुल्ला भर ले और नेत्रों पर पानी के छींटे मारे, धोये। मुंह का पानी एक मिनट बाद निकाल कर पुन: कुल्ला भर ले। मुंह का पानी गर्म ना हो इसलिए बार बार कुल्ला नया भरते रहे। भोजन करने के बाद गीले हाथ तौलिये से नहीं पोंछे। आपस में दोनों हाथो को रगड़ कर चेहरा व कानो तक मले। इससे आरोग्य शक्ति बढ़ती हैं। नेत्र ज्योति ठीक रहती हैं। 👉 *शौच* ऐसी आदत डाले के नित्य शौच जाते समय दाँतो को आपस में भींच कर रखे। इस से दांत मज़बूत रहेंगे, तथा लकवा नहीं होगा। 👉 *छाछ* तेज और ओज बढ़ने के लिए छाछ का निरंतर सेवन बहुत हितकर हैं। सुबह और दोपहर के भोजन में नित्य छाछ क