मंगलवार, 13 जुलाई 2021

शिक्षा में वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चल राहा प्रयास अच्छे परिणाम नही दे सकता - नरेंद्र दुग्गड़

Vinod meghwani,,,एक खबर( विनोद मेघवानी )छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल को लेकर चल रही प्रक्रिया पर आम आदमी पार्टी के मुख्य  प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र दुग्गड ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान सरकार द्वारा चल रहा प्रयास अच्छे परिणाम नहीं दे सकता ।

दिल्ली मॉडल अपनाना स्वागत योग्य कदम है ,अच्छे परिणाम के लिए क्रमश  अच्छे शाला भवन, अच्छी साफ-सुथरी व्यवस्था, अच्छे विशिष्ट शिक्षक, अच्छी ट्रेनिंग आदि की प्रथम आवश्यकता है ।

आत्मानंद स्कूल हेतु शिक्षकों की सीधी नियुक्ति नहीं की गई है ,कुछ शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं, कुछ संविदा पर हैं ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने 3 जुलाई 2020 से 27 जुलाई 2020 तक 14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर आमरण अनशन किया था ।
छत्तीसगढ़ सरकार के आश्वासन के साथ अनशन समाप्त हुआ था।

 सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए, युवाओं को रोजगार देना चाहिए ।आज प्रदेश भर में लाखों लोग नियमितीकरण के लिए आंदोलन कर रहे हैं। लोगों को आजीविका की आवश्यकता है ।

आज छत्तीसगढ़ अलग राज्य के रूप में पिछले 20 वर्षों से स्थापित है ,ऑल इंडिया लेवल पर शिक्षा के क्षेत्र में रैंकिंग के मामले में छ ग का कोई स्थान नहीं है ।यह अफसोस की बात है, और छत्तीसगढ़ की सरकारों के विकास की बात पर प्रश्नचिन्ह लगाती है ।
आत्मानंद स्कूल में छात्र छात्राओं के प्रवेश पर लाटरी पद्धति का भी आम आदमी पार्टी विरोध करती है ,और सभी बच्चो को समान शिक्षा का अधिकार मिले,हम ऐसी मांग करते हैं। 

दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी गंभीरता के साथ कार्य हो तो हमें प्रसन्नता होगी ।

सिन्धी समाज के हर व्यक्ति ,छत्तीसगढ़ चेंबर के हर व्यापरी की सहायता के लिये हाजिर हूँ - राजेश वासवानी एकता पैनल

Vinod meghwani,,,*"सिन्धी समाज के हर व्यक्ति व छत्तीसगढ़ चेंबर के हर व्यापरी की सहायता के लिये हाजिर हु --- राजेश वासवानी ""*

एक खबर ( विनोद मेघवानी ) आज हम आप को एक खबर के विशेष कार्यक्रम *" इनसे मिलिये में "*   में परिचय कराएंगे छत्तीसगढ़  रायपुर के सिन्धी समाज  के समाज सेवक श्री राजेश वासवानी  ओर छत्तीसगढ़ में मोबाइल के सबसे बड़े होलसेल , रिटेलर  विक्रेता है फर्म लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक के मालिक है । राजेश वासवानी 15 साल से चेंबर ऑफ कॉमर्स से  जुड़े है एक बार मंत्री ,ओर दो बार एकता पैनल से उपाध्यक्ष रह चुके है और वर्तमान में भी एकता पैनल से चेंबर में उपाध्यक्ष है । छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग में पिछले 12 साल से अध्यक्ष है राजेश जी बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक है और हमेशा व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने में मदद करते है वो हर किसी की मदद के लिये हमेशा ततपरता से कार्य मे सहयोग करते है । रायपुर में भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा पर राजेश जी की पहल पर हेलिकॉप्टर से ,शोभायात्रा जिसमे 10 हजार सिन्धी बन्धु शामिल होते है  पर फूलों की वर्षा की जाती है जिसमे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भी आयोजन में समिलित हो चुके है ।

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????