सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सिन्धी समाज के हर व्यक्ति ,छत्तीसगढ़ चेंबर के हर व्यापरी की सहायता के लिये हाजिर हूँ - राजेश वासवानी एकता पैनल

Vinod meghwani,,,*"सिन्धी समाज के हर व्यक्ति व छत्तीसगढ़ चेंबर के हर व्यापरी की सहायता के लिये हाजिर हु --- राजेश वासवानी ""*

एक खबर ( विनोद मेघवानी ) आज हम आप को एक खबर के विशेष कार्यक्रम *" इनसे मिलिये में "*   में परिचय कराएंगे छत्तीसगढ़  रायपुर के सिन्धी समाज  के समाज सेवक श्री राजेश वासवानी  ओर छत्तीसगढ़ में मोबाइल के सबसे बड़े होलसेल , रिटेलर  विक्रेता है फर्म लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक के मालिक है । राजेश वासवानी 15 साल से चेंबर ऑफ कॉमर्स से  जुड़े है एक बार मंत्री ,ओर दो बार एकता पैनल से उपाध्यक्ष रह चुके है और वर्तमान में भी एकता पैनल से चेंबर में उपाध्यक्ष है । छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग में पिछले 12 साल से अध्यक्ष है राजेश जी बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक है और हमेशा व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने में मदद करते है वो हर किसी की मदद के लिये हमेशा ततपरता से कार्य मे सहयोग करते है । रायपुर में भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा पर राजेश जी की पहल पर हेलिकॉप्टर से ,शोभायात्रा जिसमे 10 हजार सिन्धी बन्धु शामिल होते है  पर फूलों की वर्षा की जाती है जिसमे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भी आयोजन में समिलित हो चुके है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

M M I haspitl मे मरीज की जान से खिलवाड़ और 15 से 20 लाख रुपए वसूले

Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज के परिवार के सदस्या की आस्मिक मत्यु हो गई और 15 से बीस लाख रुपए  परिवार से वसूले गए है । इस मामले को स्वास्थ मंत्री की जानकारी में लाया गया और थाने में करवाई के लिए छत्तीसगढ़ सिंधी के पदाधिकारी श्री महेश drayani अमित चिमनानी,राजेश वासवानी और सुभाष बजाज और अन्य समाजसेवक शोककुल परिवार के साथ है 

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????