मंगलवार, 13 जुलाई 2021

सिन्धी समाज के हर व्यक्ति ,छत्तीसगढ़ चेंबर के हर व्यापरी की सहायता के लिये हाजिर हूँ - राजेश वासवानी एकता पैनल

Vinod meghwani,,,*"सिन्धी समाज के हर व्यक्ति व छत्तीसगढ़ चेंबर के हर व्यापरी की सहायता के लिये हाजिर हु --- राजेश वासवानी ""*

एक खबर ( विनोद मेघवानी ) आज हम आप को एक खबर के विशेष कार्यक्रम *" इनसे मिलिये में "*   में परिचय कराएंगे छत्तीसगढ़  रायपुर के सिन्धी समाज  के समाज सेवक श्री राजेश वासवानी  ओर छत्तीसगढ़ में मोबाइल के सबसे बड़े होलसेल , रिटेलर  विक्रेता है फर्म लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक के मालिक है । राजेश वासवानी 15 साल से चेंबर ऑफ कॉमर्स से  जुड़े है एक बार मंत्री ,ओर दो बार एकता पैनल से उपाध्यक्ष रह चुके है और वर्तमान में भी एकता पैनल से चेंबर में उपाध्यक्ष है । छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग में पिछले 12 साल से अध्यक्ष है राजेश जी बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक है और हमेशा व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने में मदद करते है वो हर किसी की मदद के लिये हमेशा ततपरता से कार्य मे सहयोग करते है । रायपुर में भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा पर राजेश जी की पहल पर हेलिकॉप्टर से ,शोभायात्रा जिसमे 10 हजार सिन्धी बन्धु शामिल होते है  पर फूलों की वर्षा की जाती है जिसमे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भी आयोजन में समिलित हो चुके है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

संत अमर शहीद कंवर राम साहिब जी का 85 वां शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

Vinod raja meghwani (sampadak )  *अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी का (85वां) शहादत दिवस*  *1 नवम्बर को 85 दीप प्रज्वलित कर महाआरती एवं पुष्पां...