सिन्धी समाज के हर व्यक्ति ,छत्तीसगढ़ चेंबर के हर व्यापरी की सहायता के लिये हाजिर हूँ - राजेश वासवानी एकता पैनल
Vinod meghwani,,,*"सिन्धी समाज के हर व्यक्ति व छत्तीसगढ़ चेंबर के हर व्यापरी की सहायता के लिये हाजिर हु --- राजेश वासवानी ""*
एक खबर ( विनोद मेघवानी ) आज हम आप को एक खबर के विशेष कार्यक्रम *" इनसे मिलिये में "* में परिचय कराएंगे छत्तीसगढ़ रायपुर के सिन्धी समाज के समाज सेवक श्री राजेश वासवानी ओर छत्तीसगढ़ में मोबाइल के सबसे बड़े होलसेल , रिटेलर विक्रेता है फर्म लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक के मालिक है । राजेश वासवानी 15 साल से चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े है एक बार मंत्री ,ओर दो बार एकता पैनल से उपाध्यक्ष रह चुके है और वर्तमान में भी एकता पैनल से चेंबर में उपाध्यक्ष है । छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग में पिछले 12 साल से अध्यक्ष है राजेश जी बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक है और हमेशा व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने में मदद करते है वो हर किसी की मदद के लिये हमेशा ततपरता से कार्य मे सहयोग करते है । रायपुर में भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा पर राजेश जी की पहल पर हेलिकॉप्टर से ,शोभायात्रा जिसमे 10 हजार सिन्धी बन्धु शामिल होते है पर फूलों की वर्षा की जाती है जिसमे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भी आयोजन में समिलित हो चुके है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000