र (विनोद मेघवानी ) अफगानिस्तान ( आजतक की एक खबर वारदात वीडियो देखें Taliban cross brutality, kills Afghan
बर्बरता की हदों से आगे निकला तालिबान, पत्थरों से मार कर ली नौजवान की जान
30 जुलाई 2021
अफगानिस्तान से अमेरिकी फ़ौज की वापसी के बाद तालिबान ने फिर से वही हरकतें शुरू कर दी हैं, जिसके लिए वो जाना जाता है. कहीं वो बेगुनाह लोगों को लाइन से खड़ा कर गोली मार रहा है, कहीं किसी निहत्थे को पकड़ कर उसका सिर क़लम कर रहा है, कहीं बस्तियां उजाड़ रहा है, तो कहीं किसी की पत्थरों से मार-मार कर उसकी हत्या कर रहा है. भारतीय पत्र
कार दानिश सिद्दीकी का क़त्ल हो या फिर अफगानिस्तान के कॉमेडियन खाशा ज्वान की हत्या, तालिबान का चेहरा लगातार बेनकाब हो रहा है. इस बार तो तालिबान बर्बरता की हदों से आगे निकल गया है. एक नौजवान की पत्थरों से मार-मार कर जान ले ली है. सोशल मीडिया में ये क़त्ल का वीडियो वायरल हुआ है. देखें वारदात का
कार दानिश सिद्दीकी का क़त्ल हो या फिर अफगानिस्तान के कॉमेडियन खाशा ज्वान की हत्या, तालिबान का चेहरा लगातार बेनकाब हो रहा है. इस बार तो तालिबान बर्बरता की हदों से आगे निकल गया है. एक नौजवान की पत्थरों से मार-मार कर जान ले ली है. सोशल मीडिया में ये क़त्ल का वीडियो वायरल हुआ है. देखें वारदात का