6 अगस्त को छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन सम्माप्त नही होगा तो व्यापारी अपनी दुकानें खोलेंगे --प्रह्ललाद रूँगटा
दुर्ग जिला CAIT व्यापारी संगठन के व्यापारियों से अपील करता है कि 6 तारीख को लॉकडाउन समाप्त नहीं होता है और व्यापार यथावत बंद रहता है तो बाजार के सभी दुकानों को स्वमेव खोला जाए सभी व्यापारी अपने दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । दुकान सुबह 9:00 बजे खुले और 2:00 बजे बंद हो जाए आवश्यक सेवाएं देने वाले व्यापारी अपनी दुकानों को सुबह 6:00 बजे खोलें और 2:00 बजे बंद करें हम सब व्यापारी अपने स्वयं के व्यापार हित , अपने कर्मचारियों के जीवन की रक्षा और शहर के उभोक्ताओं को सही मूल्य पर सही सामग्री प्रदान कर राष्ट्र हित में अपना योगदान दें । शासन के बेतुके निर्णय का खुला विरोध करें ऐसे किसी भी आदेश का पालन न करें कि रात्रि में जारी हो और सुबह पालन करने के निर्देश हो , दुर्ग भिलाई के व्यापारियों से सामूहिक निर्णय लेने में मदद की अपील करता है और किसी एक व्यापारी को शासन और प्रशासन प्रताडि़त करने की कार्रवाई करता है तो पूरा व्यापारी समाज उस व्यापारी के साथ खड़े होने की क्षमता रखें और तानाशाही प्रवृत्ति अपनाकर शासन में बैठे हुए जिम्मेदार लोग यदि शहर के उपभोक्ताओं को तकल...