सोमवार, 3 अगस्त 2020

लोंगो की नोकरियां जायेंगी तो प्रधानमंत्री मोदी से इस्तीफा मांगेंगे--शिव सेना संजय राउत

शिवसेना के सांसद संजय राउत सच कहने से कभी पीछे नही हटते  ,,शिवसेना के मुख्यपत्र ,,,सामना में लिखा है की कोरोना के इस दौर में देश के उद्योगों ओर व्यापारों को करीब 4 करोड़ का नुकसान हुआ है और 10 करोड़ लोंगो की नोकरियां गई है अगर  इस तरह लोंगो की नोकरियों को खतरा राहा ओर जाती रही तो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ,,इस्तीफा,,मांगने लगेंगे । लोंगो के धर्य की एक सीमा होती है वे केवल उम्मीद ओर वादों पर जिंदा नही रह सकते । क्या रफाल विमानों के आने से बेरोजगारी ओर आर्थिक संकट खत्म हो जाएगा । रफाल के आने से पहले ,,,सुखोई ओर MIG विमान आये लेकिन ऐसा जश्न नही मनाया गया । आज सबसे पहली प्राथमिकता कोरोनो से लड़ने की है और लोंगों को रोजगार देने की है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????