शनिवार, 1 अगस्त 2020

पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के नेता की गोली मारकर हत्या

( एक खबरसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार )पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर में अल्पसंख्यक हिन्दू सिन्धी समाज पर जुल्म ओर अत्यचार बहुत बढ़  गये है । कोरोना के कहर में पाकिस्तान में लोंगो की आर्थिक स्थिति ख़स्ता हाल हो गई है  इएलिये पाकिस्तान में आरजकता ओर दहशतगर्दी ,ओर लूटपाट बड़ गई है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोंगो से  राह चलते मोबाइल और पैसे  छीनना आम बात है अब तो अल्पसंख्यक समुदाय पर फायरिंग भी होने लगी । आज की घटना में एक अल्पसंख्यक समुदाय के नेता को गोली मार दी गई उसकी हत्या कर दी गई । इस मामले पर इमरान खान की सरकार भी खामोश है एक खबर

भतीजे ने भेजा चाचा जी को पोस्ट कार्ड ,,छत्तीसगढ़ में हुआ वायरल

भारत मे लोकतंत्र है लोकतंत्र में जीने का सबसे बड़ा मजा है की आप को ,,,अभिव्यक्ति की आजादी है,।,,आप को चीन में ऐसी आजादी नही मिलेगी,,,,क्यो की वांहा तानाशाही ,,,,,जिनपिंग कोरोना की तानाशाही है,,,आप ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई तो तुरन्त ,,,एक्शन लिया ,,जायेगा और आपको सजा मिलेगी,,,, ओर भारत मे लोकतंत्र है,,,,आप को आजादी है आप को केंद्र सरकार से शिकायत है तो आप उस के खिलाफ लिख सकते है । राज्य सरकार से शिकायत है तो उसके खिलाफ लिख सकते है ,,,अभी कुछ दिन पहले राज्यसभा सांसद सरोज पांडे जी ने ,,,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चिठी लिखी जो बहुत चर्चित हुई ,,,अब एक ओर चिठ्ठी ,,वायरल हो रही है,,,,,एक भतीजे की जो अपने चाचा जी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को लिखी है ,,,,ये पोस्ट कार्ड छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पे वायरल हो राहा है
---------------/---------------/-----------------------

बढ़ते कदम



बढ़ते कदम की जनसामान्य से *विनम्र अपील* शोक के कार्यक्रम अंत्येष्ठि,पूजा पाठ इत्यादि केवल परिवार के सदस्यो के बीच ही शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सम्पन्न करे

*भीड़ से बचाव, ही इलाज है*
*घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए*

आदरणीय,

आप सभी के *सपरिवार स्वस्थ और कुशल* होने की ईश्वर से प्रार्थना के साथ आप सभी को संस्था अध्यक्ष सुनील अमरानी, उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी एवम महासचिव राजकुमार मंगतानी ने जानकारी दी है कि *अंत्येष्ठि और शोकसभाओं* के मैसेज मुख्यतः आपकी अपनी संस्था *बढ़ते कदम* द्वारा शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किये जाते है जिससे सामाजिक सोशल गेदरिंग बढ़ जाती है

संस्था ने हमेशा से परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए *मानव सेवा* के कार्यो को किया है और इस हेतु काफी कठिन निर्णय भी संस्था ने लिए है
आप सभी के सहयोग से *भीड़ को कम* करने हेतु संस्था द्वारा *महत्वपूर्ण निर्णय* लिया गया है कि *गमी परिवारों* की सहमति लेकर *अंत्येष्ठि एवम शोक सभा* के संदेश, कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद ....संस्था के वरिष्ठ डॉ गोपाल दास चावला, रवि केसवानी, एवम बंटी जुमनानी ने आगे बताया कि 

*"सिर्फ जानकारी देने हेतु शोक संदेश प्रसारित किया जाएगा"*
संस्था ने इसकी जगह परिवार के मुख्य सदस्यो के मोबाइल नम्बर देने का निश्चय किया है ताकि कार्यक्रम के पश्चात शोक संवेदना फ़ोन या व्हाटसप के माध्यम से दी जा सके इससे कम से कम सामाजिक दुख सुख की सूचना प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँच जावे

*🙏आप सभी का सहयोग अपेक्षित है🙏*

Dr K . J. LAL बने सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

प्रेस नोट 

*रायपुर के डॉ. के॰जे॰लाल बने भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष *

भारतीय सिन्धु सभा की राष्ट्रीय क़ोर कमिटी द्वारा रायपुर के डॉ. के॰जे॰ लाल को भारतीय सिंधु सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया है उल्लेखनीय है कोरे कमेटी ने एक ही उपाध्यक्ष घोषित किया है वो भी छत्तीसगढ़ से पुनः डॉक्टर के॰जे॰ लाल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया है । राष्ट्रीय क़ोर कमिटी ने अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है ।राष्ट्रीय क़ोर कमिटी की विडीओ मीटिंग में घोषणा की गई इस राष्ट्रीय क़ोर कमिटी में मुंबई से श्री लधाराम नागवानी राष्ट्रीय अध्यक्ष कोल्हापुर से श्री भगत राम छाबड़ा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल से श्री भगवान दास सबनानी राष्ट्रीय महासचिव अहमदाबाद से सीए तुलसी टेकवानी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अहमदाबाद से श्री मति माया बेन कोडनानी  राष्ट्रीय महिला विंग अध्यक्ष अजमेर से श्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी राष्ट्रीय मंत्री कानपुर से  श्री वासुदेव वासवानी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शामिल हुए थे ।
रायपुर का  सिंधी समाज बेहद खुश है एवं लगातार बधाइयाँ एवं शुभकामनाए प्रेषित कर रहे है तथा राष्ट्रीय क़ोर कमिटी का भी आभार व्यक्त किए मुख्य रूप से श्कन्हैया लाल छुगानी विकास रूपरेला दिनेश अठवानी डॉ एन॰डी॰ गजवानी दर्शन निहाल मुरलीधर शदिजा राहुल खूबचंदानी मुखी नथुलाल धनवानी लख़्मीचंद गुलवानी पंकज जादवानी मुखी श्यामरूपरेला मुखी रमेशलाल माधवानी इंडर डोडवानी अशोक मलानी रोशन आहूजा मुखी अचुमल गावरी श्यामलाल नारंग बँटी गावड़ा बँटी ज़ूमनानी चापा से होला राम चंदानी दुर्ग से विनोद मेघवानी चकरभाटा से गोविंद लाल तिल्दा से दिनेश पंजवानी इत्यादि अनेक शहरों से बधाइयों का शिलशिला जारी है ।
उलेखनिय है क़ि डॉक्टर के॰जे॰ लाल लाइन्स क्लब बहुत सक्रिय है अनेक पदों को शशोभित किए है उन्हें बेस्ट अध्यक्ष का अवार्ड भी मिल चुका है सिविल लाइन पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके है सिंधु डॉक्टर फ़ोरम के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पद पर भी अपनी सेवाएँ दे चुके है वर्तमान में भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ के प्रभारी भी है

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????