प्रेस नोट
*रायपुर के डॉ. के॰जे॰लाल बने भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष *
भारतीय सिन्धु सभा की राष्ट्रीय क़ोर कमिटी द्वारा रायपुर के डॉ. के॰जे॰ लाल को भारतीय सिंधु सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया है उल्लेखनीय है कोरे कमेटी ने एक ही उपाध्यक्ष घोषित किया है वो भी छत्तीसगढ़ से पुनः डॉक्टर के॰जे॰ लाल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया है । राष्ट्रीय क़ोर कमिटी ने अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है ।राष्ट्रीय क़ोर कमिटी की विडीओ मीटिंग में घोषणा की गई इस राष्ट्रीय क़ोर कमिटी में मुंबई से श्री लधाराम नागवानी राष्ट्रीय अध्यक्ष कोल्हापुर से श्री भगत राम छाबड़ा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल से श्री भगवान दास सबनानी राष्ट्रीय महासचिव अहमदाबाद से सीए तुलसी टेकवानी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अहमदाबाद से श्री मति माया बेन कोडनानी राष्ट्रीय महिला विंग अध्यक्ष अजमेर से श्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी राष्ट्रीय मंत्री कानपुर से श्री वासुदेव वासवानी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शामिल हुए थे ।
रायपुर का सिंधी समाज बेहद खुश है एवं लगातार बधाइयाँ एवं शुभकामनाए प्रेषित कर रहे है तथा राष्ट्रीय क़ोर कमिटी का भी आभार व्यक्त किए मुख्य रूप से श्कन्हैया लाल छुगानी विकास रूपरेला दिनेश अठवानी डॉ एन॰डी॰ गजवानी दर्शन निहाल मुरलीधर शदिजा राहुल खूबचंदानी मुखी नथुलाल धनवानी लख़्मीचंद गुलवानी पंकज जादवानी मुखी श्यामरूपरेला मुखी रमेशलाल माधवानी इंडर डोडवानी अशोक मलानी रोशन आहूजा मुखी अचुमल गावरी श्यामलाल नारंग बँटी गावड़ा बँटी ज़ूमनानी चापा से होला राम चंदानी दुर्ग से विनोद मेघवानी चकरभाटा से गोविंद लाल तिल्दा से दिनेश पंजवानी इत्यादि अनेक शहरों से बधाइयों का शिलशिला जारी है ।
उलेखनिय है क़ि डॉक्टर के॰जे॰ लाल लाइन्स क्लब बहुत सक्रिय है अनेक पदों को शशोभित किए है उन्हें बेस्ट अध्यक्ष का अवार्ड भी मिल चुका है सिविल लाइन पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके है सिंधु डॉक्टर फ़ोरम के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पद पर भी अपनी सेवाएँ दे चुके है वर्तमान में भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ के प्रभारी भी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
4000