सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बढ़ते कदम



बढ़ते कदम की जनसामान्य से *विनम्र अपील* शोक के कार्यक्रम अंत्येष्ठि,पूजा पाठ इत्यादि केवल परिवार के सदस्यो के बीच ही शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सम्पन्न करे

*भीड़ से बचाव, ही इलाज है*
*घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए*

आदरणीय,

आप सभी के *सपरिवार स्वस्थ और कुशल* होने की ईश्वर से प्रार्थना के साथ आप सभी को संस्था अध्यक्ष सुनील अमरानी, उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी एवम महासचिव राजकुमार मंगतानी ने जानकारी दी है कि *अंत्येष्ठि और शोकसभाओं* के मैसेज मुख्यतः आपकी अपनी संस्था *बढ़ते कदम* द्वारा शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किये जाते है जिससे सामाजिक सोशल गेदरिंग बढ़ जाती है

संस्था ने हमेशा से परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए *मानव सेवा* के कार्यो को किया है और इस हेतु काफी कठिन निर्णय भी संस्था ने लिए है
आप सभी के सहयोग से *भीड़ को कम* करने हेतु संस्था द्वारा *महत्वपूर्ण निर्णय* लिया गया है कि *गमी परिवारों* की सहमति लेकर *अंत्येष्ठि एवम शोक सभा* के संदेश, कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद ....संस्था के वरिष्ठ डॉ गोपाल दास चावला, रवि केसवानी, एवम बंटी जुमनानी ने आगे बताया कि 

*"सिर्फ जानकारी देने हेतु शोक संदेश प्रसारित किया जाएगा"*
संस्था ने इसकी जगह परिवार के मुख्य सदस्यो के मोबाइल नम्बर देने का निश्चय किया है ताकि कार्यक्रम के पश्चात शोक संवेदना फ़ोन या व्हाटसप के माध्यम से दी जा सके इससे कम से कम सामाजिक दुख सुख की सूचना प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँच जावे

*🙏आप सभी का सहयोग अपेक्षित है🙏*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

M M I haspitl मे मरीज की जान से खिलवाड़ और 15 से 20 लाख रुपए वसूले

Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज के परिवार के सदस्या की आस्मिक मत्यु हो गई और 15 से बीस लाख रुपए  परिवार से वसूले गए है । इस मामले को स्वास्थ मंत्री की जानकारी में लाया गया और थाने में करवाई के लिए छत्तीसगढ़ सिंधी के पदाधिकारी श्री महेश drayani अमित चिमनानी,राजेश वासवानी और सुभाष बजाज और अन्य समाजसेवक शोककुल परिवार के साथ है 

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????