बढ़ते कदम की जनसामान्य से *विनम्र अपील* शोक के कार्यक्रम अंत्येष्ठि,पूजा पाठ इत्यादि केवल परिवार के सदस्यो के बीच ही शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सम्पन्न करे
*भीड़ से बचाव, ही इलाज है*
*घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए*
आदरणीय,
आप सभी के *सपरिवार स्वस्थ और कुशल* होने की ईश्वर से प्रार्थना के साथ आप सभी को संस्था अध्यक्ष सुनील अमरानी, उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी एवम महासचिव राजकुमार मंगतानी ने जानकारी दी है कि *अंत्येष्ठि और शोकसभाओं* के मैसेज मुख्यतः आपकी अपनी संस्था *बढ़ते कदम* द्वारा शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किये जाते है जिससे सामाजिक सोशल गेदरिंग बढ़ जाती है
संस्था ने हमेशा से परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए *मानव सेवा* के कार्यो को किया है और इस हेतु काफी कठिन निर्णय भी संस्था ने लिए है
आप सभी के सहयोग से *भीड़ को कम* करने हेतु संस्था द्वारा *महत्वपूर्ण निर्णय* लिया गया है कि *गमी परिवारों* की सहमति लेकर *अंत्येष्ठि एवम शोक सभा* के संदेश, कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद ....संस्था के वरिष्ठ डॉ गोपाल दास चावला, रवि केसवानी, एवम बंटी जुमनानी ने आगे बताया कि
*"सिर्फ जानकारी देने हेतु शोक संदेश प्रसारित किया जाएगा"*
संस्था ने इसकी जगह परिवार के मुख्य सदस्यो के मोबाइल नम्बर देने का निश्चय किया है ताकि कार्यक्रम के पश्चात शोक संवेदना फ़ोन या व्हाटसप के माध्यम से दी जा सके इससे कम से कम सामाजिक दुख सुख की सूचना प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँच जावे
*🙏आप सभी का सहयोग अपेक्षित है🙏*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
4000