Vinod meghwani(एक खबर रायपुर )
*कंधकोट ओलंपिक 2022*
पूज्य कंधकोट सिंधी पंचायत रायपुर की युवाविंग की टीम द्वारा पहली बार ओलंपिक 2022 का आयोजन किया गया
ओलंपिक में कैरम, चेस, बैडमिंटन,फुटबॉल ,क्रिकेट बास्केटबाल के गेम्स का आयोजन 5 जून रविवार से शुरू हुआ इस दिन जूनियर क्रिकेट फुटबॉल और कैरम, चैस,के क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल के मैच खेले गए तथा लेडीज गर्ल्स क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसमे दिशा चिमनानी v/s डॉ रश्मि थारानी जी के बीच खेला गया और दिशा जी की टीम से बेस्ट बॉलिंग गीता और बेस्ट बैटिंग कशिश थारानी ने अपनी टीम को जिताया अगले रविवार 12 जून को जूनियर क्रिकेट का फाइनल मैच हरे कृष्ण किंगरानी और जूनियर फुटबॉल फाइनल मैच यश जोधवानी ने जीता, सीनियर चेस फाइनल मैच देव थौरानी,बास्केटबाल फाइनल मैच निशिका थारानी की टीम , बैडमिंटन में दिव्यांश पुत्र विशाल चिमनानी , कैरम में फाइनल दक्ष चिमनानी ने जीता
सीनियर कैरम में फाइनल मैच संदीप हबलानी , सीनियर चेस में महेश चिमनानी ,सीनियर बेडमिंटन शंकर केसवानी ,बास्केटबॉल अतुल किंगरानी टीम, फुटबॉल बहादुर आर्य जी की टीम, क्रिक्रेट फाइनल मैच सुमित मेंघानी ने जीता
जिसका समापन समारोह 12 जून रविवार को द्रोणाचार्य स्कूल में आर्य स्पोर्ट्स विला में आयोजित किया गया इसमें सभी लोगो ने जूनियर,सीनियर ,लेडीज गर्ल्स ने पार्टिसिपेट किया और सभी गेम्स के सेमी फाइनल और फाइनल मैच 12 जून रविवार को सम्पन्न हुए *समापन समारोह में मुख्य अतिथि चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी जी का स्वागत किया गया* तथा विशेष अतिथि श्री बहादुर आर्य जी का भी स्वागत किया गया और उनके द्वारा सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
4000