सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सिन्धुसभा 1 सितम्बर को रायपुर

*एक*  *खबर* *जय झूलेलाल ,,,,,,,हमने कई सज्जनों के मुख से ये सुना है कि फलां फलां समाज मे एकता है  पर हमारे सिंधी समाज मे एकता नही है बात  सत्य तो नही पर सही है की सिंधी समाज संगठित नही है । पर उसको संगठित किया जा सकता है और किया जा राहा है भारतीय सिंधु सभा (युवा विंग) के अध्यक्ष चेतन तारवानी ओर साई उदयलाल शदाणी ने छत्तीसगढ़ सिंधी समाज को एक माला में पिरोने की शुरुवात की है इसी कड़ी में 1 सितम्बर 2019 रविवार को रायपुर में सिन्धुसभा का आयोजन किया जा राहा है । हम छत्तीसगढ़ सिंधी समाज की सभी पंचायतों ओर संस्थाओं ओर सिंधी समाज के उन सज्जनों से निवेदन करते जो किसी पद पर नही है ।पर उनके दिल मे सिंधी समाज के लिए कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश है वो जरूर आये । आप से ही समाज संगठित होगा आप अपने सब कार्य एक दिन के लिए भूल जाये और समाज को संगठित करने में सहयोग करे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,धन्यवाद 🙏🏻,,,,,,,,,,,,,विनोद मेघवानी पंजीयन प्रभारी ,,,,,भारतीय सिंधु सभा (युवा विंग ) -*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, *सिंधु सभा को सफल बनाने के लिए शेयर करे 🙏🏻*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

M M I haspitl मे मरीज की जान से खिलवाड़ और 15 से 20 लाख रुपए वसूले

Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज के परिवार के सदस्या की आस्मिक मत्यु हो गई और 15 से बीस लाख रुपए  परिवार से वसूले गए है । इस मामले को स्वास्थ मंत्री की जानकारी में लाया गया और थाने में करवाई के लिए छत्तीसगढ़ सिंधी के पदाधिकारी श्री महेश drayani अमित चिमनानी,राजेश वासवानी और सुभाष बजाज और अन्य समाजसेवक शोककुल परिवार के साथ है 

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????