सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सराफा व्यापारियों ने रायपुर में जश्न मनाया___एक खबर


Vinod meghwani,,,एक खबर (विनोद meghwani )आभार रैली निकली, सराफा में जीत का जश्न

25 जुलाई को रायपुर सराफा एसोसिएशन के चुनाव में विजयी प्रत्याशियों की आभार रैली दोपहर 3:00 बजे बाजे गाजे के साथ सिटी कोतवाली स्थित ज्वेलर्स अनौपचंद भंसाली से निकली ।
महावीर स्तूप होते हुए रैली सर्राफा बाजार के प्रत्येक दुकान में विजयी प्रत्याशियों ने जाकर मतदान के लिए धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया ।

आभार रैली  में जगह जगह विजयी प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया ,मिठाइयों के द्वारा मुंह मीठा कराया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश भंसाली, उपाध्यक्ष सुनील सोनी , हरीश डागा, सचिव दीपचंद कोटडिया ,कोषा ध्यक्ष जितेंद्र गोलछा ,सहसचिव प्रवीण मालू , दिलीप टाटिया के साथ सैकड़ों समर्थक और सराफा सदस्य नाचते गाते चल रहे थे। जगह जगह पर स्वागत हो रहा था, सदर में दिवाली का माहौल बन गया था ।फटाकों की गूंज से सदर गूंजायमान हो रहा था ।

वरिष्ठ सदस्यों से भरपूर आशीर्वाद मिल रहा था ,खूब काम करने की प्रेरणा मिल रही थी ।रैली सदर बाजार होते हुए हलवाई लाइन, आर एस शुक्ला रोड ,एडवर्ड रोड होते हुए पुनः सदर बाजार से सती बाजा पहुंची ।

पूरे एकता एकता पेनल की जीत पर सभी प्रसन्नता व्यक्त कर रहे थे रैली में विशेष रुप से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कैलाश खेमानी, अमर गिदवानी ,राकेश गुप्ता, कन्हैया अग्रवाल वासु मखीजा, टी श्रीनिवास रेड्डी ,शंकर बजाज, पृथ्वी छाबड़ा ,जयराम भाई सर्राफा से सुशील टाटिया प्रकाश झाबक नरेंद्र दुग्गड़,नवरत्न गोलछा,  ज्ञान चंद मालू ,दिनेश तातेड़, महावीर मालू अभय भंसाली ,नीलेश सेठ ,चंद्र प्रकाश गोलछा, कमल भंसाली, अशोक सोनी ,ओम प्रकाश सोनी ,श्रेणिक भंसाली राजेश कानूगा, संजय कानूगा ,अमर बरलोटा ,अनिल दुग्गड़, कालू गोलछा,शिवराज बैद , तरुण कोचर ,भरत जैन ,रवि वासवानी आदि अनेक लोग शामिल हुए ।
कल रात्रि विजयश्री प्राप्त करने के बाद आज सर्वप्रथम नई टीम ने दोपहर 1:30 बजे चेंबर कार्यालय जाकर छत्तीसगढ़ चेंबर के अध्यक्ष श्री अमर पारवानी , चेयरमैंन मनमोहन अग्रवाल ,विक्रम सिंह देव , कैलाश खेमानी, देवेंदर सिंह एवं युवा चेंबर के निलेश मूंदड़ा , अध्यक्ष मनोज भाई एवं पूरी टीम से  मुलाकात की, आशीर्वाद मांगा।
 चेंबर ने विजई प्रत्याशियों का खूब उत्साह के साथ स्वागत किया ,शाल ओढाकर अभिनंदन किया  । मुंह मीठा कराया गया, शुभकामनाएं दी।
 वहां से सभी प्रत्याशी पूर्व अध्यक्ष रायपुर सराफा हरक मालू जी के दुकान जाकर उनसे मुलाकात की और सहयोग मांगा ।

सदर का माहौल महोत्सव जैसा हो गया था। कल से नई टीम अपना कार्यभार संभाल लेगी। उपरोक्त सूचना नरेंद्र दुग्गड़ एवं लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

नरेंद्र दुग्गड़ 89599-06595

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...