गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022

चंद्रा स्वामी ने मुझे,,चुनाव जीतने की ,विद्या,,दान दी थी ___विनोद मेघवानी

Vinod meghwaniएक खबर vinod meghewani,,,,, राजनीति और ज्योतिष का चोली दामन का साथ हे,,,नेता ही ज्योतिष पे सब ज्यादा विश्वास करते हे। चुनाव जीतने के लिए अनुष्ठान और मंत्री पद के लिए पूजा कराने मेरे स्व: वरिष्ट मित्र ,,तंत्रिक चंद्रा स्वामी को आज पूरी दुनिया जानती है। पर हम ,,, चंद्रा स्वामी ऊर्फ नेमी चंद जैन जी को तब से जानते हैं।जब उन्हें कोई नही जानता था । वो दुनिया के लिए अनजान थे वो चर्चित नही थे इतने। वो मेरे पिताजी के गुरु थे वो अक्सर मेरे पिताजी के साथ आते थे। मेरे पिताजी से स्नेह था उन्हें उनसे कुछ भी नही लेते थे । तब में किशोरावस्था में था। वो मुझे पसंद करते थे मुझे वीनू, कह के बुलाते थे मुझे मेरे पिताश्री भी वीनू कहते थे।,,गुरुजी चंद्रास्वामी की आंखों में ,,गजब की सम्मोहन शक्ति थी। वो अक्सर मुझे भी ज्योतिष विद्या का ज्ञान दिया करते थे । बहुत कुछ मेने उनसे सीखा,,जो आज भी याद है। मुझे आज भी याद है उनसे,,,अर्जुन सिंह, विद्याचरण , दिग्विजय ,और बाबूलाल गौर , जैसे नेताओं उनसे मिलने आते मेने देखा था मेने उनसे प्रश्न किया था की इतने बड़े नेता जी आपके पास क्यों आते है तो पहले उन्होंने टाल मटोल किया और मुझे,,फुसला दिया था ।जब मेने ज़िद की तब गुरुजी ने बताया कि ये नेता लोग मेरे पास ,,,चुनाव जीतने,,का आशीर्वाद लेने आते है। मेने पूछा कैसे,, तब उन्होंने मुझे वो ,,विद्या दान दी की कैसे कोई व्यक्ति तंत्र साधना से चुनाव जीत सकता हे । मेने ,,,इस विद्या का उपयोग किया,,,जिससे कई नेता जी चुनाव जीत चुके है,,, हम उन नेताओं का नाम नही लिख सकते।जैसे जैसे,,,, गुरुजी चंद्रा स्वामी,,,चर्चित होते गए वो,,मेरे पिता जी से अजनबी बनते गए,,,,फिर सालों तक गुरुजी,,,चंद्रा स्वामी और,,,पिताजी नहीं,,मिले,बाकी की यादें,,,,फिर कभी,,,,,ओशो ,,विनोद,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????