सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

*सिंधी पंचायतों का भौगोलिक आधार पर पुनर्गठन पर सम्मेलन में पारित हुआ प्रस्ताव*

Vinod meghwani-----------------
*सिंधी पंचायतों का भौगोलिक आधार पर पुनर्गठन पर सम्मेलन में पारित हुआ प्रस्ताव*


*छ ग सिंधी पंचायत का 22वां वार्षिक सम्मेलन में प्रदेश के हर शहर से प्रतिनिधि शामिल 700 से ज़्यादा लोगों ने दर्ज कराई सहभागिता  *

निरंजन धर्मशाला में छः ग सिंधी पंचायत का वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अथिति शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर सन्त डॉ युधिष्ठिर लाल जी एवं चकरभाठा के सतगुरु साईं लालदास जी के सानिध्य में संम्पन हुआ 
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ  डॉ. भीमन दास बजाज एवं लालचंद गुलवानी ने पंजडा एवं आरती गीत गाये 
छ ग  सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी ने स्वागत एवं अध्यक्षीय उद्धबोधन दिया 
 इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से पंचायतों के प्रमुख, बुद्धजीवी,एवं बड़ी संख्या में समाजसेवी शामिल हुए समाज के 700 से ज़्यादा लोगों ने दर्ज करवायी सहभागिता ।
सम्मेलन में पूज्य पंचायतों के सशक्तिकरण के लिये सम्मेलन के संयोजक चेतन तारवानी ने सदन में पांच प्रस्ताव रखे जिस पर विचार विमर्श हुए अंत में सर्वसम्मति से पारित किये गए जिसमें प्रमुख थे पंचायतों का भौगोलिक आधार पर पुनर्गठन पर पारित हुआ प्रस्ताव दूसरा हर सिंधी को अपने मुहल्ले की पंचायत में सदस्य बनना अनिवार्य होगा तीसरा हर तीन वर्ष में पंचायत में कराना होगा चुनाव जिसके लिए पंचायत के निवेदन पर छतीसगढ़ सिंधी पंचायत से पर्वेक्षक भेजा जाएगा चौथ हर तीन महा में मुखी सम्मेलन करवाया जाएगा जिसमें प्रशिक्षण सत्र भी होंगे और पाँचवा हर वर्ष आम सभा में पंचायतों के कार्यों की रिपोर्ट पढ़ी जाएगी एवं श्रेस्ठ मुखियों का होगा सम्मान 

समाज मे एकता को बरकरार रखने एवं संगठन को मजबूत करने के लिये 
खुला मंच रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में मुखीगण एव समाज सेवियों ने अपने विचार दिए
सम्मेलन में आगामी त्रिवार्षिक चुनाव पर चर्चा हुई जिस पर जल्दी ही आम सभा बुलाने पर सहमति हुई
इस सफल कार्यक्रम के अंत मे सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें उल्लासनगर की प्रसिद्ध गायिका लता भगतानी जी ने सबको आनंदित किया 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आमंत्रण समिति के प्रमुख  महासचिव इंदर डोडवानी, चैयरमेन रमेश मिरघानी,समिति के खाद्य विभाग संचालक मोहनलाल तेजवानी, डॉ गोपाल चावला,राजू तारवानी, प्रिंटिंग प्रभारी सुदेश मन्धान,अमर परचानी,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख जितेंद्र बड़वानी, भवन सजावट विनोद धमेचा,रहवास कमेटी हरीराम तलरेजा, ट्रांसपोर्ट कमेटी मूलचंद खत्री, स्वागत एवं पंजीयन कमेटी श्रीमती भावना कुकरेजा एवं सम्पूर्ण महिला विंग युवा विंग अध्यक्ष अमित चिमनानी एवं टीम कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, सहसंयोजक प्रहलाद शादीजा ,  झामन दास बजाज,चंदर विधानी , किशोर आहूजा, अमरदास खट्टर, वासु जोतवानी , अशोक छेतीजा, भगवाना रेलवानी , सहित पूरी समितियों  ने अपनी सहभागिता दी. इस सम्मेलन में मुख्य रूप से पंचायत के संरक्षक सर्वश्री लीलाराम भोजवानी जी, डी. डी. आहुजा, लख्मीचंद गुलवानी, हरगुन मेघवानी, किशोर आहुजा, पवन वाधवा, शमनदास खुबचन्दानी, उपाध्यक्ष सर्वश्री राम गिडलानी, महेश रोहरा, राजेश गुरनानी,  दौलत परयानी, चंदर विधानी, जयचंद नावानी, प्रकाश कुकरेजा शामिल थे.

बैठक के समापन संबोधन मे महासचिव इंदर डोडवानी ने  आगंतुकों  को इस सम्मेलन के सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया


विनोद
 मेघ वानी,,,एक खबर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...