सोमवार, 26 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़ चेम्बर कामर्स अध्यक्ष अमर पारवानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वीडियो क्रांफ़सिंग बात की

 एक खबर रायपुर ( vinod meghwani )*चैम्बर की मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग*


आज छग चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष  श्री अमर पारवानी, श्रीभविक्रम सिंहदेव(कार्यकारी अध्यक्ष,कैट) की रायपुर जिला कलेक्टर श्री भारतीदासन, श्री अजय यादव(SP रायपुर) के संग मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। जिसमे

 ◆चैम्बर ने लॉकडाउन 3 के दौरान छग का व्यापार बंद के बाद फ्लिपकार्ड और अमेज़न को ऑनलाइन कंपनी पर रोक लगाने का आग्रह किया, जिसपर मुख्यमंत्री ने त्वरित लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कंपनी पर रोक लगाई

◆लॉकडाउन के दौरान gst और tds  के return पर अतिरिक्त समय की मांग की जिसपर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को राज्य शासन की तरफ से केंद्र के विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया

◆लॉकडाउन के दौरान बैंक क़िस्त व ब्याज (monitorium) पर चैम्बर द्वारा रिज़र्व बैंक को लिखे पत्र पर मुख्यमंत्री ने भी राज्य शासन की तरफ से RBI को पत्र भेजने का पहल किया

◆लॉकडाउन 3 में अति आवश्यक सामग्री की दुकान के टाइमिंग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी स्वस्थ के दृष्टिगत यह समय निर्धारित किया गया है, आगे कोरोना आंकड़ो के आधार पर इसमें शीघ्र विचार किया जाएगा।


 कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान श्री अमर पारवानी,विक्रम सिंह देव, राम मंधान(रायपुर से) अजय भसीन, प्रकाश सांखला, (दुर्ग से) नवदीप अरोरा, अनिल वाधवानी(बिलासपुर से) मौजूद थे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????