सोमवार, 26 अप्रैल 2021

रायपुर में पूरे शहर की मदद कर रही है । छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग

 एक खबर रायपुर ( vinod meghwani ) 

*जहाँ कोई नही पहुँचता वहाँ मदद को पहुँचती  छतीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग*


*जिनका कोई नही उसके मददगार बन रहे युवा विंग टीम के सदस्य*



कोरोना ने कई परिवारों को बर्बाद किया तो कई  जीवन के लिए संघर्ष कर रहे है ऐसे में जिनके अपनो में ने मुंह मोड़ लिया उन्हें मदद देने सीए अमित चिमनानी व उनकी टीम पहुँच रही है छतीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग  के प्रदेश अध्य्क्ष अमित बताते है कि पूरे प्रदेश में उनकी संस्था के सदस्य हॉस्पिटल एडमिशन,प्लाज़्मा, आक्सीजन मशीनों की मदद,राशन, दवाईयां,और हर संभव मदद पहुचा रहे है।


अमित बताते है कि उन्हें कुछ घंटे ही सोने को मिलते है व दिन में वो और उनकी टीम 1000 से ज्यादा कॉल रिसीव कर उनकी मदद करती है।

अमित ने बताया कि संस्था 13 आक्सीजन की मशीनें चला रही है जिसमे पूज्य बाबा गरीबदास सेवा मंडल,सुन्दरानी परिवार ,मिर्घानी परिवार चावला परिवार,सचदेव परिवार व चिमनानी परिवार ने डोनेशन दिया है।देर रात तक मशीनों की सेवा चालू रहती है। गौरतलब है कि संस्था की सेवाएं पूरे प्रदेश में चल रही है तिल्दा इकाई के अध्य्क्ष राहुल तेजवानी,राजनांदगांव अध्य्क्ष कौशल शर्मा,दुर्ग अध्य्क्ष कुलदीप लालवानी व भाटापारा अध्य्क्ष अविनाश थौरानी अपने अपने शहरो में सारी सेवाएं दे है   संस्था में आक्सीजन की सेवा शुरु करने सबसे पहले श्रीचंद सुन्दरानी जी ने 2 मशीन डोनेट की जिसके बाद अब 13 मशीनें हो चुकी है संस्था के प्रभारी जितेंद्र बड़वानी सहित  अमित के साथ , राजेश गुरनानी ,महेश आहूजा,प्रेम प्रकाश मध्यानी, रोशन आहूजा,समीर वेंशयानी सनी मालानी, राहुल 

खूबचंदानी राहुल तेजवानी,बंटी जुमनानी, राहुल गंगवानी, अविनाश माखीजा,जित्तू शादीजा,विवेक तनवानी,अमित चावला,सहित कई सदस्य दिन रात सेवा कर रहे है।

 सेवा के दौरान हुए कुछ दिलचस्प अनुभव अमित ने हमारे साथ साझा किए।



*75 वर्षीय बुजुर्ग दम्पति को रेस्क्यू किया*


कोरोना से पीड़ित बुजुर्ग दम्पति के घर मे अकेले होने की सूचना मिली उनकी मदद को कई दिन से कोई नही पहुचा था अमित ने तुरंत विशाल शर्मा जी गाड़ी की मदद ली और उन्हें कोविड सेंटर बुलाया जहाँ वो खुद पहले ही पहुँच चुके थे महिला इतनी कमजोर हो चुकी थी कि वो उठ नही पा रही थी तीरथ कुमार साहू में उन्हें अपनी गोद मे उठाकर गाड़ी में बिठाया एक सेन्टर में मना होने के बाद फिर उन्हें दूसरे सेन्टर में 6 घंटे की मशक्कत के बाद भर्ती करवाया गया।


*तेलीबांधा इलाके में  बुजुर्ग महिला व 40 वर्षीय पुत्र को रेस्क्यू किया*


इस परिवार की मदद को भी एक हफ्ते से कोई नही गया था अमित की टीम से जय बंछोर वहाँ पहुँचे और पाया कि युवा इतना कमजोर हो चुका है कि वह 5 दिन से अपनी जगह से हिला तक नही।वह मल मूत्र भी वही कर रहा था जिसे 75 वर्षीय मां साफ कर रही थी।

मरीज़ अस्पताल में भर्ती करने लायक भी नही था क्योंकि वह बिस्तर से उठ नही पा रहा था अमित ने कहा ऐसे में चुनौती बहुत बड़ी थी लेकिन हमने हार नही मानी ,उनके घर को ही हॉस्पिटल बना दिया गया,कोरोना जांच,शुगर, बीपी,ओक्सिमिटर से जांच वही करने के बाद मेडिकल टीम में डॉक्टरों की निगरानी में  इंजेक्टिव इलाज शुरू किया जिससे मरीज अब पहले से बेहतर है। समीर वेंशयानी ने दवाईयां उपलब्ध करवाई।



*पति को 9 साल से लकवा व कोरोना बहु बेटा भी कोरोना से भर्ती*


रायपुर के ही एक परिवार की बुजुर्ग महिला ने रोते हुए फोन किया बताया कि उनके पति को 9 साल से लकवा है वह बिस्तर पर है साथ ही कोरोना भी हो गया है साथ ही बहु बेटा भी कोरोना की वजह से अस्पताल में है घर मे न पैसे है न राशन न इलाज करवा पाने की हालत।


अमित ने तुरन्त राशन की व्यवस्था कर डॉक्टरो से इलाज के लिए बात कर इलाज को आगे बढ़ाया।परिवार को राशन सनी मालानी और दवाईयां बंटी जुमनानी ने पहुचाई।

अमित ने बताया कि युवा विंग के साथी सभी परिवारों की पूरी मदद कर रहे है उन्होंने हर प्रकार के कार्य को छोड़ कर अब ऐसे लोगो तक मदद पहुचाने का मिशन बनाया है जहाँ कोई नही पहुँचता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

संत अमर शहीद कंवर राम साहिब जी का 85 वां शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

Vinod raja meghwani (sampadak )  *अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी का (85वां) शहादत दिवस*  *1 नवम्बर को 85 दीप प्रज्वलित कर महाआरती एवं पुष्पां...