सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रायपुर वेक्सिनेशन सेंटर टॉप ,, फाइव ,, में बढ़ते कदम ,,,

Vinod meghwani,,,*एक खबर /बढ़ते कदम संस्था ने बहुत ही कम समय में ही*
 *रायपुर वैक्सिनेशन सेंटर के टाॅप 5 में* 

निःशूल्क वैक्सिनेशन सेंटर में 4442 लोगों ने वैक्सिन शिविर का लाभ प्राप्त किया


एक खबर रायपुर. )*संस्था बढ़ते कदम के अध्यक्ष धनेश मटलानी, मीडिया प्रभारी राजू झामनानी एवं उपाध्यक्ष प्रेेमप्रकाश मध्यानी ने बताया कि बड़े गर्व की बात है कि जो भी वैक्सिनेशन सेंटर रायपुर में (मेकाहारा, शहीद स्मारक कैटेगरी के सर्वसुविधा युक्त वाले) लगातार चल रहे है। उनमें बहुत ही कम समय में ही बढ़ते कदम का सेंटर पाॅचवें स्थान पर आ गया है। संस्था ने विषेष सहयोगी छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ काॅमर्स एंड इण्डस्ट्रीज एवं काॅन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सहयोग से इस सेवा का प्रारंभ 24 जून 2021 दिन गुरूवार से शुरूआत की। संस्था की इस सेवा के पहले ही दिन 110 लोगों से लेकर अभी तक निःशूल्क वैक्सिनेशन सेंटर में 4442 लोगों ने वैक्सिन शिविर का लाभ ले चुका है। 
संस्था के पूर्व अध्यक्ष सुनील नारवानी, नंदलाल मूलवानी एवं राजू भाई तारवानी ने बताया कि  बढ़ते कदम संस्था की निःशूल्क वैक्सिनेशन सेंटर में लगातार सेवा दे रही गीतिका अवस्थी, उमा बारले, नंदनी साहू और काजल वर्मा का संस्था की ओर से सम्मान किया गया। इस सम्माान में उपस्थित सदस्य गण पूर्व अध्यक्ष सुनील नारवानी, अध्यक्ष धनेश मटलानी, मनोज लछवानी एवं हमारे बढ़ते कदम के संस्थापक स्व. अनिल भईया के सुपुत्र श्री यथार्थ गुरूबक्षाणी जी थे।
उल्लेखनीय है कि ‘‘दुआ करने से बेहतर है, किसी की मदद करना’’ के उद्देश्य के साथ संस्था ‘‘बढ़ते कदम’’ की नीव रखी गई। संस्था ने सीमित समय में समाज सेवा के कई उल्लेखनीय सेवाकार्य किए है, जिनमें प्रमुख रूप से प्रतिदिन रक्तदान, 688 नेत्रदान, 155 शरीरदान, रोटी, कपड़ा और दवादान, 5 एम्बुलेंस, 14 काॅफिन फ्रिजर, 5 स्वर्ग-रथ, निर्धन छात्रों को छात्रवृत्ति, लघु व्यवसाय के लिए ब्याजमुक्त ऋण के साथ ही संस्था कोटा रोड, गुढ़ियारी में संजीवनी वृद्धाश्रम, निःशूल्क मैरिज ब्यूरो, निःशूल्क कोचिंग एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण, बीमार एवं घायल गायों की सेवा के लिए गौशाला, विक्षिप्तों (दरवेशों) के लिए ‘‘मुझे भी जीने दो’’ सेवाकार्य, देवेन्द्र नगर, मुक्तिधाम के अंदर मरचुरी, फिजियोथैरेपी सेन्टर का संचालन सफलतापूर्वक कर रही है।


गौरव नागदेव, 9827984594
प्रवक्ता, बढ़ते कदम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...