सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि ? क्या कर रहे है

नमस्कार माननीय 

अध्यक्ष महोदय जी 

चेम्बर ऑफ कॉमर्स छत्तीसगढ़ ,,,

हम आपके संज्ञान में कुछ महत्वपूर्ण विषय लाना चाहते है । आशा है आप इन विषय पर केंद्र और  छत्तीसगढ़ सरकार से चर्चा करेंगे । हम भी एक रिटेलर व्यापारी है
*""महोदय जी,आज पूरा,देश कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ाई लड़ राहा है आज हर वर्ग को कोरोना से आर्थिक रूप से प्रभावित होने वालों को सरकार ने 1लाख 70 करोड़ पैकेज दिया पर सरकार ने व्यापारियों को कुछ भी नही दिया 21 दिन के लॉक डाउन के बीत जाने के बाद। सबसे आश्चर्य जनक बात हमे ये लगी।आजादी के बाद से व्यापारियों ने 70 साल तक देश के खजाने को भरा है ।मित्रो लॉक डाउन का दूसरा दौर 3 मई तक रहेगा उसके बाद क्या होगा कोई गारंटी नही है ।हाँ आगे व्यापारियों के क्या हालत होंगे इसकी कल्पना की जा सकती है ।पर उससे पहले हम देश के व्यापारिक संगठनों से कुछ सवाल करेंगे।*
➡️ आज लॉक डाउन को लगभग 23 दिन हो रहे है । चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने व्यापारियों के हित मे कोई आवाज क्यो नही उठाई। क्या चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि केंद्र सरकार या राज्य सरकार के दबाव में है । अगर नही है तो तत्काल केंद्र सरकार और राज्य सरकार से व्यापारियों के लिये नीतिगत राहत पैकेज की मांग करे ध्यान रहे इसमें हर उद्योगों छोटे व्यापारी बड़े व्यापारी  हर प्रकार के व्यापार ओर हर परिवार  की न्यायउचित मदद स्वरूप राहत पैकेज मिले ।

*" अब हम आपको बताते है की लॉक डाउन खत्म होने के बाद व्यापारियों के लिये कैसे दिन आने की संभावना है । मित्रो लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी संभावना ये है कि सुरक्षा की दृष्टि से धारा 144 लगी रह सकती है शहरों राज्यो की सीमाएं सील रह सकती है अर्थ शास्त्री तो ये संभावना जता रहे की इस साल अर्थव्यवस्था बहुत ही नाजुक रहेगी ।देश के सभी व्यापारियों से अनुरोध की सरकार के आदेशों का पूरी तरह से पालन करे पर व्यापारियों के अधिकारों को नजरअंदाज न करे ऐसा न हो कि व्यापारी टूट जाये और अपना व्यापार बन्द कर दे ।अगर ऐसा हुआ तो ये देशहित में नही होगा । एक खबर ,,,विनोद मेघवानी "*

➡️

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

M M I haspitl मे मरीज की जान से खिलवाड़ और 15 से 20 लाख रुपए वसूले

Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज के परिवार के सदस्या की आस्मिक मत्यु हो गई और 15 से बीस लाख रुपए  परिवार से वसूले गए है । इस मामले को स्वास्थ मंत्री की जानकारी में लाया गया और थाने में करवाई के लिए छत्तीसगढ़ सिंधी के पदाधिकारी श्री महेश drayani अमित चिमनानी,राजेश वासवानी और सुभाष बजाज और अन्य समाजसेवक शोककुल परिवार के साथ है 

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????