मंगलवार, 23 नवंबर 2021

सन्त बाबा नामदेव साहिब जी का वर्सी महोत्सव

Vinod meghwani,,,,,,एक खबर

*संत बाबा नामदेव साहिब जी का त्रिदिवसीय 52 वां वर्सी महोत्सव का भोग साहिब,पल्लव के साथ हुआ समापन*

रायपुर ! श्री संत शिरोमणि बाबा नामदेव साहिब उदासी जी का 52 वां वार्षिक वर्सी महोत्सव दिनांक 20 से 22 नवंबर तक बड़ी धूमधाम से संत बाबा नामदेव भवन तेलीबांधा में महंत स्वामी मनोहर लाल उदासी एवं स्वामी मुरलीधर उदासी जी के पावन सानिध्य में मनाया गया।

जानकारी साझा करते हुए  पूज्य सिंधी पंचायत रविग्राम के महासचिव अमर परचानी वह सेवादारी प्रेमप्रकाश मध्यानी ने बताया कि शनिवार 20 नवंबर 2021 को प्रातः 11 बजे श्री गुरु श्रीचंद सिध्दांत सागर के सहज अखंड पाठ साहिब का आरंभ हुआ । तत्पश्चात शाम को 7 से 9 बजे तक भजन कीर्तन हुआ ।

रविवार 21 नवंबर को सुबह 7 से 8.30 बजे तक भजन कीर्तन व आरती तथा सांय 7 से 9 बजे तक सत्संग कीर्तन आरती अरदास हुआ ।

सोमवार 22 नवंबर को सुबह 7 से 8.30 बजे तक सत्संग अरदास एवं सुबह 11 बजे से श्री गुरु श्रीचंद सिध्दांत सागर सहज अखंड पाठ साहेब के भोग के पश्चात आम भंडारा का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मे भोपाल से आए संत ठकुर द्वारकादास जी ने सत्संग प्रवाह मे संगत का मन मुग्ध कर दिया .महंत स्वामी मनोहरलाल उदासी जी एवं भाई मुरलीधर उदासी ने संगीतमय पल्लव के द्वारा विश्व कल्याण की कामना की रायपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक धीरज कटारिया ने भजनो की शृंखला मे भक्तो को झूमने पर विवश कर दिया । सत्संग कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जनरल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष आनंद कुकरेजा , पूज्य सिंधी पंचायत के बसंत कुकरेजा,मोहनलाल तेजवानी,मंघाराम कुकरेजा,अमर परचानी,परमानंद कलवानी,अमर परचानी,आदि

बहुत बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओ ने प्रवचनमृत का रसपान किया >

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????